Best Home remedies to cure Tonsils fast

मौसम का बदलना शुरू हो गया है। मौसम के बदलते ही ठंडा खाने या ठंडा पानी पीने से गले में दर्द जैसी समस्या होने लगती है, ऐसा टॉन्सिल्स की वजह से होता है । टॉन्सिल्स की वजह से गले में दर्द, खाने-पीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । टॉन्सिल्स मतलब की बेक्टीरीअल इन्फेक्शन होना, इसकी वजह से गले में सूजन आ जाती है। आज की इस पोस्ट में आपको बताएँगे टॉन्सिल्स को जल्दी ठीक करने के घरेलु नुस्खों (Home Remedies for tonsils) के बारे में तो पढ़ते रहिये Best Home remedies to cure Tonsils fast..

Best Home remedies to cure Tonsils fast –     

What is tonsils (टॉन्सिल्स क्या हैं) –                                          

टॉन्सिल्स गले में होने वाली बीमारी है, जिसकी वजह से गले में बहुत दर्द होता है, और खाना पीना भी मुश्किल हो जाता है । यह वायरल इन्फेक्शन और बेक्टीरीअल इन्फेक्शन की वजह से होता है, टॉन्सिल्स को ठीक होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है । टॉन्सिल्स की वजह से मुह खोलने में दर्द और कुछ निगलने में भी बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर इन्फेक्शन ज्यादा हो इसे ठीक होने में दो हफ्ते भी लग सकते है ।    

Tonsils Symptoms (लक्षण)  –

  • टॉन्सिल्स होने पर बहुत सारे लक्षण दिखाई देते है –
  • गले में तेज दर्द का होना ।
  • गले में खरास का होना ।
  • खाना निगलने में तकलीफ का होना ।
  • गले में सूजन का होना ।
  • बुखार आना ।
  • मुह खोलने और बात करने में तकलीफ होना ।
  • सर में दर्द होना ।
  • जीभ पर सफ़ेद परत का जैम जाना ।
  • ठण्ड लगना ।
  • सोने में कठिनाई होना ।
  • थकान महसूस होना ।

Also Read –Dairy product benefit | जानिए सर्दियों में दूध के सेवन का सही तरीका

Precautions (सावधानियाँ) –

  • संक्रमण से बचने के लिए हमेशा हैण्ड सेनिटाईजर से हाथ धोकर ही खाना खाए ।
  • ठण्ड के मौसम में ज्यादा ठन्डे पदार्थ के सेवन से बचे ।
  • गर्म खाने के तुरंत बाद ठंडा ना खाए ।
  • बासी भोजन के इस्तेमाल से बचे ।
  • फ्रीज़ में रखे हुए भोजन या ठन्डे खाने को गर्म करके ही खाए ।
  • ब्रश करने के बाद गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करे ।
  • तले हुए खाद्य पदार्थो के सेवन से बचे ।
  • खासी आने और छिकने पर टिश्यू पेपर का उसे करे ।

Best Home remedies to cure Tonsils fast

Treatment (उपचार) – 

  • टॉन्सिल्स को खत्म करने के लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर दिन में 2- 3 बार गरारे करे ।
  • गले में होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने के लिए एंटीबायोटिक्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, पर डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ।
  • गरारे करने और एंटीबायोटिक्स से भी कोई आराम नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर की सलाह लेकर सर्जरी भी कराई जा सकती है ।
  • टॉन्सिल्स के रोगियों को तब तक दवाइयां लेनी चाहिए जब तक की पूरा कोर्स ख़त्म न हो जाए ।

Home Remedies (घरेलु उपचार) –  टॉन्सिल्स से बचने के लिए घरेलु उपाय भी बहुत कारगर है जैसे –  

  • टॉन्सिल्स की सुजन में अगर पानी में नमक डालकर गरारे कर ले तो भी आराम मिलता है ।
  • गाजर के रस को 2 से 3 महीने तक पीये ।
  • गर्म पानी में निम्बू का रस और अदरक कद्दूकस करके डाले और गरारे करे ।
  • एक गिलास गर्म दूध में चुटकी भर हल्दी डालकर पीये आराम मिलेगा ।
  • हल्के गर्म पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डालकर गरारे करे ।
  • गर्म पानी में निम्बू का रस और शहद मिलाकर गरारे करे ।
  • उबलते हुए पानी में लहसून की कुछ कालिया डालकर उबाले इससे गरारे करे आराम मिलेगा 

naarichhabi.com

Must Visit –