Spider bite home remedy

हर घर में मकड़ी कहीं न कहीं होती ही है पर यदि यह काट ले या इसका शरीर का पानी कहीं लग जाएं तो यह बहुत परेशान कर देती है। इसके काटने से शरीर के प्रभावित अंग पर छोटे छोटे दाने, छाले और सुजन हो जाते है जिसके कारण असहनीय खुजली होती है। कभी-कभी तो दर्द तक होने लगता है पर कुछ घरेलु उपाय है जिससे इसके असर को खत्म किया जा सकता है और परेशानी को बढ़ने से रोका जा सकता है (Spider Bite Treatment) – 

Spider Bite Treatment –

  • मकड़ी के काटने पर तुरंत पहला उपाय यह है की सबसे पहले प्रभावित भाग को गर्म पानी से धोया जाये।
  • साबुन से साफ किया जाएँ उसके बाद इस पर बर्फ घिसे। इससे सुजन कम होगी और तुरंत आराम मिलेगा।
  • शरीर के प्रभावित अंग पर सुजन और दर्द दूर करने के लिए लेवेंडर आयल का उपयोग करे।
  • इसकी कुछ बुँदे नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाये।
  • एलोवेरा का एक खास गुण यह भी है की यह खुजली और सुजन को कम करता है।
  • इसमें एंटीफ्लेमेटरी गुण होते है । जो सुजन दूर को कम कर देते है।
  • ताजे एलोवेरा को काट कर शरीर के प्रभावित भाग पर दिन में 4-5 बार लगाये फायदा होगा।
Also Read – Home Remedy for Black lips | होठों के कालेपन को हमेशा के लिए करे दूर
  • बेकिंग सोडे को पानी के साथ मिलकर पेस्ट बनाये।
  • इसे प्रभावित भाग पर दिन में 4-5 बार लगाये।
  • यह भी मकड़ी के जहर को मिटाने का कारगर उपाय है।
  • आप इसके लिए एस्पिरिन का यूज भी कर सकते है इसमें एंटी-इन्फ्लेमेंटरी गुण पाए जाते है। 
  • यह मकड़ी के काटने पर हुए दर्द और सुजन से छुटकारा दिलाता है। 
  • इसके लिए एस्पिरिन के 1 गोली को पानी में घोल कर पेस्ट बना ले। 
  • इसे प्रभावित स्थान पर लगाये कुछ घंटो के लिए लगाकर छोड़ दे, फिर गुनगुने पाने से धो सकते है।
  • थोड़ी-सी हल्दी लेकर उसे ऑलिव ऑइल में मिलाकर इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाये। 
  • सुजन और दर्द कम होगा क्योकि हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है।
  • जो की मकड़ी की जहर के असर को काम करते है।

आपने जाना –

Spider Bite Treatment में आपको आज बताया गया की कैसे आप मकड़ी के काटने पर या फिर मकड़ी का पानी लगने से होने वाली समस्याओं से खुद को बचा सकते है उम्मीद करते है आपको यह घरेलु नुस्खे पसंद आये यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है प्लीज अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी यह नुस्खे का पता चले।

www.naarichhabi.com

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।