How to Get Rid of Ants

(How to Get Rid of Ants) गर्मी में यह प्रॉब्लम ज्यादा ही परेशान करती है चीटियाँ दिखती तो छोटी सी है लेकिन यदि यह काट ले तो भी काफ़ी तकलीफ दे जाती है साथ ही खाने की चीजों का नुकसान करती है वो अलग…


गर्मियों के मौसम में वैसे ही इन्सान भयंकर गर्मी से परेशान रहता है वहीँ दूसरी समस्या रहती है चीटियों का झुडं। जो की गार्डन, घर में दीवारों पर अपना घर बनाये बैठी रहती है। गर्मी में यह प्रॉब्लम ज्यादा ही परेशान करती है। चीटियाँ दिखती तो छोटी सी है लेकिन यदि यह काट ले तो भी काफ़ी तकलीफ दे जाती है साथ ही खाने की चीजों का नुकसान करती है वो अलग…

कभी-कभी तो यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की इसके लिए कोई उपाय करना जरुरी हो जाती है। कुछ लोग जब सारे उपाय अजमाकर हार जाते है तो आखरी में उनके पास केवल एक ही उपाय बचता है की वो चीटियों को मारने लग जाते है। वैसे किसी भी जीव को मारना ठीक नहीं उसकी जगह अच्छा होगा की आप उन्हें भागने के सही तरीके जाने…

हैलों लेडिज, आज हम आपके लिए बहुत जरुरी आर्टिकल लेकर आये है। हम जानते है आप भी अपने घर में लाल चीटियों से काफ़ी परेशान होंगे और इनकों भगाने की कई कोशिश करके हार भी चुकी होंगी तो आज नारीछबी में आपको कुछ ऐसी असरदार तरकीब (How to Get Rid of Ants) बताने वाले है जिससे की आपको घर और किचन में होने वाली इस समस्या से निजात जरुर मिल जाएगा

चलिए नीचे जानते है चीटियों को दूर करने के असरदार, आसान तरीके –

How to Get Rid of Ants –

लाल चीटियों को ख़त्म करने के वैसे तो कई तरीके है कुछ जरुरी परिस्तिथियों में तों किसी प्रोफेशनल पेस्ट कण्ट्रोल सर्विस का उपयोग किया जाना ठीक रहता है परन्तु यदि चीटियाँ ज्यादा मात्रा में न हो तो कुछ नेचुरल तरीकों का उपयोग किया जाना ठीक है क्योकि पेस्ट कण्ट्रोल केमिकल के द्वारा किया जाता है जो की आपके लिए भी हानिकारक है

तो कोशिश करे की निचे दिए गए उपाय को अजमाया जायें। (How to Get Rid of Ants)

काली मिर्च / लाल मिर्च

यह नेचुरल रूप से चीटियों को भगाने का एक सही तरीका है क्योकि इसके गंध को चीटियाँ सहन नहीं कर पाती और परेशान होकर उस जगह से चली जाती है।

  • इसके लिए जहाँ चीटियाँ आती है वंहा लाल या काली मिर्च के पाउडर का छिडकाव करे।
  • इसकी जलन से चीटियाँ उस जगह पर ज्यादा देर तक रह नहीं पाएगी।

पुदीना

सभी के घर में पुदीना जरुर होता है यह प्राकृतिक कीट निवारक भी है। इससे बड़े प्रभावी ढंग से कीड़ो पर रोक लगाईं जा सकती है। आप हरे पुदीने के जगह पुदीना ऑइल (peppermint essential oil) का इस्तेमाल भी कर सकती है।

  • इसके लिए एक स्प्रे बोतल में 2 कप पानी में 20 बूंद पेपर मिंट ऑइल डालकर मिला लीजिये।
  • अब इसका छिडकाव वहां करे जहाँ चीटियों का आतंक मचा हुआ है।
  • अगर जरुरी लगे तो आवश्यकतानुसार फिर से छिडकाव करे।

महत्वपूर्ण – इसके छिडकाव के समय पालतू पशुओं को दूर रखे इससे वे बीमार पड़ सकते है।

Also Read – Useful Kitchen Tips | रसोई के यह किचन टिप्स है बहुत उपयोगी

विनेगर

विनेगर आपको किसी भी किराने की दूकान में मिल जाएगा यह भी एक बहतु सस्ता उपाय है चीटियों को दूर करने का।

इसमें कई ऐसे नेचुरल तत्व होते है जो सफाई के काम को आसान बना देते है।

  • इसके लिए बराबर मात्रा में विनेगर और पानी को मिला ले।
  • जहाँ भी आपको चीटियाँ दिखाई दे वंहा छिडकाव करे।
  • सिरके की तेज महक सूखने के बाद भी बनी रहती है
  • इस कारण से चीटियाँ उस जगह पर काफ़ी दिन तक नहीं आएगी।
  • यह सेहत के लिए भी किसी तरह से नुकसान देह नहीं है।

गरम पानी

आप चीटियों को भगाने के लिए गरम पानी का भी इस्तेमाल कर सकती है।

  • इसके लिए जहाँ भी आपको चीटियों के छेद दिखे वंहा गरम पानी डाले।
  • आपको ध्यान रखना है की सिर्फ एक दो छेदों में पानी डालने से फायदा नहीं होगा।
  • आपको घर के हर कोने को चेक करके वंहा गरम पानी डालना होगा
  • छोटे दिखने वाले इन छेदों में कई बड़ी मात्रा में चीटियाँ अपना घर बनाये रहती है।

कॉर्नस्टार्च

यह भी काफ़ी आसान तरीका है चीटियों को भगाने का। आपको कॉर्नस्टार्च किसी भी किराने की दुकान से आसानी से मिल जाएगा। इस उपाय को आप दो तरीके से कर सकती है।

  • पहले आप कॉर्न स्टार्च को अच्छी तरीके से चीटियों की जगह पर छिडके।
  • फिर थोड़े से पानी का छिडकाव करे।
  • इसका परिणाम यह होगा की चीटियाँ कॉर्न स्टार्च में लिपट जाएगी।
  • अब आप इन्हें साफ करके बाहर फेक सकती है।
  • दुसरे तरीके में आप चीटियों के ऊपर कॉर्न स्टार्च छिड़क कर उन्हें वैक्यूम कर दे।
  • इसके बाद ध्यान रखे की सील करे हुए इस वैक्यूम बैग को उसी समय बाहर फेक दिया जाएँ।

नीम का तेल

नीम एक प्राकृतिक कीटनाशक है। गार्डन्स में भी पेड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल को छिडकने का सुझाव दिया जाता है जो की काफ़ी फायदेमंद भी साबित होता है। नीम का तेल आप मेडिकल स्टोर व ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकते है।

  • इसके उपयोग के लिए आप नीम के ऑइल को पानी में मिलाकर एक घोल बना ले।
  • इस घोल को चीटियों के स्थान पर छिडके आपको लाल चीटियों से राहत मिल जाएगी।

दालचीनी

दालचीनी भी लाल चीटियों को दूर करने का एक बढ़िया उपाय है इसके पत्तियों के ऑइल में कुछ ऐसे तत्व होते है जो की लाल चीटियों को मारने और भगाने में कारगर है आप किसी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन इस cinnamon leaf essential oil को खरीद ले

  • इसके बाद इस ऑइल को एक कॉटन बॉल में डुबों ले
  • कॉटन को उस जगह पर रख दे जहाँ चीटियाँ दिखाई देती हो।
  • कॉटन को हफ्ते में एक बार जरुर बदलते रहे आपको इसका फायदा जरुर दिखने लगेगा।

आपने जाना

How to Get Rid of Ants में आज हमने आपको बताया की कैसे आप घरेलु चीजों से ही चीटियों को दूर कर सकते है और इसके कोई नुकसान भी नहीं है। उम्मीद करते है आपको यह उपाय पसंद आये होंगे तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले।

www.naarichhabi.com

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।