शादियों का सीजन है, और साथ ही सर्दियों का भी। तो कैसे आप अपने लुक को परफेक्ट और खुबसूरत बना सकती है और खासतौर पर साडी में साडी पर किस तरह का ब्लाउज आपको देगा परफेक्ट लुक, और आपको बनाएगा बेहद खुबसूरत, जिससे की सभी की नजरे आप पर टिक जाएंगी। इसके लिए हम आपको बताएँगे कुछ ट्रेंडी और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस (Stylish Blouse Designs 2022) जो की आप प्लेन साडी और प्रिंटेड दोनों तरह की साडी पर पहन सकती है और सबसे हटकर लग सकती है।

प्लस साइज़ की महिलायों के लिए भी ये डिजाइंस काफी बढ़िया है, क्युकी प्लस साइज़ की महिलायों को लगता है की साडी पहनने पर उनके स्लीव्स हैवी नज़र आएँगे पर इन ब्लाउज की डिजाइंस को पहनने के बाद आपको ऐसा कुछ नहीं लगेगा और आप बहुत स्टाइलिश और खुबसूरत लग सकती है।  

Stylish Blouse Designs 2022

एलबो लेंथ –

naarichhabi.com
  • ज्यादातर महिलाए अपने ब्लाउज की बांह 6-7 इंच तक ही रखना पसंद करती है, पर आप कुछ नया ट्राय कीजिये।
  • इसकी बजाय कोहनी तक की बाहे ट्राय करिए । ये आज कल काफी चलन में है और यह खूबसूरत और ट्रेंडी भी लगती है।
  • बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी आजकल इसी तरह की स्लीव्स में नज़र आती है।  
  • इस तरह की स्लीव्स में आपकी बाहों का आधा हिस्सा ब्लाउज में रहेगा, जिससे की आपकी बाहों का हैवी हिस्सा आसानी से छिप जाएगा।
  • आपका लुक सबसे हटकर दिखेगा, वैसे भी सर्दियों के सीजन में स्लीवेलेस की बजाय यह काफी बेटर ऑप्शन होगा।  

तीन – चौथाई स्लीव्स –  

naarichhabi.com
  • इस स्लीव्स में आप कोहनी से आगे बढ़कर अपनी बांह के तीन–चौथाई हिस्से को कवर कर सकती है।
  • इससे आपका लुक काफी ग्रेसफुल हो जाएगा।
  • इस तरह का एक्सपेरिमेंट आप ऑफिस में पहनने वाली साडी पर भी करके देखिये।
  • इस तरह का ब्लाउज प्लेन साडी के साथ-साथ प्रिंटेड साडी पर भी सूट करता है।  

Also Read – Remove Blackheads at Home | रसोई भी दिला सकती है ब्लैक हैड्स से निजात

फूल स्लीव्स स्टाइल –

naarichhabi.com
  • सर्दियों का मौसम है ऐसे में लुक और सेहत दोनों का ध्यान रखते हुए इस तरह का ब्लाउज आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।
  • यह काफी ट्रेंड में भी है । इस तरह की अस्तिनो में कोल्ड शोल्डर स्टाइल भी बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग है।
  • इन ब्लाउज पर की गयी एम्ब्रोयडरी भी बेहद खूबसूरत लगती है और आपके लुक में चार चाँद लग जाते है।  

बेल स्लीव्स –      

naarichhabi.com
  • आजकल ओवरसाइज़ से लेकर फिटिंग वाले ब्लाउज में भी बेल स्लीव्स बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे है।
  • यह भी आपके उपर काफी खूबसूरत दिख सकता है, और यह लेटेस्ट है।
  • इन्हें सीक्वेंस और पर्ल वर्क दोनों से सजाकर भी और सुन्दर बनाया जा सकता है।
  • प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह की साडी में यह  काफी सूट करता है।

नेट स्लीव्स –      

naarichhabi.com
  • नेट स्लीव्स पहले की कुछ दशकों में बहुत ज्यादा ट्रेंडी थे पर अब फिर से ट्रेंड वापस आ गया है
  • यह भी आपके उपर काफी खूबसूरत दिख सकता है, और यह सेलेव्स तक ट्राय कर रहे है।
  • शीफॉन की साड़ी के साथ नेट स्लीव्स डिजाईन बहुत अच्छी लगती है
  • ये भी प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह की साडी में काफी सूट करता है।

naarichhabi.com

Must Visit –