How to Pick Perfect Foundation

एक Perfect foundation का Selection लगभग सारी महिलाओं और लड़कियों के लिए एक hallenging काम होता है । और कई बार बहुत सारा पैसा खर्च करने के बाद भी Product वैसा नहीं निकलता है जैसा की आप सोचकर उस Product को खरीदकर घर ले आती है । और कई बार ये Problem भी सामने आती है की आप अपनी Skin tone के अनुसार Foundation नहीं खरीदती है । और उससे हल्के या डार्क शेड का foundation खरीद लेती है । फिर ये आपकी Skin tone को सूट नहीं करता है इसलिए ये बहुत ही जरुरी है की एक Perfect foundation खरीदने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखा जाए (How to Pick Perfect Foundation)। आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे है।

Also See :- Face Oil Massage for Glowing Skin | फेस ऑइल मसाज

How to Pick Perfect FoundationPerfect Foundation खरीदने से पहले यह tips ध्यान रखिये –

Skin Type के अनुसार- Perfect foundation

First इस बात का ध्यान रखे की,

  • Skin Type और इससे Related Problems के according ही foundation ख़रीदे।
  • आप चेक कर लीजिये की आपकी skin oily है या फिर dry है या दोनों का Combination है ।
  • उसके अनुसार ही आप Foundation ख़रीदे ऐसा कोई फाउंडेशन लीजिये ।
  • जो आपकी स्किन के अनुसार हो और Uneven tone, pigmentation, sensitivity और acne को भी ध्यान में रखकर ही foundation खरीदिये ।

Undertone सेट करे – Perfect foundation

Similarly, सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है जब आपको अपनी Skin tone के अनुसार एक Perfect foundation ढूँढना बहुत मुश्किल हो जाता है । इसलिए before you purchase your foundation पहले आप Undertone चेक कर लीजिये

For example :-

  • अगर आपके शोल्डर का कलर लाल या गुलाबी है So, आपका अंडरटोन पिंक के आसपास है ।
  • यह पार्ट Golden या pitch color जैसा है तो आपके पास वार्म अंडर टोन है ।
  • अगर यह part colorless है तो आपकी Natural Undertone skin है
  • Undertone का आपके Face के color से कोई relation नहीं है ।

कैसा Look चाहती है – Perfect foundation

After that, Foundation खरीदने से पहले यह बात याद रखिये की आप अपने चेहरे को कितना Natural दिखाना चाहती है । क्युकी Daily के लिए तो ज्यादातर लडकिया Natural look और Light Foundation पसंद करती है ।

जब भी आपको हैवी कवरेज की जरुरत लगे तब आप Medium Coverage भी सिलेक्ट कर सकती है ।

Test कर लीजिये Sample –

आजकल जितने भी Brands है वो सब Product खरीदने से पहले ही Patch Test करवाते है । इसलिए सबसे पहले Sample check कर लीजिये की कौन सा फाउंडेशन आपकी स्किन को सबसे ज्यादा सूट कर रहा है । और इसे पूरे दिन लगाये रखने से आपको finally इसके टिके रहने का टाइम और इससे कोई प्रॉब्लम हो रही हो तो वो भी समझ में आ जाएगी ।  

Naarichhabi.com

Must Visit –