Natural Remedy for Hand Wrinkles

हर महिला चाहती है की उसके हाथ सॉफ्ट, मुलायम और सुन्दर दिखे । कई बार दिनभर धुप में रहने, ज्यादा टैनिंग होने, डिहाइड्रेशन असंतुलित आहार, हार्मोनल बदलाव, और ऐसा उम्र बढ़ने के कारण भी होता है । लचीलापन कम होने के कारण, ठण्ड के कारण भी हाथो में झुर्रियाँ पड जाती है, इसलिए ठण्ड में हाथो का ख़ास ध्यान रखना चाहिए । हम अपने चेहरे का तो खास ध्यान रखते है, पर हाथो का नहीं तो आज हम आपको देंगे कुछ ख़ास टिप्स (Natural Remedy for Hand Wrinkles) जिससे आपके हाथो की झुर्रियाँ हो जाएगी गायब और आप पा सकती है साफ़ सुथरे, मुलायम और खूबसूरत हाथ ।

Natural Remedy for Hand Wrinkles

नारियल का तेल –
  • नारियल का तेल लचीलापन बढाता है यह एक प्राकृतिक पदार्थ है, जो त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम रखता है।
  • coconut oil में फैटी एसिड होता है, जिससे त्वचा रुखी होने से बच जाती है और यह ठण्ड में हमारी त्वचा पर झुर्रिया पड़ने से बचाता है
  • हमें अपने हाथो पर नारियल को गुनगुना गर्म करके इसके तेल से मालिश करनी चाहिए।
  • इससे आपके हाथो में wrinkles नहीं पड़ेंगे और अगर झुर्रियाँ है तो वह दूर हो जाएगी और हाथ मुलायम हो जाएंगे।  
ऑलिव आयल –
  • ऑलिव आयल मतलब की जैतून का तेल, यह भी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है।
  • जैतून का तेल खाना बनाने में तो इस्तेमाल होता ही है, पर यह हमारी स्किन को भी पोषण देता है
  • इसमें कोलोजन होता है जो की स्किन को टाइट रखता है और झुर्रिया दूर करता है।
  • रात में सोने से पहले इस तेल से अपने हाथो की मालिश करे, हाथ खूबसूरत और मुलायम बनेंगे।  

Also Read – Home Remedies for cracked feet | फटी एड़ीयों को ठीक करने के आसान उपाय

एलोवेरा का जेल – 
  • एलोवेरा का जेल स्किन को मॉइस्चराइज करता है, और स्किन को सॉफ्ट रखता है।
  • यह स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है, जो स्किन में नमी बनाये रखता है
  • रोज ताजा एलोवेरा का जेल अपने हाथो में लेकर उससे मालिश करनी चाहिए।
  • 1 – 15 मिनट तक युही रहने दे फिर हाथो को धो ले हाथ मुलायम बनेंगे और झुर्रियाँ खत्म हो जाएंगी।  
शहद और टमाटर – 
  • शहद भी एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज है जो की स्किन को पोषण देता है और झुर्रियो को खत्म करता है।
  • यह हाथो को नमी देता है इसलिए इसे अपने हाथो में लगाये और लगभग 10 मिनट बाद हाथ धो ले झुर्रियाँ दूर हो जाएंगी।
  • टमाटर में लायकोपीन होता है यह झुर्रियों को कम करता है यह टैनिंग को भी खत्म करता है
  • टमाटर का एक टुकड़ा लेकर अपने हाथो पर मालिश करे
  • थोड़ी देर बाद अपने हाथों को धो ले झुर्रियाँ कम हो जाएगी और हाथ मुलायम बनेंगे।  
मॉइस्चराइजिंग क्रीम –
  • अपने हाथो को झुर्रियों से बचाने के लिए मॉइस्चराइजिंग क्रीम का लगाना बहुत जरुरी है ।
  • खासकर हैण्ड वाश के बाद या साबुन के इस्तेमाल के बाद क्युकी हाथ साबुन से धोने के बाद रूखे हो जाते है जिससे झुर्रियाँ पड़ जाती है,  
  • सही मॉइस्चराइज का यूज़ करे खासकर ठण्ड में मॉइस्चराइज लगा कर ही रखे।
naarichhabi.com

Must Visit –