Successful Women Motivational Story

 
आज भी हमारे देश में कई महिलो को अपनी शादी के बाद अपने करियर को बाय – बाय कहना पड़ता है और उन्हें वही करना पड़ता है जो उनके ससुराल वालो की मर्जी होती है आइये आपको बताएं एक Successful Women Motivational Story।  

अपने करियर को संवारने और नई ऊँचाइयों को पानी वाली सुची मुखर्जी हर महिला की लिए प्रेरणा है । सुची दो बच्चो की माँ है फिर भी उन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है । ऑनलाइन फैशन स्टोर, लाइमरोड की संस्थापक और सीईओ सुची मुखर्जी एक अच्छी माँ, एक बेहतरीन पत्नी और एक सक्सेस फुल बिज़नस वुमन भी है उनकी कंपनी भारत की पहली फीमेल फैशन प्लेटफार्म उपलब्ध करने वाली कंपनी है।  

कैसे हुई लाइमरोड की शुरुआत (Successful Women Motivational Story) –


लाइमरोड की फाउंडर सूची मुखर्जी का जन्म 1973 में एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ सूची जी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से किया और पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने लंदन के मशहूर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से किया। उन्हें लाइम रोड का विचार अपने दुसरे बच्चे के जन्म के बाद आया जब वह मैगज़ीन पढ़ रही थी और फिर उन्होंने इस विचार को हकीकत में बदलने का डिसाइड किया और यह करके दिखाया ।

Also Read – How to Balance work and family | ऑफिस काम और फॅमिली को करे बैलेंस

सूची मुखर्जी ने सन 2012 में मनीष सक्सेना, अंकुश मैहरा और प्रशांत मलिक के साथ मिलकर लाइमरोड डॉट कॉम की शुरुआत की इससे कपडे, एक्सेसरीज, होम प्रोडक्ट ख़रीदे जा सकते है लाइमरोड ऐप की पहुँच 400 मिलियन करीब 40 करोड़ स्मार्टफोन तक है। सूची मुखर्जी का कहना है की उन्हें वे लोग पसंद है जो मौजूदा स्तिथि से डरकर पीछे नहीं हटते।

उनका सामना करते है और बदलने का ठानते है ऐसे लोग ही जिंदगी में जीतते है। वह कहती है की उनके लिए सबसे ज्यादा महतवपूर्ण शिक्षा है क्योकि शिक्षा से सेल्फ कॉन्फिडेंस आता है इससे महिलाऐं आगे बढ़ सकती है। शिक्षा हर नारी के जीवन में बहुत जरुरी है ताकि वह अपना जीवन संवार सके और समाज में अपनी एक पहचान बना सके।

naarichhabi.com

Must Visit –