Raj Kachori

इसका स्वाद बहुत ही मजेदार और चटकारेदार होता है यह दिखने में ही इतनी आकर्षक दिखती है की कोई भी इसे देखकर खाने के लिए मना नहीं कर सकता है तो इस त्यौहार अपने मेहमानों से तारीफे बटोरने के लिए आप Raj Kachori Recipe को जरुर try करे।

Raj Kachori Recipe के लिए सामग्री

एक कप मैदा ¼ कप सूजी मोटी वाली, 2 चुटकी बैंकिंग सोडा और तलने के लिए तेल।

भरावन के लिए –

2 बड़े आलू,

15 मैदे की पपड़ी,

15 बेसन की पकौड़िया,

एक कप फेटा हुआ दही,

आधा कप सेव भुजिया,

अनार के दाने,

आधा कप उबले हुए चने,

½ कप मीठी चटनी,

½ कप हरी चटनी,

दो छोटे चम्मच भुना जीरा,

एक छोटा काला नमक,

एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,

नमक स्वादनुसार।

Also Read – Healthy Palak Oats Vada Recipe | सर्दियों में बनाइये हेल्दी पालक ओट्स वडा

बनाने की विधि –

  • राज कचौड़ी के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदे, सूजी और बेकिंग सोडे को मिलकर पानी की मदद से इसे गूँथ ले।
  • आटा पूरी के आते की तरह ही होना चाहिए।
  • गूंथने के बाद इसे अच्छे से मसले तब तक मसले जब यह एकदम नरम न हो जाये।
  • अब एक भारी तले की कढ़ाई में तेल गरम होने रख दे।
  • तेल को गरम होने दे अब आते की 15 बराबर आकर के गोले बना ले।
  • अब एक गोले को लेकर 3 इंच व्यास में बेले बेलने के बाद पूरी को गरम तेल में दल दे और गैस को माध्यम आंच पर कर दे।
  • पूरी कलछी से सेंक ले जिससे की वह अच्छे से फूलकर कचौड़ी के आकार की तरह हो जाये।
  • कचौड़ी को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक ले।
  • सभी कचौड़ियों को सेंकने के बाद नैपकिन पेपर पर रख दे जिससे की अतिरिक्त तेल निकल जाये।

अब बारी आती है इन कचौड़ी के भरावन की

  • इसके लिए सबसे पहले कचौड़ी की पतली वाली परत को पानी पूरी की पूरी की तरह तोड़े और फिर इसे सर्विंग प्लेट पर रखे।
  • अब इसमें पकौड़ी, आलू के 4-5 पीस, उबले चने दो चम्मच, भुना जीरा, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, सादा नमक, दही, मीठी चटनी व हरी चटनी डालकर फिर ऊपर से सेव भुजिया और अनार के दाने डाले।

इस तरह से चटपटी और स्वादिष्ट कचौड़ी बनकर तैयार हो जाएगी इसे बनाकर आप त्यौहार को ओर ज्यादा स्पेशल बना सकती है।

Naarichhabi.com

उम्मीद करते है आपको आज की यह मजेदार स्वाद की Raj Kachori Recipe बहुत पसंद आयी होगी

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।