BB Cream Benefits for Skin

BB Cream आजकल हर लड़की use करती है और इसकी Popularity दिन-ब-दिन बढती जा रही है, क्युकी इसके skin के लिए बहुत सारे Benefits है । इसे All In One Beauty Product भी कहा जाता है क्युकी BB Cream, Moisturizer, Sun block, Primer और Foundation इन सभी का काम करता है । मतलब की आपको इन सारे Products के बदले सिर्फ एक BB Cream की हेल्प से ही सारे Benefits मिल जाएंगे और आपका face एकदम Glowing नजर आएगा । तो जान लेते है की BB Cream क्या है ?

What Is BB Cream | BB Cream क्या है ?

BB Cream ऐसी क्रीम है जो की स्किन केयर प्रोडक्ट और Cosmetics दोनों का काम करता है । BB Cream लगाने के बाद आपको Moisturizer, Primer, Foundation और Compact Powder लगाने की कोई भी जरुरत नहीं होती । BB Cream का पूरा नाम Blemish Balm है, इसमें स्किन केयर प्रोडक्ट और कास्मेटिक का Combination है और इसके कोई भी Side Effects नहीं है ।

Also Read – Face Oil Massage for Glowing Skin | चमकदार त्वचा के लिए फेस ऑइल मसाज

Benefits of BB Cream for skin | BB Cream के फायदे –  

  • BB Cream प्राइमर की तरह काम करती है । और स्किन को शायनी बनाती है
  • यह क्रीम Foundation के लिए Base का काम करती है ।
  • यह लाइटवेट फाउंडेशन की तरह काम करते हुए स्किन को एक जैसी रंगत देती है ।
  • ये क्रीम, harmful sun rays से आपको प्रोटेक्ट करती है और इसमें मॉइस्चराइजर की प्रॉपर्टीज भी होती है ।
  • यह क्रीम रुखी और सेंसिटिव स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है
  • इससे आपकी स्किन ऑयली नज़र नहीं आती है ।
  • BB Cream में एंटी -इन्फ्लेमेंटरी गुण होते है और इसके कुछ Brands में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज भी शामिल है ।
  • इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन के Pores(रोमछिद्रों) को बंद नहीं करती है और आपकी स्किन को बेदाग निखार देती है ।
  • इसे लगाना बहुत ही आसान है इसको आप फाउंडेशन की तरह लगा सकती है । 
  • अगर आपको Dark circles की प्रॉब्लम है । तो आप सिर्फ BB Cream और कंसीलर का ही इस्तेमाल कीजिये
  • इससे आपको बेदाग़ और खिली – खिली त्वचा मिलेगी ।
  • अगर आपको Heavy Makeup पसंद है तो आप BB Cream लगाने के बाद स्किन पर फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर लगा सकती है । यह आपको काफी अट्रेक्टिव लुक देगा ।
    अगर आप लाइट मेकअप पसंद करती है तो BB Cream आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है ।
  • इसके लिए सबसे पहले अपनी स्किन को clean कीजिये और BB Cream लगाइए । 
  • अब अपनी आँखों में काजल लगाइए और पलको पर मस्करा अप्लाई कीजिये । और लास्ट में लिप ग्लॉस लगाकर अपने makeup को कम्पलीट कीजिये ।    
  • BB Cream सन स्क्रीन और मॉइस्चराइजर की जगह भी ले सकती है  
Naarichhabi.com

Must Visit –