Diwali Decoration Ideas 2022

दिवाली पर घर को सजाने के कुछ ऐसे तरीके जो की बजट में तो है ही साथ ही इनकी सुन्दरता आपके घर की रौनक को ओर ज्यादा बढ़ा देगी। आइये जानते है दीपावली पर घर डेकोरेशन के लिए खास टिप्स (Diwali Decoration Ideas 2022)..


दीपावली आने को है हम सभी अब अपने आशियाने को चमकाने में लग जाएंगे घर की सफाई से लेकर घर के डेकोरेशन तक की प्लानिंग करने लगेंगे हर कोई अपने घर को खुबसूरत व सुन्दर बनाने की पूरी कोशिश करता है ताकि वर्ष के सबसे बड़े पर्व पर घर की सुन्दरता में कोई कमी न रह जाएं यदि बात की जाए पुराने ज़माने की तब महिलाएं रंगोली, फूलों के तोरण व दीयों से घर की सजावट करती थी

इसे पढ़े – Cleaning Hacks | ऐसे करे चुटकियों में दिवाली की सफाई, काम होगा कम

पर आज के समय में मार्किट में कई ऐसे सजावटी आइटम उपलब्ध है जिससे की घर को सजाया जा सकता है और उसे यूनिक टच दिया जा सकता है आप अपने बजट के हिसाब से और घर के साइज़ को ध्यान में रखकर अपने स्वीट होम को डेकोरेट कर सकते है लेकिन कई लोगों का कहना होगा की दिवाली सजावट की चीजें बहुत ही महँगी होती है जो की कई लोग के लिए खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है

Diwali Decoration Ideas 2022

आज हम आपको बताने वाले है अपने घर को सजाने के कुछ ऐसे तरीके जो की बजट में तो है ही साथ ही इनकी सुन्दरता आपके घर की रौनक को ओर ज्यादा बढ़ा देगी आइये जानते है दीपावली पर घर डेकोरेशन के लिए खास टिप्स..

इलेक्ट्रिक लाइट्स

इलेक्ट्रिक लाइट्स के डिजाईन देखने के लिए क्लिक करे

दीपावली त्यौहार ही है उजाले का तो ऐसे में लाइट्स न हो तो कैसे चलेगा अब मार्किट में ऐसे कई सुन्दर लाइट्स है जो की बजट में है और यूनिक भी है कई छोटी-बड़ी लाइट्स है जिसे अलग पर्पस से बनाया जाता है जैसे गोल्डन स्ट्रिंग लाइट्स का इस्तेमाल से घर के अलग-अलग हिस्सों को सजाया जा सकता है जिससे एक सोबर लुक घर को मिलता है व मल्टीकलर्ड लाइट्स जो की कई पैटर्न में आती है वे भी डेकोरेशन के लिए बढ़िया होती है कई एलईडी भी है जो की बजट फ्रेंडली है जिनके इस्तेमाल से घर चमक उठेगा तो इससे अपने घर को, मंदिर को, इनडोर प्लांट्स को, बाल्कनी को सजाकर आप अपने घर को जगमगा सकते है

दिया और मोमबत्ती

ट्रेंडी दिवाली दिया डिजाईन देखने के लिए क्लिक करे

दीपावली पर दिया जलाना हमारे भारत देश की परम्परा है पहले सिंपल दीयों से घर को सजाया जाता था पर अब कई डिज़ाइनर दिए और मोमबत्तियां है जो की घर के बाहर और घर के अन्दर दोनों ही जगह बेहद सुन्दर लगते है आप यदि घर के अन्दर मोमबत्ती को सजावट की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके सेटेड कलर चेंजिंग कैंडल्स का उपयोग कर सकते है इन्हें जलाना नहीं पड़ता है क्योकि ये इलेक्ट्रिक होते है जिसमे कलर बदलने के लिए आप्शन भी होते है आप चाहे तो फ्लोटेड कैंडल का भी इस्तेमाल कर सकती है जिसे आप डाइनिंग टेबल, बेडरूम और लिविंग रूम में जला सकती है ये पानी पर तैरती रहती है जो की बहुत सुन्दर दिखाई देती है आप डिज़ाइनर दियें के रूप में रिफ्लेक्टिव शैडो दिये का इस्तेमाल करे, इनका रिफ्लेकशन दियें के जलने पर आस-पास दिखाई देता है

इसे पढ़े – Home Decor Ideas | इंट्रेंस गेट और बेडरूम को खास बनायेंगे ये आइडियाज!

पेपर लेम्प/लालटेन | Diwali Decoration Ideas 2022

Diwali Decoration Ideas 2022

पेपर लैंप/लालटेन की वैरायटी देखने के लिए क्लिक करे

पुराने जमाना में उजालें के दो साधन थे लालटेन और दिया आज के ज़माने में भी लालटेन का उपयोग होता है पर एक सजावटी चीज के तौर पर लगभग सभी लोग अपने घरों पर दिवाली के पर्व पर अलग-अलग तरह के लालटेन का इस्तेमाल करके घर सजाते है आप चाहे तो इसे घर पर भी बना सकती है लेकिन इसके लिए आपमें क्रिएटिविटी और आपके पास समय का होना जरुरी है लेकिन चिंता मत करिए यदि आप इसे घर पर नहीं बना सकती तो कोई बात नहीं आप इसे बाजार से या ऑनलाइन भी खरीद सकती है लालटेन में भी कई वैरायटी है जैसे की पेपर लालटेन, ग्लास लालटेन, स्टार लालटेन etc आप अपने पसंद की लैंप या लालटेन को चूज कर सकते है

वाल हैंगिंग

Diwali Decoration Ideas 2022

वाल हैंगिंग डिजाईन देखने के लिए क्लिक करे

दिवाली पर सिर्फ दीवारों को कलर करवाना ही काफ़ी नहीं है कोरी दिवार बोरिंग लगती है अरे जब आप पुरे घर को सजा ही रही है तो किसी दिवार को कोरा क्यों रखना सुन्दर वो तब लगेगी जब उस पर कोई प्यारा सा वाल हैंगिंग टंगा हो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कई तरह के वाल हैंगिंग मिल जाएँगे जो की आपके घर के दुसरे डेकोरेशन के साथ मिक्स मैच हो जाएँगे और आपके बजट में भी आ जाएँगे

इसे पढ़े – Home Decor Ideas | इंट्रेंस गेट और बेडरूम को खास बनायेंगे ये आइडियाज!

रंगोली

रंगोली टूल किट देखने के लिए क्लिक करे

दीपावली पर सजावट की बात की जाए और रंगोली न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है देवी लक्ष्मी (जो दीपावली पर्व की मुख्य देवी है) के स्वागत के लिए घरों के मेन गेट एक रंगोली बनाई जाती है इस सजावट का उद्देश्य घर में आने वाले लोगों का स्वागत करना भी है। कुछ इसे हाथों से बनाते है वहीँ कुछ इसके लिए रेडीमेड छापों का उपयोग करते है पर छापे में आप ज्यादा बड़ी रंगोली डिजाईन नहीं कर सकते है इसलिए अच्छा है की आप हाथों से ही रंगोली बनाने की कोशिश करे यदि आपके लिए रंगोली बनाना एक कठिन काम है तो आप रंगोली बनाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाली टूल का उपयोग कर सकते है इसकी मदद से आप आसानी से रंगोली के कठिन डिजाईन को भी बना सकेंगे

तोरण | Diwali Decoration Ideas 2022

तोरण के यूनिक डिजाईन देखने के क्लिक करे

इसे बंदनवार के नाम से भी जाना जाता है व जिसे कई लोग तोरण के नाम से जानते है ये भी सजावटी चीजें है जिसे दीपावली पर्व पर मुख्य दरवाजे को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इन सजावटों का उद्देश्य मेहमानों और विशेष रूप से देवी लक्ष्मी का स्वागत करना है ताकि वह परिवार को सौभाग्य और धन का आशीर्वाद दे सकें। तोरण आमतौर पर गेंदे के फूलों और आम के पत्तों से बनाए जाते हैं और इसमें हरे, पीले और लाल जैसे रंग होते हैं। आजकल कपड़े, प्लास्टिक या मेटल से बने सजावटी सुन्दर तोरण भी मार्किट में उपलब्ध है जो की आम के पत्त्तों वाले तोरण के जैसे ही दिखाई देते है कई यूनिक डिजाईन तोरण भी आपको बाज़ार में देखने को मिल जाएँगे

फूलों से सजावट

Diwali Decoration Ideas 2022

आर्टिफीसियल फ्लावर डेकोरेशन देखने के लिए क्लिक करे

फूलों के सजावट किसी अन्य सजावट से ज्यादा अच्छी और महत्वपूर्ण होती है क्योकिं यह हमारी परंपरा और किन्ही धार्मिक महत्वों से जुडी है तो इस दिवाली आपके घरों पर आने वाले मेहमानों और माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए फूलों को सजावट में जरुर शामिल करे आप दरवाजे के ऊपर या उसके किनारों पर अपनी पसंद के फूलों की माला लटका सकते हैं व खिडकियों पर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते है दीवाली की सजावट के लिए गेंदा, आम के पत्ते उनकी शुभता के कारण सबसे बढ़िया माने जाते हैं लेकिन आप विदेशी फूलों जैसे ऑर्किड, लिली, कार्नेशन्स और कुछ सागों को भी उपयोग में लें सकते हैं यदि आप प्राकृतिक फूलों से नहीं सजाना चाहते है तो आप आर्टिफीसियल फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती है ऑनलाइन स्टोर में आपको कई सुन्दर वैरायटी मिल जाएगी जिनसे लोगों की नजरे नहीं हट पाएगी

शुभ-लाभ | Diwali Decoration Ideas 2022

यूनिक शुभ-लाभ डिजाईन देखने के लिए क्लिक करे

हर किसी की दीपावली पर एक ही मनोकामना होती है की उसके घर में शुभ हो व उनके नौकरी और व्यापार में लाभ हो और हर कोई दीपावली के अवसर पर अन्य सजावट के साथ शुभ-लाभ के स्टीकर भी लगाते है लेकिन यदि आपका थोड़ा-सा ज्यादा बजट हो तो आप थोड़े से डिज़ाइनर शुभ-लाभ लगा सकते है ये भी आपके मुख्य दरवाजे की रोनक को बढ़ाएगा ऑनलाइन स्टोर में कई ऐसे सुन्दर और यूनिक शुभ-लाभ डिजाईन है जो की आपको लेने के लिए मजबूर कर ही देगी

आपने जाना (Conclusion of This Article)

Diwali Decoration Ideas 2022 में आज हमने जाना की दिवाली पर साधारण से बजट में भी डेकोरेशन कैसे करे जिससे दीपावली पर घर भी सुन्दर दिखे और आपका खर्चा भी ज्यादा न हो उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे शेयर करना न भूलें

नारीछबी आपको दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें देता है माँ लक्ष्मी आपके जीवन में सुख-समृद्धि व संपत्ति लेकर आयें

FAQ (Frequently Asked Questions)

दीपावली में कौन सी सजावट का उपयोग किया जाता है?

दीवाली की लोकप्रिय सजावट में मिट्टी के तेल के दीपक शामिल हैं जिन्हें दीया, मोमबत्तियां, परी रोशनी, रंगोली, तोरण, गेंदे की माला और लालटेन कहा जाता है।

दीपावली की कुछ परंपराएं क्या हैं?

पहला दिन, जिसे धनतेरस के नाम से जाना जाता है, घरों की सफाई और सोने की छोटी वस्तुओं को खरीदने के लिए समर्पित है। उस दिन पूजा का केंद्र लक्ष्मी होती है। दूसरा दिन, जिसे नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली कहा जाता है, कृष्ण द्वारा नरकासुर के विनाश की याद दिलाता है; पूर्वजों की आत्मा के लिए भी प्रार्थना की जाती है।

दिवाली का क्या महत्व होता है?

माना जाता है कि यह पर्व भगवान श्रीराम के लंकापति रावण पर विजय हासिल करने और 14 साल का वनवास पूरा कर घर लौटने की खुशी में मनाया जाता है. माना जाता है कि जब भगवान राम देवी सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे तो लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. इसीलिए हर साल इस दिन घरों में दीये जलाए जाते हैं.

दीपावली के 5 दिन कौन से हैं?

यम के निमित्त धन तेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज पांचों दिन दीपक लगाना चाहिए। कहते हैं कि यमराज के निमित्त जहां दीपदान किया जाता है, वहां अकाल मृत्यु नहीं होती है। इस दिन दीपावली का पांच दिनी उत्सव समाप्त हो जाता है परंतु इसके बाद देव दिवाली मनाते हैं जो कार्तिक मास का अंतिम त्योहार होता है।

दिवाली पर कौन से खास व्यंजन बनाए जाते हैं?

दिवाली पर हर घर में कुछ खास और पारंपरिक व्यंजन जरुर बनते है जैसे शक्कर पारा, मिक्सचर, चकली विभिन्न मिठाइयाँ जैसे -: बालू शाही, काजू कतली, माल पुए, कलाकंद आदि

इसे पढ़े – How to do Home Decor with Plants | ऐसे डेकोरेट करिए अपने आशियाने को

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।