Homemade Make-up Remover

शरीर की किसी भी भाग में ब्लैक हैड्स की समस्या हो सकती है यह खासतौर से हमारी नाक के दोनों तरफ काले – काले धब्बो के रूप में दिखती है। ब्लैक हैड्स ऑयली त्वचा, हार्मोन के बदलने, तनाव के कारण व आनुवंशिक भी हो सकते है इसे हटाने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम्स मिलती है पर यह महँगी भी होती है और कभी-कभी इनके रिएक्शन भी होते है लेकिन आप blackheads को घर की रसोई में उपलब्ध चीजों से भी remove कर सकते है। (Remove Blackheads at Home)

इसलिए आप ब्लैक हैड्स से छुटकारा पाने के लिए आपकी रसोई में मौजूद चीजों का यूज कर सकती है जिनका आपकी स्किन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।    

Remove Blackheads at Home

  • अंगूर को मैश करके पेस्ट बना ले इसे ब्लैक हैड्स पर 10-15 मिनट के लिए लगायें।
  • फिर सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले। 

  • अंडे का सफ़ेद भाग निकाले और इसे ब्लैक हैड्स पर लगाये।
  • सूखने पर बेसन से स्क्रब करते हुए साफ करे ।

  • थोडा-सा निम्बू का रस और खीरे का रस को मिलाकर 15 मिनट के लिए लगाये।
  • फिर ठन्डे पानी से धो ले । 

Also Read – Homemade Make-up Remover | मेकअप हटाने के घरेलु नुस्खे

  • धनिये के पत्तियों का पेस्ट बना ले।
  • इसमें थोडा-सा हल्दी पाउडर मिलाकर इसे ब्लैक हैड्स पर थोड़ी देर लगाकर रखे फिर धो ले।

  • बैंकिंग सोडे में थोडा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना ले।
  • इस पेस्ट को ब्लैक हैड्स पर लगाने से फायदा होता है।

  • केले को मैश कर ले, इसे ब्लैक हैड्स पर लगाये।
  • आप केले के छिलके को भी रगड़ सकती है ।

  • नमक और निम्बू के रस में मिलाये।
  • इसे 10-15 मिनट लगाने के बाद ठन्डे पानी से धो लें ।

  • एक चम्मच दालचीनी पाउडर, थोड़ी-सी हल्दी और निम्बू का रस को ब्लैक हैड्स पर लगाये।
  • 10 मिनट बाद धो ले, दालचीनी और शहद मिलाकर भी लगाया जा सकता है इससे भी फायदा होगा।  

  • हरी चाय की पत्ती में थोडा पानी मिलाकर पेस्ट बना कर इसे रगड़े।

  •  पुदीने के रस में हल्दी मिलाकर लगाये, सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोएं।

  • चन्दन, हल्दी पाउडर और दूध का गाढ़ा लेप बनाये।
  • इसे लगाये यह भी बहुत लाभकारी उपाय है।

  • मैथी की पत्ते को पानी में मोटा पीस ले, फिर इसे लगाकर सूखने दे सूख जाने के बाद रगड़ कर साफ करे।
https://naarichhabi.com/face-oil-massage-for-glowing-skin/
naarichhabi.com

Must Visit –