आज की इस पोस्ट Cleaning Hacks में हम बताने वाले है Diwali Safai के उन तरीको के बारे में जिन्हें आप स्टेप वाइज अगर यूज करे तो पुरे घर की सफाई भी हो जाएगी, आप थकेंगी भी कम और आपका घर भी चमक जाएगा..
दिवाली आ रही है यह ऐसा त्यौहार है जिस पर सब अपनी सारी टेंशन को अलग रखकर त्यौहार के सेलिब्रेशन में लग जाते है पूजा पाठ, खाना-पीना, रिश्तेदारों को बधाई देना, पटाखे चलाना… पर दिवाली के पहले सबसे महत्वपूर्ण काम होता है घर की सफाई। कहते है की साफ घर में देवी लक्ष्मी अपने पावन कदम रखती है और उस घर में धन, वैभव व सम्रद्धि का वास होता है हमारे पूर्वजो ने दिवाली के पहले घर की सफाई की जो परंपरा लगाई है एक तरह से यह बहुत सही है क्योकि पूरे साल हम अपने कामों में इतना व्यस्त रहते है की हमें फुर्सत ही कहाँ की हम घर का कोना-कोना साफ कर पाए। इस बहाने से घर के वह कोने भी साफ हो जाते है जिन पर शायद पूरे साल हमारी नजर नहीं पड़ती है।
वैसे घर की सफाई का ज्यादातर बोझ महिलाओं पर ही होता है त्यौहार की साफ़ सफाई में वह खुद का ख्याल ठीक से नहीं रख पाती व थक कर चूर हो जाती है यहाँ तक की दिवाली के दिन भी वह किसी न किसी काम में लगी ही रहती है एन्जॉय तो करना रह जाता है साइड में।
इसलिए आज की इस पोस्ट Cleaning Hacks में हम बताने वाले है Diwali Safai के उन तरीको के बारे में जिन्हें आप स्टेप वाइज अगर यूज करे तो पुरे घर की सफाई भी हो जाएगी, आप थकेंगी भी कम और आपका घर भी चमक जाएगा।
Cleaning Hacks | Diwali ki safai kaise karen | Diwali Cleaning Tips
सफाई करते समय खुद का रखे ध्यान
- धुल और गन्दगी से अपनी त्वचा को बचाने के लिए चेहरे पर क्रीम व बालो में तेल लगा ले फिर कपडे से बांध ले।
- हाथो को सुरक्षित रखने के लिए रबड़ के दस्ताने जरुर पहने।
- पंखे व जालों को साफ करते वक्त आँखों पर चश्मा लगा ले यह धुल से आँखों का बचाव करेगा।
- घर को एक हीं दिन में साफ करने की कोशिश न करे यह आपको हद से ज्यादा थकाने का काम करेगा।
- सफाई को 3 – 4 दिन के अन्तराल में बाँट ले।
पुरानी व टूटी फूटी चीजों को करे बाहर | Cleaning Hacks
- सबसे पहले घर में जो भी पुरानी और टूटी फूटी चीजें है जिनका आपको कोई उपयोग नहीं हो उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाए या उन्हें भंगार में बेच दे।
- पुराने क्रोकरी, पुराने जूते-चप्पल को भी निकाल दे यह नकारात्मक ऊर्जा लाते है।
- पुराने कपडे जिनका यूज आप अभी नहीं कर रही है पर भविष्य में यदि आपके लिए उपयोगी हो तो उन्हें एक कपडे में बांध के अलग रख दे।
- अलमारी के सभी कपड़ो को एक बार धुप जरुर दिखाए जिससे इनमे नमी के कारण आने वाली दुर्गन्ध चली जाएँ फिर अलमारी में कपड़ो को व्यवस्थित जमायें।
स्टेप-बाय-स्टेप करे सफाई
1 :- Baking Soda Cleaning Hacks
- सफाई करने के लिए जरुरी सभी सामान जैसे ब्रश, डिटर्जेंट, स्पंज, बकेट आदि अलग रख ले। सफाई के लिए लगने वाले कपडे निकाल के रख ले।
- गीले व सूखे काम के लिए भी कपडे अलग -अलग रख ले।
- सफाई के लिए आप घरेलु चीजों का उपयोग भी कर सकते है जैसे निम्बू, बैंकिंग सोडा, नमक।
2 :- Wall Cleaning Hacks
- सबसे पहले घर के ऊपरी दीवारों की सफाई करे। मकड़ी के जालों को हटा दे, इसके लिए आप बड़े डंडे वाली झाड़ू की मदद ले।
- इसके बाद पंखो को साफ करे पंखो की सफाई करने से पहले याद रखे फर्नीचर व बेड को कवर जरुर कर दे जिससे पंखो की गन्दगी इनपर न गिर पाए।
- सूखे व गिलें दोनों कपड़ो से इनकी सफाई करे।
3 :- Window Cleaning Hacks
- पंखो के बाद अब खिड़की और दरवाजो को साफ करे, इसके लिए आप पहले इन्हें अच्छे से झाड़ ले।
- फिर साबुन के पानी से साफ करे, फिर सादे पानी से साफ करे इसके बाद फर्नीचर की सफाई करे।
4 :- Switchboard Cleaning Hacks
- स्विच बोर्ड की सफाई करे, इसपर भी साल भर में धुल व दाग धब्बे जम जाते है।
- स्विच बोर्ड साफ करने से पहले मैंन स्विच ऑफ करना न भूले।
- सफाई होने के बाद जब यह अच्छे से सुख जाये तब ही पॉवर सप्लाई ऑन करे।
जाने -: How to Get Rid Fruit Fly | किचन में मक्खियों से है परेशान ? ऐसे करे दूर
5:- Kitchen Cleaning Hacks
- सबसे पहले बर्तन, डिब्बे और स्टैंड की सफाई करे, ब्लीच और डिटर्जेंट को गरम पानी में मिलाये और इससे साफ करे इससे जमीं हुई चिकनाई निकल जाएगी।
- चांदी, तांबा व कांसे के बर्तनों को निम्बू और नमक से साफ करे फिर इन्हें सूती कपड़े से पोछ दे।
- इससे इनपर पानी के दाग नहीं रहते, कोशिश करे की कांच के बर्तनों को सबसे आखरी में साफ करे।
6 :- Cupboard Cleaning Hacks
- बर्तनों की सफाई के बाद किचन के स्लैब और अलमारी की सफाई करे।
- इसपर तेल के छीटे और धुल हटाने के लिए डिटर्जेंट के पानी में नमक मिलाकर इससे सफाई करे।
- अगर दाग जिद्दी हो तो इसके सिरके, बैंकिंग सोडा और निम्बू के रस को मिलाकर एक लिक्विड तैयार करे।
- इससे यह दाग आसानी से साफ हो जाएँगे।
7 :- Best Cleaning Hacks
- गैस सिलेंडर, पाइपलाइन, चिमनी, नल व सिंक की सफाई करे।
- सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर इससे इनको साफ करे।
- किचन के खिड़की और दरवाजो की सफाई करे।
- इसके लिए प्याज को पानी में उबाले और छान ले फिर इस पानी से कांच की सफाई करे, खिड़की दरवाजे चमक उठेंगे।
8 :- Dustbin Cleaning Hacks
- डस्टबिन को साबुन के पानी से धोये, अब अंत में किचन के फर्श को साफ करे।
- सूख जाने के बाद सभी बर्तन व कंटेनर्स को उनकी जगह पर वापस रख दे।
जाने -: Home Decor Ideas | इंट्रेंस गेट और बेडरूम को खास बनायेंगे ये आइडियाज!
9 :- Dusting Hacks
- अब ड्राइंग रूम की सफाई करने के लिए पहले सोफा और कुर्सियों को झाड़ ले।
- फिर सोफे के गड्डे और कारपेट को वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करे।
- लकड़ी के फर्नीचर पर पेन या मार्कर निशान है तो इन्हें टूथपेस्ट लगाकर रगड़ने से यह साफ हो जाते है।
- प्लास्टिक फर्नीचर को ब्लीच के पानी से साफ करे।
10 :- Home Cleaning Hacks
- दीवारों को सूखे कपडे से साफ करे जिससे धुल मिटटी झड जाये।
- यदि कोई निशान है तो इन्हें बैंकिंग सोडे से हलके हाथो से साफ करे, ज्यादा जोर से न रगड़े।
- परदे पर धुल जमा हो जाती है, उन्हें भी गरम पानी और डिटर्जेंट में गला दे, फिर धोये।
11 :- Bathroom Cleaning Hacks
- बाथरूम की सफाई के लिए गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाकर बाल्टी, मग, टॉवल, शॉप केस आदि को साफ करे।
- बाथरूम में शावर, बाथटब और नल पर सफ़ेदी जम जाती है इसे हटाने के लिए सिरके का प्रयोग करे।
- आप मार्किट में उपलब्ध लाइमस्केल रिमूवर का यूज भी कर सकते है।
जाने -: How to do Home Decor with Plants | ऐसे डेकोरेट करिए अपने आशियाने को
12 :- Mirror Cleaning Hacks
- शीशे को साफ करने के लिए पानी के छींटे मारकर पेपर से साफ करे।
- बाथरूम क्लीनर से दीवारों और फर्श की टाइल्स की सफाई करे।
- अब पुरे घर की सफाई हो जाने के आखिर में घर के फर्श की सफाई करे फर्श को अच्छी तरह धोये।
- इससे जो भी धुल मट्टी जमी होगी वह साफ हो जाएगी, बाद मे फ्लोर क्लीनर से पोंछा लगा दे।
आपने जाना (Conclusion of This Article)
Cleaning Hacks के आज के आर्टिकल में हमने जाना की कैसे दिवाली के सफाई जैसे बोरिंग काम को आसानी से आप कर सकती है, बस आपको एक सही प्लानिंग की जरुरत है तो ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करते जाएँ और देखिये कैसे दीपावली पर आपका घर चमक उठता है। उम्मीद करते आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो प्लीज इसे अपने अन्य महिला मित्रों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वे भी घर-सफाई के काम को आसानी से कर पायें।
“नारीछबी के तरफ से आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।“
FAQ (Frequently Asked Question)
1 1/2 कप बेकिंग सोडा। 1/2 कप तरल कैस्टिल साबुन। 2 बड़े चम्मच सफेद सिरका। 2 बड़े चम्मच पानी।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड और ब्लीच
Microfiber Cloths
कालीन फर्श और आसनों को कम से कम सप्ताह में दो बार और कठोर सतह जैसे टाइल को प्रति सप्ताह कम से कम एक बार वैक्यूम किया जाना चाहिए।
इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे
DISCLAIMER
हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।