Relationship Tips

अगर आप भी नयी नवेली बहू है और आपकी शादी संयुक्त परिवार में हुयी है तो नयी बहू होने के कारण आपके उपर कई सारी जिम्मेदारियां आएंगी (Relationship Tips)। दस से पंद्रह लोगो का एक ही छत के नीचे मजे से रहना और संयुक्त परिवार में दुःख- सुख में एक दुसरे के लिए खड़े रहना व मिलकर जिम्मेदारियों को निभाने वाले परिवार के दिन अब कम हो चुके है।

इसकी एक वजह है की एक दुसरे में सामंजस्य ना हो पाना, लेकिन जो लोग ऐसे घर में पले-बढ़े है उनके लिए यह बहुत यादगार दिन होते है। ऐसे लोग हर परिस्थिति में एक- दुसरे से सामंजस्य बैठा लेते है लेकिन आजकल ऐसे बड़े परिवार में तालमेल बिठाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है और खासतौर पर जब बात नई बहू की हो तो काम ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्युकी नई बहू के कंधो पर जिम्मेदारियां डाल दी जाती है, फिर चाहे वह एक छोटे परिवार से हो या संयुक्त परिवार से।  

अगर आपको अपनी नये परिवार में सामंजस्य बिठाना है तो आपको यह बाते (Relationship Tips) ध्यान में रखना होगी।

Also Read – Tips for Healthy Relationship | रिलेशनशिप में इन बातों का रखे ध्यान, बढेगा प्यार

Relationship Tips

ताल- मेल बनायें

  • आप एक ऐसे परिवार का हिस्सा बन गयी है, जहा पहले से कई लोग एक साथ रहते है तो सबसे पहले आपको उन्हें समझना होगा और उनके साथ तालमेल बिठाना होगा। सबसे जरुरी बात यह है की आपके घर में आने वाले सभी रिश्तेदारों और रिश्तो के प्रति आपको सम्मान करना होगा। उनकी इज्जत करनी होगी और उनका पूरा आदर- सत्कार करना होगा।

गॉसिप से दुरी बनाये

  • आपने पहले से ही किसी के बारे में कुछ ना कुछ सुन रखा हो, पर आपको पहले से ही उनके प्रति कोई राय नहीं बनानी है। इसके साथ ही बड़ो का सम्मान और बच्चो को प्यार देने की भी पूरी कोशिश करे और गॉसिप से दूर रहे क्युकी संयुक्त परिवार में बहुत सारी गॉसिप्स तो होगी इनसे दूर रहे। कोई आप से कुछ कहता है, तो उसे अपने तक ही रखिये।

संयम से काम लें (Relationship Tips)

  • संयुक्त परिवार में निभाने के लिए सबसे जरुरी बात यह है की आपकी कथनी और आपकी बोली में दम होना चाहिए। परिवार में सभी लोगो का स्वभाव अलग-अलग होता है, ऐसे में आप नहीं जानती की कौन आपके शब्दों को कैसे स्वीकार करेगा। इसलिए सभी से संयम से बात करे क्युकी घर में चार बर्तन होंगे तो आवाज तो करेंगे आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी।

ज्यादा शिकायत न करे

  • परिवार में अलग- अलग तरह के लोग एक साथ रहेंगे तो उनके बीच मनमुटाव होना भी मुमकिन है, पर नई बहू होने के नाते आपको किसी से भी कोई शिकायत नहीं रखनी है और ना ही कोई शिकायत करनी है क्युकी छोटी –छोटी बात पर शिकायत करने से आपकी गलत इमेज बनेगी।

जिम्मेदारियां समझे

  • अपनी जिम्मेदारियों को समझे। परिवार का हिस्सा होने के नाते आपको अपने घर के प्रत्येक सदस्य को समझना पडेगा। बड़े परिवार में सभी के हिस्से में अलग-अलग जिम्मेदारियां आती है, तो उन्हें पूरी तरह से निभाने की कोशिश करना आपका कर्त्तव्य है क्युकी आप जो भी करते है वह परिवार की भलाई के लिए होता है।

हेल्प करे व मिलकर रहे (Relationship Tips)

  • जब भी आप किसी की हेल्प करते है तो बदले में जरुरत पड़ने पर आपको भी मदद मिल जाती है और आपका रुका हुआ काम बन जाता है। इस बात का ध्यान रखिये की आप अकेले नहीं जी रहे है, आपके साथ बहुत सारे रिश्ते जुड़े हुए है इसलिए हमेशा सबके साथ मिलकर रहे और एक दुसरे की हेल्प कीजिये।

परिवार को एकजुट रखे

  • लड़ाई झगडा तो हर घर में होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की लड़ाई की वजह से आपके घर का माहोल बिगड़े या फिर बोल चाल ही बंद हो जाए क्युकी ऐसा होने से रिश्ते और परिवार दोनों टूटने का डर रहता है और एक बहू ही परिवार को एकजुट कर सकती है।
www.naarichhabi.com

आपने जाना –

Relationship Tips के इस आर्टिकल में अपने जाना की कैसे आप एक नई बहु होने के नाते अपने ससुराल में अपने फर्ज को अदा कर सकती है साथ ही कैसे आप एक नए परिवार में तालमेल बैठा सकती है जिससे की ससुराल में आपकी एक अच्छी इमेज बने।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।