cyber security

हमारे नारीछबी की सभी महिला पाठकों को नारीछबी के तरफ से नमस्कार, तो आज के इस आर्टिकल में आपको एक बेहद ही जरुरी और आपके लिए फायदेमंद विषय के बारे में बताने वाले है

आज का हमारा आर्टिकल है Digital World Safety Tips। जी हाँ, दोस्तों हम सभी डिजिटल वर्ल्ड से जुड़ चुके अब शायद ही कोई मिले जो कहे की में मोबाइल का उपयोग नहीं करता। मोबाइल सबकी जरुरत के साथ जीवन का अहम् हिस्सा भी बन गया है परन्तु मोबाइल का उपयोग करते हुए कुछ ऐसी सावधानियां रखना भी उतना ही जरुरी है। हर कोई अब स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहा है और इन्टरनेट से जुड़ गया है कुछ भी समस्या होने पर उसके समाधान के लिए अब व्यक्ति इन्टरनेट पर सर्च करने लगता है।

परन्तु इस डिजिटल दुनिया में समझदारी से काम लेना जरुरी है क्योकि हम जाने या फिर अनजाने ही अपने लिए कोई प्रॉब्लम खडी कर लेते है। अब आप सोचेंगे की ये सब तो व्यक्ति की सुविधा के लिए है तो इनसे प्रॉब्लम कैसे हो सकती है जो चलिए जानते है क्या वे कारण हो सकते है जिनसे की आपको किन्ही परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है।

अब आप सोचिये की आप अपने मोबाइल में कितने ऐप या इन्टरनेट पर कितनी वेबसाइट पर विजिट करते है यह सब आपके लिए helpful तो है लेकिन इन ऐप या वेबसाइट पर जब भी हम उनके ‘Allow’ वर्ड को सेलेक्ट करते है तो हमारी कुछ निजी जानकारी भी मोबाइल से पहुँचने लगती है। वहीँ यदि यह ऐप या वेबसाइट डुप्लीकेट या फेक जो तो यह आपको जानकारी को किसी गलत तरीके से उपयोग भी कर सकते है।

आइये जाने की कौनसी ऐसी चीजें है जिनसे आपको याद रखना चाहिए।

Digital World Safety Tips –

ब्राउज़र प्राइवेसी

हर कोई किसी न किसी तरह का ब्राउज़र का उपयोग करता है। हर तरह के सोशल मिडिया के लॉग इन, नेट बैंकिंग, जरुरी जानकारी, किसी भी टॉपिक या वस्तुओं को सर्च करने में ब्राउज़र का उपयोग किया ही जाता है। इससे आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर या फिर आपके सर्च के आधार पर मार्केटर्स इस डाटा का इस्तेमाल अपनी मार्केटिंग के लिए करते है। इसे इन्टरनेट ट्रैकिंग के नाम से जाना जाता है इससे बचने के लिए ब्राउज़र की सेटिंग प्राइवेट कर दे।

प्राइवेसी सेटिंग

यदि आप सोशल मीडिया का बहुत कम भी इस्तेमाल करती है तो भी हर तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद की प्राइवेसी को सेट कर दे क्योकि यदि आपकी प्रोफाइल पब्लिक होगी तो अनजान लोग भी आपके द्वारा शेयर की गई जानकारी को देख पाएँगे इसलिए यदि आप अपनी जानकारी निजी रखना चाहती है तो प्रोफाइल में सेटिंग में जाकर अकाउंट को प्राइवेट कर दे साथ जब भी आप कोई पोस्ट शेयर करे तो उसकी प्रोटेक्शन और प्राइवेसी जरुर चेक कर ले।

Also Read – Low Investment Business for Woman | महिलाओं के लिए कम लागत के बिज़नेस

ड्राइव सेविंग

अधिकतर लोग ड्राइव का उपयोग अपने डॉक्यूमेंट या कुछ जानकारी व फोटोज वीडियोस को ऑनलाइन सेव रखने के लिए करते है कई ब्राउज़र उनकी ड्राइव पर डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव रखने की service देते है इनमे उन जानकारियों को रखा जा सकता है जो की पर्सनल न हो और साथ कुछ ऐसी जानकारियों को भी सेव करने से बचना चाहिए जो की आपके अकाउंट और पासवर्ड से सम्बंधित हो जैसे बैंक, मोबाइल नंबर, वेबसाइट के important पासवर्ड आदि क्योकि यदि आप ऐसा करते है उस वेबसाइट के अलावा उन जानकारियों को हैकर्स भी इस्तेमाल कर सकते है।

अनजानी लिंक

कई बार किसी सोशल प्लेटफार्म या चैटिंग ऐप पर कुछ इंट्रेस्टिंग लिंक या विज्ञापन दिखाई देते है जो की फ्रॉड लिंक होती है यह यूजर को लालच देने लिए हेकर्स ही डेवलप करते है ये लिंक वायरस लिए हुए होते है इसलिए ऐसे फ्रॉड लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। यदि कोई जाना हुआ व्यक्ति भी आपको मेसेज के माध्यम से इस तरह की कोई लिंक भेजता है तो उसपर भी ट्रस्ट न करे क्योकि हो सकता है उन्हें इस बात का अंदाजा न हो। यदि आप कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र पर उसकी लिंक सर्च करते है तो यह भी आपके फ़ोन को डेमेज करने साथ आपकी जानकारी को लीक कर सकती है इसलिए कोई भी ऐप प्ले स्टोर पर जाकर ही सर्च करे और ठीक से देखें की वो विडियो वेरीफाईड है या नही।

कांटेक्ट और मेल्स

अपने पर्सनल और प्रोफेशनल कांटेक्ट नंबर को अलग रखे। Business के काम के लिए और बैंक खातों के लिए एक मेल ID और फ़ोन नंबर अलग से होना चाहिए। सोशल प्लेटफार्म, नेट सर्चिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, पर्सनल चैटिंग आदि के लिए इस नंबर का उपयोग बिलकुल न करे क्योकि यदि आप एक मेल id और मोबाइल नंबर को हर कहीं इस्तेमाल करते है तो आपकी पर्सनल डिटेल किसी गलत हाथों में जा सकती है।

Cookies allow

जब भी आप इन्टरनेट पर कोई चीज सर्च करते है तो उससे सम्बंधित advertisement किसी अन्य वेबसाइट पर जाने पर भी आपको दिखाई देते है इसका कारण है cookies। कूकीज आपके द्वारा खोजी गई जानकारियों को सेव करती रहती है। यदि कोई वेबसाइट आपको accept all cookies का option क्लिक करके के लिए दिखाए तो उसपर क्लिक न करे रिजेक्ट पर क्लिक करते हुए आगे बढे इससे आपकी जानकारी शेयर नहीं होगी बल्कि सुरक्षित रहेगी।

एप्स डिमांड

आपने कई बार कोई ऐप डाउनलोड किया और जब उसे ओपन करते है तो वह आपसे कुछ परमिशन मांगता है जैसे कांटेक्ट, कैमरा, गैलरी, आपकी लोकेशन आदि कुछ ऐप होते है जो की अपने यूजर की सहमती के बिना काम नहीं करते है पर कुछ ऐप इनका इस्तेमाल गलत तरीके से या फिर मार्केटिंग में करते है परन्तु आप अपने चॉइस के अनुसार सेलेक्ट कर सकती है की ऐप को किन चीजों के लिए सहमती देना है।

आपने जाना –

Digital World Safety Tips में आपने जाना की कैसे आप मोबाइल व इन्टरनेट सर्चिंग करते समय अपनी निजी जानकारी को खतरे में जाने से बचा सकती है और इस तरह आप इन्टरनेट का स्मार्टली उपयोग कर सकती है। उम्मीद करते है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी तो प्लीज इन्हें आपने दोस्तों से शेयर करे ताकि वे भी इन्टरनेट की इस दुनिया में सेफ रह सके।


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।