How to Remove Kajal Easily

कैसे simple और effective तरीके से पुरे काजल को आसानी से साफ़ (How to Remove Kajal Easily) कर सके? यहाँ आपको कुछ तरीके (Ways to remove kajal) बताएं जाएँगे जो काजल को आसानी से साफ़ करने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट (Beauty Expert Tips) तक इस्तेमाल करते है।…


भारतीय पारंपरिक मेकअप की बात की जाए और उसमे आखों में काजल न लगाया जाए ऐसा तो नहीं हो सकता है। यदि आप सिर्फ आखों में काजल ही लगा लें तो ही आपका रूप निखरा-निखरा लगने लगता है पर काजल आखों में लगाने पर आखें जितनी सुन्दर दिखती है। वहीँ यदि ये फ़ैल जाए तो पुरे चेहरे की खूबसूरती ख़राब कर देता है इसलिए कई लोग smudge proof और long lasting kajal या kohl pencil का उपयोग करते है और ये आप भी जानते है की काजल जितना long stable होगा उतना ही ये remove करने में मुश्किल होटा है क्योकिं काजल को आखों की वाटरलाइन पर लगाया जाता है तो ऐसे में किसी साबुन से इन्हें हटाने की कोशिश करना आखों के लिए खतरनाक हो सकता है। (How to Remove Kajal Easily)

सोचिये यदि आप देर रात पार्टी में से घर आये हो व बहुत थके हुए हो और सोने की सोच रहे हो ऐसे में जल्दी से आप चाहते हो की मेकअप को हटा दूँ क्योकिं काजल रातभर में आपको डार्क सर्किल की समस्या दे सकता है तो ऐसे में आपको चाहिए एक इंस्टेंट eye makeup remover की। वैसे तो मार्किट में कर ऐसे makeup remover है पर यदि आप एक नेचुरल मेकअप रिमूवर का उपयोग करना चाहती है तो ये कुछ घरेलु तरीके अपना सकती है।

How to Remove Kajal Easily –

आज की इस पोस्ट में हम ये ही जानेंगे की कैसे simple और effective तरीके से पुरे काजल को आसानी से साफ़ कर सके? यहाँ आपको कुछ तरीके बताएं जाएँगे जो काजल को आसानी से साफ़ करने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट तक इस्तेमाल करते है।

नारियल तेल (Dabur 100% Natural, Cold Pressed Virgin Coconut Oil)

कोकोनट ऑइल सभी तरह के मेकअप को हटाने का सबसे बेस्ट और सबसे प्रभावी चीज है और आखों व होठों के मेकअप को remove करने के लिए तो कोकोनट ऑइल सबसे जायदा इस्तेमाल किया जाता है। बस कोकोनट ऑइल का शुद्ध होना बेहद जरुरी है तो बस आप अपनी आखों के काजल को आसानी से हटा सकते है।

  • इसके लिए एक कॉटन पैड पर कोकोनट ऑइल की कुछ बुँदे डालें।
  • हल्के हाथों से अपनी आखों की वाटरलाइन से बाहर की की तरफ काजल को रिमूव करते जाए।

ऑलिव ऑइल (Saffola Aura Extra Virgin Olive Oil)

ऑलिव ऑइल एक अन्य दूसरा पोषण से भरपूर ऑइल है जो की मेकअप remove करने में भी काफ़ी फायदेमंद है और साथ इसमें त्वचा को सॉफ्ट रखने के गुण भी होते है। ये शरीर के नाजुक अंगों पर भी उपयोग किया जा सकता है इसलिए आखों की सफाई के लिए भी ऑलिव ऑइल बेस्ट है। यदि आप आखों के लिए ऑइल ऑइल इस्तेमाल करने वाली है तो

  • इसके लिए ओलिव ऑइल शुद्ध होना जरुरी है इसका ख्याल रखे।
  • इसका इस्तेमाल आप कोकोनट ऑइल के तरह ही करे।

कच्चा दूध (How to Remove Kajal Easily)

यदि आप किसी वजह से ऑइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है तो इसकी जगह आप कच्चे दूध का उपयोग करे। ये भी वैसा ही काम करेगा जिस तरह आखों की सफाई ऑइल करता है और आखों की सॉफ्टनेस बनाये रखता है।

  • एक कॉटन बॉल पर पर्याप्त मात्रा में क्लींजिंग दूध लें।
  • इसका इस्तेमाल काजल को धीरे से पोंछने के लिए करें।
  • आप इसे 2-3 बार दोहरा सकते हैं जब तक कि काजल पूरी तरह से उतर न जाए।
  • बस ध्यान रखे की कॉटन बॉल सॉफ्ट हो।

गुलाब जल (WishCare 100% Pure & Natural Rose Water)

गुलाब जल के फायदे तो आपको पता ही होंगे सुन्दरता बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल सभी करते है लेकिन आपको पता हो की यह आखों के मेकअप को साफ करने का उतना ही बढ़िया विकल्प है। ये सौम्य और प्रभावी तरीका है सभी तरह के मेकअप को हटाने का। इसकी खासियत है की यह आखों में चुभता नहीं है और आसानी से आखों से काजल के सभी दागों को हटा देता है। अगर आपने हमारी 7 Benefits of Rose Water for Your Beauty | गुलाबजल ये है गजब के फायदे वाली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो इसे भी जरुर पढ़े।

  • एक कॉटन बॉल पर पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल लें।
  • इसका इस्तेमाल काजल को धीरे से पोंछने के लिए करें।
  • आप इसे 2-3 बार दोहरा सकते हैं जब तक कि काजल पूरी तरह से उतर न जाए।

पेट्रोलियम जेली (SOFSKIN (American Brand) 100% PURE WHITE PETROLEUM JELLY (No Smell))

आखों से काजल हटाने के लिए जितना की ऑइल और रोज वाटर फायदेमंद है उतना है पेट्रोलियम जेली भी है। ये त्वचा को साफ्ट रखते ही है पर साथ ही उसे हील भी करता है तो

  • इसके लिए थोड़ा-सा वेसिलीन अपने उँगलियों पर लें।
  • अपनी आखो पर और जहाँ काजल के धब्बे हो वहां पर हल्के से उँगलियों को मसलें।
  • उसके बाद एक कॉटन पैड लें और आराम से इसे साफ कर दें।

फेस वाइप्स (Skin Cleansing Facial Wipes| For all Skin Types| No Harsh Chemicals & No Alcohol)

यह मेकअप हटाने का सबसे आसान तरीका है इसलिए अपने बैग में फेस वाइप्स जरुर रखे। इससे यदि आप बाहर हो और मेकअप फ़ैल जाए तो साफ करने में सुविधा रहती है। फेस वाइप्स त्वचा के लिए पोष्टिक और कोमल होते है जिससे त्वचा के सभी पोर्स की सफाई आसानी से हो जाती है।

  • इसके लिए बस फेस वाइप्स लें और उससे काजल को साफ कर दे।
  • बस ध्यान रखे आखों को रगड़ना नहीं चाहिए, इससे आखों को नुकसान पहुंचता है।

हल्का गीला कपडा (How to Remove Kajal Easily)

आखों से काजल को हटाने का सबसे तेज तरीका है की आप हल्के गीलें कपड़े से आखों को साफ कर दें जैसे की-

  • एक नर्म रुमाल को हल्का-सा गिला करे और अतिरिक्त पानी को निचौड़ दें।
  • इस रुमाल से हल्के हाथों से आखों पर घुमाएँ, रगड़े नहीं।
  • धीरे-धीरे करके सारा काजल निकल कर रुमाल पर आ जाएगा।
  • यदि एक बार में सारा काजल रिमूव न हो तो इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएँ।

बेबी ऑइल (Mamaearth Soothing Baby Massage Oil, with Sesame, Almond & Jojoba Oil)

बच्चों पर इस्तेमाल होने वालें सभी प्रोडक्ट बड़े ही सौम्य होते है जो की स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते इसलिए आप आखों के मेकअप के साथ यदि फेस का पूरा मेकअप रिमूव करना चाहते है तो वो भी कर सकते है। फ़िलहाल हम आखों के काजल को हटाने के बार कर रहे है तो

  • इसके लिए कॉटन बॉल पर कुछ बुँदे बेबी ऑइल की डाले।
  • इससे आखों के सफाई करे, उसके बाद हल्के गर्म पानी से आखों को धो लें।

बादाम तेल और एलोवेरा जेल (How to Remove Kajal Easily)

ये बादाम तेल और एलोवेरा जेल का मिक्सचर न सिर्फ आखों से काजल हटाने में फायदेमंद है बल्कि ये आखों की पलकों और ऑयब्रो को घना करने में भी उपयोगी है साथ ये आखों के कालेपन को भी घटाता है तो

  • इस मिक्सचर को बनाने के लिए एलो-वेरा जेल और आलमंड ऑइल को बराबर मात्रा में लें।
  • एक कॉटन बॉल को लेकर इसमें डुबाये, अब इसे बाल को आखों पर घुमाएँ।
  • इससे सारा मेकअप आसानी से हट जाएगा, आखरी में आखों को गुनगुने पानी से धो दें।

जोजोबा ऑइल (Luxura Sciences JOJOBA OIL 100% Pure)

यह तेल मुंहासे वाली त्वचा के लिए बेहद अच्छा है क्योंकि यह रोम छिद्रों को बंद नहीं करता है। जोजोबा ऑयल से नेचुरल आई मेकअप रिमूवर बनाने के लिए

  • जोजोबा ऑयल और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर इसमें एक कॉटन बॉल डुबोएं।
  • इससे आखों पर हल्का मसलें और सारे मेकअप को हटा दें।

आपने जाना (Conclusion on This Article)

Remove Kajal Easily के आज की इस पोस्ट में हमने जाना की कैसे काजल को आसनी से साफ किया जाएँ जिससे ये आखों के निचे डार्क सर्किल को जन्म न दे सके। उम्मीद करते है ये तरीके आपके लिए फायदेमंद होंगे आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे शेयर भी जरुर करे।..

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सहीआपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।