make life Beautiful

अक्सर कई लोगो के साथ यह प्रॉब्लम होती है की उनके पास सब-कुछ होने के बाद भी वह खुश नहीं रहते वह दुखी और कही खोये हुए रहते है। उन्हें उनकी लाइफ unfair लगती है और ऐसा feel होता है, जैसे उनकी life को कोई control कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते है की इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास वो सब भी नहीं है जो आपके पास है, फिर भी वे लोग अपनी लाइफ से संतुष्ट और खुश है। आपको उनसे सीखना चाहिए और भगवान ने आपको जो कुछ भी दिया है उसके लिए उनका शुक्रिया करना चाहिए। अपने जीवन को ख़ुशी से और उत्साह से जीना सीखिए और अपना नजरिया बदलिए पॉजिटिव रहिये।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ Tips & Choices बताने जा रहे है जिससे आप अपनी लाइफ को सुन्दर (Make life Beautiful) बना सकते है।

Choose Love rather than Hate (नफरत की जगह प्यार चुनिए) – 7 Choices to make life Beautiful

आप अपनी Family, Friends और अपनों से बिना किसी शर्त के प्यार करना सीखिए। क्युकी आज Unconditional love life का सबसे कठिन हिस्सा है। प्यार और रिश्ते एक व्यवसाय की तरह हो गए है यह सिर्फ हमारे फॅमिली और एक्सटेंडेड फॅमिली तक ही सिमट कर रह गया है। जैसे की अगर कोई भी आपकी मर्जी के खिलाफ कुछ करता है तो आपके दिल में उसके लिए तुरंत hate पैदा हो जाती है आप उससे नफरत करने लगते है लेकिन यह गलत है सभी से प्रेम कीजिये किसी से भी hate मत कीजिये।  

Choose Smile rather than Frown (गुस्से की जगह स्माइल चुनिए) – 7 Choices to make life Beautiful

कोई भी काम हो अगर आप उसे गुस्सा दिखाकर और तेवर दिखाकर करेंगे तो वो बिगड़ सकता है। लेकिन एक छोटी सी smile से आप आसानी से उस काम को कर सकते है। जैसे की छोटे बच्चे सभी को अच्छे लगते है क्युकी बच्चो के चेहरे पर हमेशा एक Beautiful सी Smile होती है उनका चेहरा हमेशा मुस्कुराता सा दिखाई देता है इसलिए हमेशा गुस्से की जगह Smile को चुनिए।        

Choose to Praise rather than Gossip (गॉसिप की जगह प्रशंसा चुनिए) – 7 Choices to make life Beautiful

life में एक चीज हमेशा याद रखिये कभी भी किसी की बुराई मत किजिये। और ना ही किसी को बुरा – भला बोलकर नीचा दिखाइए। क्युकी इससे आपका ही Character दिखाई देता है । हमेशा सामने वाले की तारीफ कीजिये। कुछ लोगो का आत्मबल बहुत कमजोर होता है और जब आप उनकी तारीफ़ करते है तो इससे सामने वाले का मनोबल मजबूत होगा। जो उन्हें बेहतर बना सकता है और इससे आपकी भी एक Positive Image बनेगी हर इन्सान में कुछ खूबी होती है बस आपमे वो पहचानने का नजरिया होना चाहिए।  

Choose to Heal rather than Wound (वाउन्ड की जगह हील कीजिये ) –

अक्सर ऐसा होता है की हम अपनी बातो से ही किसी को बहुत ज्यादा wound (जख्मी) कर देते है। अगर कोई भी कुछ गलती करता है तो हम उसे बुरा कहने लग जाते है चाहे वो आपके Friends हो या कोई Family member या कोई और लेकिन इसी की जगह आप किसी हो heal भी कर सकते हो। अपनी प्रतिकिया change करके अगर आप किसी को उसकी गलती बताकर उसे Improve करने को कहते हो तो यह Attitude सामने वाले को heal करेगा। किसी को भी कभी तोडिये मत बल्कि उसे एक Positive Aspect दीजिये।        

Also Read – Scrubbing face everyday? | गलत स्क्रबिंग से हो सकता है स्किन को भारी नुकसान

Choose to Give rather than Grasp (कुछ लेने की जगह देना सीखिए) –

किसी को कुछ देने से यह मतलब नहीं है की आपको किसी को कुछ धन, संपत्ति दान में देना है। आपके पास देने के लिए कुछ और भी है और वह है मुस्कराहट और ज्ञान अगर आप अपने पूरे दीन में किसी को एक प्यारी सी smile देते हो तो आप उसके पूरे दिन को अच्छा बना सकते हो। और अपने भी आप अपना नोलेज भी शेयर कर सकते है इससे अपका भी ज्ञान बढेगा। और ये सारी मुफ्त की चीजे है जो आपके पास पहले से मौजूद है आपको किसी से भी बदले में कुछ expect नहीं करना है, इसलिए Give rather than Grasp यह Unexpected ways से आपके पास वापिस आएगा।  

Choose to Pray rather than Despair (निराश होने की जगह प्रार्थना कीजिये) – 

कभी भी life में निराश नहीं होना चाहिए। क्युकी प्रार्थना जादू की तरह काम करती है इसके 2 reasons भी है एक है Positive Act और दुसरा यह आपको डायरेक्ट भगवान से connect करता है और आप सभी यह बात तो जानते ही है की जब लाइफ में ऐसी परिस्थितियाँ आती है । जब कुछ भी इंसान के हाथ में नहीं होता तब बस भगवान ही होते है। जो Miracle करके सबकुछ पॉसिबल बना सकते है Prayer से आपको एक Positive Mental Strength  मिलती है इसलिए कभी भी निराश मत होइए।      

Choose to Forgive rather than Curse (माफ़ करना सीखिए) –

  आजकल हर दूसरा व्यक्ति यह कहता हुआ मिल जाएगा की मै उसकी वजह से नाराज हूँ , परेशान हूँ , उदास हूँ  और यह Possible है की किसी चीज ने आपको नुकसान पहुचाया हो। और उसके लिए आपने बहुत अच्छा किया होगा। लेकिन अगर आप उस बात को लेकर बैठे रहोगे तो इससे आपका ही नुकसान है, क्युकी इससे आपका मन अशांत रहेगा। और आपको टेंशन भी रहेगी इसलिए माफ करना सीखिए और आपने जो गलती की उससे भी कुछ सीखिए दुसरो को माफ़ कीजिये और लाइफ में आगे बढिए।

naarichhabi.com


Must Visit –