kesar pista Thandai Recipe

होली के दिन तक गर्मी का अहसास होने लगता है तो ऐसे में आप इस गर्मी में ठंडी-ठंडी लस्सी (Holi Special Thandai Recipe) से होली के मूड को बनाये रख सकते है। इसके केसर पिस्ते का स्वाद इस होली में ठंडाई के मजे को दुगुना कर देगा।

Holi Special Thandai Recipe – सामग्री

3 कप दही,

1 कप दूध,

8 बड़े चम्मच चीनी,

8-10 केसर के धागे,

एक बड़ा चम्मच बारीक़ कटा हुए पिस्ते की कतरन

Also Read – Veg Manchurian Recipe | रेस्टोरेंट वाली वेज मंचूरियन बनाये अब घर पर ही

विधि

  • सबसे पहले केसर के धागों को गुनगुने दूध में भिगो कर 10 मिनट के लिए रख दे इसके बाद दही को अच्छे से फेट लें।
  • इसमें दूध और चीनी डाल दे इन सब को अच्छे से मथ ले।
  • अगर दही गाड़ा लगे तो उसमे थोड़ा सा पानी मिला दे।
  • अब इसमें केसर वाले दूध मिलकर फिर से मिक्स करे।
  • केसरिया लस्सी बन कर तैयार है इसे बर्फ के टुकड़ों और कटे हुए पिस्ते के कतरन से सजाकर ठंडी-ठंडी परोसे।

यह लस्सी आपके होली के त्यौहार को यादगार बना देगी तो इसे जरुर बनाये और सबकी तारीफें बटोरने का यह मौका जाने न दे।

Naarichhabi.com

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।