bridal entry ideas

क्या यदि आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली है और एक कूल ब्राइडल एंट्री की प्लानिंग कर रही है? अगर आप चाहती है की आप अपनी वेडिंग में ट्रेंड के हिसाब से एक परफेक्ट एंट्री ले तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है यहाँ बताये गए ब्राइडल एंट्री आइडियाज(Bride Entry Ideas) आपके सभी मेहमानों को सरप्राइज कर देंगे


आप सभी जानते है की शादी का दिन हर कोई अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बनाना चाहता है, दूल्हा दुल्हन से लेकर उसके परिवार वाले और दोस्त सभी इस दिन को ख़ास बनाने के लिए काफ्री प्लानिंग करते है। अगर बात दुल्हन की होती है, तो वह यह चाहती है की उसका लुक ट्रेंड के हिसाब से हो। लेकिन सिर्फ लहंगा और मेकअप ही नहीं बल्कि शादी को धमाकेदार बनाने के लिए आपकी एंट्री (Bride Entry Theme) भी शानदार होनी चाहिए।

क्या आप भी अपनी शादी वाले दिन फूलो वाली चादर के साथ ही एंट्री करने वाली है? नो, एक खूबसूरत ब्राइडल लहंगा और ज्वेलरी पहनने के साथ दुल्हन अपनी शादी के दिन एक शानदार वेडिंग एंट्री (Wedding Entry) करने का सपना देखती है। और क्यों नहीं! आखिरकार, यह शादी के कुछ यादगार पलों में से एक है जहां सभी की निगाहें दुल्हन पर टिकी होती हैं। मेहमानों से लेकर दूल्हे तक, दुल्हन की पहली झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही कारण है कि एक दुल्हन को अपनी Bridal Entry को इतना खास बनाना चाहिए कि उसकी एंट्री हर तरह से यूनिक और ड्रीम जैसी हो।

Best Bridal Entry Ideas for all the to-be Brides

पारंपरिक ब्राइडल एंट्री की अगर बात करे तो कुछ दुल्हने आज भी “दिन सगुन दा” की धुनों पर एंट्री लेती है जो की अब पुराना ट्रेंड हो गया है यदि आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली है और एक कूल ब्राइडल एंट्री (Cool Bridal Entry) की प्लानिंग कर रही है व आप चाहती है की आप ट्रेंड के हिसाब से एक परफेक्ट एंट्री ले तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है यहाँ बताये गए दुल्हन एंट्री आइडियाज (Dulhan Entry Ideas) आपके सभी मेहमानों को सरप्राइज कर देंगे।

उन Traditional Bridal Entry Ideas को क्यों चुनें जब इस तरह के New and trendy Bridal Entry Ideas हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं, इस पल को और खास बनाने के लिए? आपको सही तरह की गाइड देते हुए, यहाँ नीचे हमने Best Bridal Entry Ideas की लिस्ट बनाई है। तो ब्राइड टू बी, अब आप किसका इंतज़ार कर रही हैं? इन Bridal Entry Ideas for Wedding से आइडियाज लें और अभी से अपनी ग्रैंड एंट्री की योजना बनाना शुरू करें!

#1 Ditch the road and take a boat ride | Bride Entry Ideas

उन सभी दुल्हनों के लिए जो Beach पर शादी करने की प्लान बना रही हैं, उनके लिए यह Bridal Boat Entry बेहद ही पसंद आ रही है! जिसमे दुल्हन समुद्र के फिरोजी हरे पानी जैसे सुन्दर व्यू में मोटरबोट पर बैठ कर विवाह मंडप पर पहुँचती है ये एंट्री पक्का सबके होश उड़ाने के लिए काफ़ी है इसमें खासतौर पर कमल के शेप की नाव से दुल्हन की एंट्री बेहद पसंद की जाती है।


#2 Let your pets announce your arrival 

क्या आपके पास पेट्स है अगर हाँ तो ये एक बहुत ही Unique Bride Entry Idea हो सकता है आपका सुन्दर सा पालतू डॉग सभी का ध्यान आपकी तरफ खीचने को काफ़ी है।

यह न केवल आपको सबका अटेंशन दिलाने में मदद करेगा बल्कि इससे पहले कि आप अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करें उससे पहले इनके साथ थोड़ा अच्छा समय बिताने के लिए भी ये आइडिया बढ़िया है। आप उन ब्राइड से इंस्पिरेशन ले सकती जिन्होंने अपने प्यारे पालतू जानवरों को अपने शादी के दिन का खास हिस्सा बनाया है और उनके साथ शादी के वेन्यु पर पहुंचकर एक यूनिक एंट्री ली है।


इसे पढ़े – Bridal Lahenga Tips | ब्राइडल लहेंगा लेने से पहले इन बातों पर जरुर दे ध्यान

#3 Entry with your parents by your side | Bride Entry Ideas

ये Wedding Entry Ideas आप अपने माता पिता के प्यार और स्नेह के बदले कृतज्ञता जाहिर करने के लिए यूज कर सकती है इतने वर्षो में उन्होंने जो आपको नाजों से पाला है उसके लिए ये आपके तरफ से आपके माता पिता के लिए परफेक्ट गिफ्ट है । उनके साथ वेडिंग एंट्री लेकर आप उन्हें दुनिया के सामने सम्मानीय और महत्वपूर्ण महसूस करवा सकते है

अपने मम्मी और पापा के साथ वेडिंग एंट्री करना इन दिनों बहुत ट्रेंड में है! लेकिन एक ट्रेंड से अधिक, यह जीवनभर आपके लिए संजो के रखने जैसा एक अनमोल पल है इसलिए, सभी बातों को छोड़ दें और अपने माता-पिता को अपने जीवन के सबसे खास दिन का एक खास हिस्सा बनाये


#4 Under a shaandar phoolon ki chaadar

जब हम Chadar Bridal Entry Ideas के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहली बात जो हमारे दिमाग में आती है वह है दुल्हन का लहंगा और गहने पहने एक खूबसूरत फूल की चादर के निचे चलकर एंट्री लेना। लेकिन भारतीय दुल्हन की एंट्री के लिए फूल की चादर के अलावा कई ऑप्शन है। जिसे कई ब्राइड पसंद कर रही है जैसे कुछ दुल्हन अपने एंट्री के लिए कलिरों से पिरोई हुई चुनरी (Kalire Bridal Chadar) को पसंद कर रही है वहीँ कुछ फूलों से लदे और सजे वोगिश छाते को पसंद कर रही है

इसके अलावा दुल्हनो की पसंद में मल्टीकलर रंगों से सजी चादर, फैंसी सजावटी चीजों से सजी चुनरी भी शामिल है। आप अपने डेकोरेटर से कह सकते हैं कि वह आपको फूलों की सबसे बेस्ट चादरों का कलेक्शन दिखाए। आप अपनी पसंद के हिसाब से सिलेक्शन ले सकती है, लेकिन अगर आप इसमें कुछ पर्सनल टच जोड़ना चाहते हैं, तो आप घर पर फूलों की चादर बना सकते हैं इससे आपकी जेब पर ज्यादा खर्च भी नहीं बढेगा।


#5 With the man of your dreams | Bride Entry Ideas

भले ही ये एंट्री आपकी है, लेकिन आप हमेशा लीक से हटकर रास्ता अपना सकती हैं और तो इस Bride Groom Entry Ideas में आप एक यादगार एंट्री करने के लिए अपने होने वाले जीवनसाथी को शामिल कर सकती हैं। इसके लिए बस एक खूबसूरत फूलों की चादर के नीचे या कुछ चमकदार आतिशबाजी के साथ अपने जीवनसाथी के साथ हाथ में हाथ डालकर चलें और अपने इस खास पल को प्यार से महका दें।


इसे पढ़े – Best Skin Treatments Before Wedding | शादी से पहले करवाएं ये स्किन ट्रीटमेंट

#6 Dance your way to the mandap

दुल्हन का बैकग्राउंड में म्यूजिक चलते हुए एंट्री भी अब कॉमन हो चुकी है इसी के साथ जुड़ गया है नया ट्रेंड जिसमे दुल्हन अपनी गर्ल गैंग और अपने परिवार के साथ अपने शादी के मंडप पर डांस करते हुए पहुँचती है जिसमे ब्राइड अपने पसंद के हिसाब से म्यूजिक का सिलेक्शन लेती है। कुछ बॉलीवुड नंबर्स को चूज करती है तो कुछ सॉफ्ट और रोमांटिक ट्रैक्स को सेलेक्ट करती है और यहाँ तक की कुछ ब्राइड अपने ब्राइडल एंट्री परफॉरमेंस (Bridal Entry Performance) को अपने होने वाले पार्टनर को डेडीकेट करती है जो बहुत ही पसंद किया जाने वाला ट्रेंड है तो अगर आपके पास बजट प्रॉब्लम है तो ये सबसे अच्छा आईडिया है आपके लिए अपने ब्राइडल एंट्री को अनोखा बनाने का।

प्रो टिप्स – अगर आप भी अपनी शादी के दिन सिजलिंग डांसिंग ब्राइडल एंट्री (Dancing Bridal Entry) करना चाहती हैं, तो शुरुआत सही गाने से करें। आप जो बीट्स और धुनें चुन रही हैं, उनके साथ अच्छी प्रैक्टिस जरुर कर लें और स्टेप्स को कन्फर्म कर लें। एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो देखें कि क्या आपको कुछ प्रॉप्स या एक्सेसरीज़ की ज़रूरत है। जैसे अगर आपने ‘काला चश्मा’ गाने पर ब्राइडल एंट्री करने का फैसला किया है, तो चेक करें कि आप अपने ब्राइडल लहंगे के साथ पहनने के लिए ब्लैक एविएटर का एक पेयर रखे ताकि आप अपने एक्ट को अच्छे से परफॉर्म कर सके और आपका मूड ऑफ न हो।


#7 Enter from a vintage car

ब्राइडल एंट्री आइडियाज के बारे में सर्च करते हुए हमने एक और नये ट्रेंड के बारे में जाना जो की काफी यूनिक है और पसंद भी किया जा रहा जिसमे एंट्री के लिए पुराने समय में चलने वाली vintage car का उपयोग किया जा रहा है इस Vintage Car Bridal Entry ट्रेंड में ब्राइड अपनी सहेलियों के साथ बैठकर अपने वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचती है इस गाड़ी में बैठकर दिए गए पोज़ सच में दुल्हन की इस एंट्री को यादगार बनाये रखते है यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप इस एंट्री को चूज कर सकती है इसके साथ आपका एंट्री शूट बहुत फैंटास्टिक लगेगा।


इसे पढ़े – Choose the Latest Nath Design | जानिए फेस पर किस तरह की नथ रहेगी परफेक्ट

#8 Walk down the aisle with your girl gang | Bride Entry Ideas

एक और Indian Bridal Entry की बात की जाए तो ये भी काफी पसंद किया जाने वाला आईडिया है अभी तक दुल्हन अपने माता-पिता के साथ या फिर अपने भाइयों के साथ एंट्री लेती आ रही है जो की उसके लिए फूलों की चादर पकड़ कर रखते है पर अब बारी है ब्राइडमेड्स की। इस ट्रेंड में ब्राइडमेड्स अपनी दुल्हन BFF के लिए फूलों के चादर थामे रखती है और उसे मंडप तक लेकर आती है। समय के साथ इस ट्रेंड में बदलाव हुआ है जहाँ पहले ये जिम्मेदरी पुरुष उठाते थे अब इस भूमिका की अदला-बदली हो चुकी है जो की एक ट्रेंडी स्टाइल बन चूका है।


#9 Arriving on a fancy rath or palki

आपकी शादी जितना बड़ा दिन हो तो आपको किसी राजकुमारी से कम नहीं लगना चाहिए इसलिए आपकी ब्राइडल एंट्री भी एक ग्रैंड अफेयर होनी चाहिए। शाही महारानी की तरह शानदार पालकी और रथ में बैठकर मंच पर जाने वाली दुल्हनों जैसे अहसास आपके लिए कैसा रहेगा? कई वेडिंग में Royal Bride Entry को बहुत पसंद किया जाता है शादी को रॉयल टच देने के लिए। ये एंट्री सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। आपने इस ट्रेंड को सोशल मीडिया पर या फिर किसी रॉयल वेडिंग में जरुर देखा ही होगा जिसमे दुल्हन भव्य गहनों और कपड़ो से सजी हुई रथ से उतरती है और अपने वेडिंग स्टेज पर पहुँचती है यह एक बेस्ट ब्राइडल एंट्री आईडिया है जिसपर आप सोच सकती है।


इसे पढ़े – Questions to ask Makeup artist for Bride | मेकअप आर्टिस्ट से जान ले यह बाते

#10 Enter on a bike or a scooter!

अगर आप शादी में ज्यादा ताम-झाम नहीं चाहती है पर अपनी Wedding Entry को भी खास बनाना चाहती है तो इसका आईडिया आपके घर में ही है इस आईडिया को भी बहुत पसंद किया जाता है जिसमे दुल्हन अपनी एंट्री के लिए न रथ, न पालकी, न विंटेज कार बल्कि अपनी बाइक या स्कूटी को चुनती है और इस पर बैठकर शादी की डेस्टिनेशन पर पहुँचती है। जी हाँ, ये एक यूनिक ब्राइडल एंट्री आईडिया है जिसमे दुल्हन इस Swagger Bridal Entry Idea को चूज करके सबको हैरत में डाल सकती है।

प्रो टीप – यदि आप इस आईडिया को चूज करने वाली है तो पहले सी बात पर विचार कर ले की क्या आप वेडिंग ड्रेसउप के साथ स्कूटी या फिर बाइक चलाने में कम्फ़र्टेबल हो पाएंगी या नहीं। अगर नहीं तो मूड ऑफ करने की जरुरत नहीं है आप अपने साथ अपने भाई या फिर पिता को ड्राइव के लिए रख सकती है व आप बैक सिट पर बैठ कर एंट्री ले सकती है।


#11 Special ride on Golf Cart | Bride Entry Ideas

यदि आप एक डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिग बना रहे हैं, तो यहां एक उबेर कूल ब्राइडल एंट्री आइडिया है, जिस पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि होटल के स्टाफ (जहां आप रह रहे हैं) से अपने लिए एक गोल्फ कार्ट की व्यवस्था करने के लिए कहें, इसे अपने डेकोरेटर द्वारा कुछ फूलों की सजावट, गुब्बारों या कुछ फंकी साइनेज से सजाएं और एक स्टाइलिश एंट्री करने के लिए इसमें सवार हो जाएं और पहुँच जाए अपने वेडिंग स्टॉप पर।


#12 Enter in a desi style – On a rickshaw!

बहुत सारी दुल्हनें अब रिक्शा को भी अपनी Marriage Entry Idea में भी शामिल कर रही हैं और वो देखिये कितनी खूबसूरती से! इस ब्राइडल एंट्री आईडिया में दुल्हनों को उनके भाइयों द्वारा उनकी शादी के जगह पर ले जाया जाता है। तो आप अपने भाई को एक सुंदर सजे हुए रिक्शा में मंडप तक ले जाने के लिए कहें। अपनी प्यारी बहना के लिए ख़ुशी-ख़ुशी कोई भी भाई इस काम को करने के लिए तैयार हो जाएँगे।


#13 Sparklers in your bridal entry

ये ब्राइडल एंट्री हमारे सबसे पसंदीदा में से एक है। जिसमे दुल्हन की एंट्री के समय फुलझड़ियों जलाकर रंगबिरंगी रौशनी के बीच से दुल्हन की एंट्री को खास बनाया जाता है ये किसी फ़िल्मी सीन जैसा लगेगा। इस एंट्री की सबसे अच्छी बात है की इसमें फोटोज बहुत बढ़िया क्लिक होते है और लगते भी बहुत सुन्दर है ये भी कई ब्राइड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एंट्री लिस्ट में से एक है तो इस सिंपल और सोबर और ब्राइट आईडिया को अपनाये। यकीनन आप अपने वेडिंग डे को और खास बना लेंगी।


#14 Enter with your Niece and Nephew

अगर आपके घर में भैया के, बहन के बच्चे है तो उनको जरिया बनाकर भी आप वेडिंग को क्यूट और मेमोरेबल बना सकती है इसके सिर्फ इतना करने के जरुरत है की आप उनके हाथों में प्यारे-प्यारे मैसेज लिख कर प्लाकार्ड पकड़ा दे और उन्हें आपसे आगे चलने के लिए कहे अगर आप इतना नहीं कर सकती है या फिर बच्चे छोटे हो तो उन्हें एक रिमोट कण्ट्रोल गाड़ी में बैठाकर उसमे कार्ड रख दे या फिर गाड़ी पर स्टिक कर दे ये भी बहुत क्यूट लगेगा


#15 Enter by horse in your style

शुरुआत से दूल्हा ही अपनी दुल्हन को लेने घोड़े पर सवार होकर जाता है पर इसमें अब बदलाव होने लगा है दुल्हन की एंट्री आइडियाज में ये तरीका भी काफी यूनिक और पसंद किया जाने वाला है जिसमे दुल्हन अपने स्टाइल में घोड़े पर बैठकर अपने विवाह मंडप तक पहुंचती है और सबको सरप्राइज कर देती है अगर आप भी थोड़ा हटकर और मजेदार करने की शौक़ीन है तो ये ट्रेंड आपके लिए ही है

तो आज के आर्टिकल Bride Entry Ideas में हमने बेस्ट ब्राइडल एंट्रीज़ के बारे में जाना जिसमे कुछ थोड़ी हैवी बजट वाली है तो कुछ नो नीड बजट वाली है पर आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ब्राइडल एंट्री को चूज कर सकती है। हमने आपके लिए उन सभी ट्रेंडी आइडियाज को लाने की कोशिश की जो की लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है उम्मीद करते आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे अपनी गर्ल गैंग के साथ शेयर करे जो की बहुत जल्दी ही दुल्हन बनने वाली है।

इसे पढ़े – Cosmetic Items खरीदने से पहले ध्यान दें इन बातों पर

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।