how to remove nail paint without remover

जब आपकी आधी नेल पेंट सुख चुकीं हो और आधी में वह ख़राब हो जाए तो ऐसे ख़राब हुई नेल पेंट को हटाना बहुत कठिन काम लगने लगता है, यदि आपके पास उस समय नेल पेंट रिमूवर (Nail Polish Remover) न हो व जब आपको अपना पुराना लगा हुआ नेल पेंट हटाना हो तो ये उपाय आजमायें Remove Nail Polish Without Remover..


हेल्लों लेडिज आपका एक बार फिर से नारीछबी में स्वागत है आज हम आपके लिए आपकी एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम (Remove Nail Polish Without Remover) का सलूशन लेकर आये है।

नेल पेंट लगाना सभी गर्ल्स व लेडिज को बहुत पसंद आता है क्यों न हो इससे हाथों की व नाखूनों की खूबसूरती जो बढ़ जाती है (जानिये हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के उपाय) लेकिन सोचिये क्या कभी आपके साथ ऐसा होता है की आप नेल पेंट लगाकर उसके सूखने का इन्तेजार कर रहे थे उतने में ही आपका ध्यान नाख़ूनो से हट कर कहीं ओर चला जाता हो आपकी नेल पेंट ख़राब हो जाती हो। जब आपकी आधी नेल पेंट सुख चुकीं हो और आधी में वह ख़राब हो जाए तो ऐसे ख़राब हुई नेल पेंट को हटाना बहुत कठिन काम लगने लगता है यदि उस समय आपके पास नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover) न हो। यह स्थिति तब भी आ सकती है जब आपको अपना पुराना लगा हुआ नेल पेंट हटाना हो और नया अप्लाई करना हो।

तो ऐसे समय में हम सोचते है की काश इसके लिए ट्रिक (Beauty Hack) मिल जाए जिससे की नेल पेंट को हटाया जा सके व आप अपनी पसंद की नेल पेंट लगा सके तो चलिए नारी सौन्दर्य (Naari Saundarya) में आज हम जानते है की आपके पास पड़ी ऐसी कौनसी चीजें (Homemade Nail Polish Remover) है जिससे आप नेल पोलिश को हटा (Remove Nail Polish Without Remover) सकती है।

7 Best Way – Nail Polish Without Remover

निचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से नेल पेंट को हटा सकती है। यह उपाय बहुत सरल है और इनको अजमाने पर आपका ज्यादा टाइम भी ख़राब नहीं होगा।

Advice – सबकी बॉडी टाइप व नेल्स का टाइप अलग होता है ऐसे में यदि कोई एक उपाय आपके काम नहीं आ रहा है तो आप किसी दुसरे उपाय को आजमायें क्योंकि हर उपाय हर किसी को सूट नहीं करता है।

चलिए जानते है Bina Remover Ke Nail Paint Kaise Hataye –

1. How to Remove Nail Polish with Toothpaste

टूथपेस्ट में एथिल एसीटेट होता है जो की एक तरह का केमिकल होता है जो की कई नेल पोलिश रिमूवर में मिलाया जाता है। यह नेल पेंट को साफ करके के लिए बढ़िया साबित होता है।

Important Things –

टूथब्रश, टूथपेस्ट

How to Use Toothpaste –
  • एक टूथब्रश लें उसपर थोड़ा सा पेस्ट लें लीजिये, अच्छे से इसे नाखुनो पर स्क्रब करे।
  • इसे 2 मिनिट के लिए रहने दे, उसके बाद स्क्रब करते हुए पानी से धो लीजिये।

इसे भी पढ़े – List of Things Every Woman should have |आपके बैग में रहेती है ये जरुरी चीजें?

2. How to Remove Nail Polish with Alcohol

यदि आपके आस-पास alcohol है तो आप इसका इस्तेमाल करके नेल पोलिश को हटा सकती है। यह बहुत ही असरदार तरीका है यह नेल पेंट रिमूवर से भी ज्यादा तेज गति से नाखुनो की सफाई कर देता है और साथ ही यदि नाखुनो पर कोई इन्फेक्शन हो रहा तो इसके उपयोग से वह भी ठीक हो जाता है।

Important Things –

रबिंग अल्कोहल, गुनगुना पानी, कॉटन

How to use Alcohol –
  • अपने हाथों को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी में भिगो दे।
  • एक कॉटन बॉल लें उसे रबिंग अल्कोहल में डूबा लें।
  • इस बॉल को अपने नेल्स पर रगड़े नेल पेंट निकल जाएगी।
  • बाद में अपने नाखुनो पर क्यूटीकल ऑइल जरुर लगाये।

3. How to Remove Nail Polish with Hand Sanitizer

जब से कोरोना आया है तब से यह हमारे पर्स की जरुरी चीज बन गई है और यदि ऐसे समय में यह आपके पास है तो आपको नेल पेंट रिमूवर की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह भी अच्छा तरीका साबित होता है नेल पेंट को हटाने के लिए और यह भी सस्ता उपाय है जिससे आप आसानी से नेल पेंट को रिमूव कर सकेंगी।

Important Things –

हैण्ड सैनीटाईजर, कॉटन

How to use Hand Sanitizer –
  • अपने नाखुनो पर हैण्ड सैनीटाईजर का स्प्रे करे।
  • उसके बाद कॉटन बाल लेकर उसे अपने नाखुनो पर रगड़े।
  • नेल पेंट निकलने लगेगी थोड़ा और स्प्रे करे और पूरी तरह से नेल पेंट हटा दे।
  • आखरी में हाथों और नाखूनों को धो लें और उसके बाद नेल ऑइल लगा लें।

4. How to Remove Nail Polish with Hair Spray

बहुत से लोग हेयर स्प्रे का उपयोग करने लगे है ताकि बालो को सुन्दर दिखाया जा सके और इस तरह यदि आपके पास उस समय हेयर स्प्रे है तो इसका इस्तेमाल भी nail paint remover की तरह कर सकते है। आप सोचेंगी की ऐसा कैसे तो आइये खुद ही आजमा लीजिये।

Important Things –

हेयर स्प्रे, कॉटन

How to use Hand Sanitizer –
  • एक कॉटन बॉल लें उसपर हेयर स्प्रे छिडके।
  • अब इस कॉटन बॉल को अपने नाखुनो पर रगड़े।
  • नेल पेंट हटकर कॉटन पर आने लगेगा इस प्रोसेस को तब तक करते जाए जब तक नेल पेंट रिमूव न हो जाये।
  • आखरी में पानी से धोकर नाखुनो को साफ कर लीजिये. उसके बाद क्यूटीकल ऑइल जरुर लगाये।

5. How to Remove Nail Polish with Hydrogen Peroxide

लगभग सभी घरो में हाइड्रोजन की बोतल जरुर होती है, यह चोट लगने पर तो इस्तेमाल की ही जाती है पर इसके केमिकल नाख़ून पोलिश को निकाल सकते है। इसे आजमाकर देखिये।

Important Things –

छोटा कटोरा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, गरम पानी, नेल फाइलर

How to use Hand Sanitizer –
  • दो ढककर हाइड्रोजन व एक ढक्कन पानी लेकर मिला लें।
  • अपने हाथ इसमें डुबोकर नेल फाइलर से नेल पेंट को हटा लीजिये।

इन्हें भी पढ़े – Home Remedy for Dark Circle | डार्क सर्कल हटाने का असरदार और सस्ता तरीका

6. How to Remove Nail Polish with Deodorant/ Perfume

लेडिज के पर्स में परफ्यूम की बोतल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता तो लीजिये। आपको एक और तरीका मिल गया नेल पेंट को हटाने का इससे भी नेल पेंट जल्दी और असानी से निकल जाता है क्योकिं इसमें एसीटोन होता है इसलिए ये नेल पेंट को हटा सकता है।

Important Things –

डियो, कॉटन

How to Use Deodorant –
  • एक कॉटन बॉल लेकर उस पर थोड़ा सा डियो/ परफ्यूम छिडके।
  • उसके बाद जल्दी से नाखुनो की नेल्स पर रगड़े।
  • नेल पेंट निकल जाएगी इसके बाद आप थोड़ी देर से दूसरी नेल पेंट लगा सकती है।

7. How to Remove Nail Polish with Nail Polish

पढ़कर थोड़ा अजीब लगा ? लेकिन सच में आप एक नेल पेंट का उपयोग नेल पेंट रिमूवर की तरह भी कर सकते है क्योकि दुसरे नेल पोलिश में मौजूद सॉल्वैंट्स पहले से लगी हुई नेल पेंट में मिलकर उसे सॉफ्ट कर देते है जिससे की वह आसानी से निकल जाती है। चलिए अजमा के दीजिये। चिंता मत करिए आपके नाख़ून ख़राब नहीं होंगे।

Important Things –

नेल पेंट, टिश्यू पेपर

How to Use Deodorant –
  • अपने नेल्स पर दूसरी कोई नेल पेंट को लगाये लेकिन ध्यान रहे यह वाली नेल पेंट ऐसी होनी चाहिए जो जल्दी सूखती न हो।
  • लगाने के 3 सेकंड के तुरंत बाद टिश्यू पेपर से नेल पेंट को साफ कर दे।
  • यदि आपकी नेल पेंट पर पहले से दो तीन कोट हो तो उसे हटाने के लिए आपको इस उपाय को ज्यादा पर करना पड़ सकता है।

आपने जाना –

Remove Nail Polish Without Remover में आपने जाना की कैसे बिना नेल पेंट रिमूवर के भी आप नाखुनो पर लगे पेंट को साफ कर सकते है और अपना मनपसंद नेल पेंट लगा सकती है। उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे और हमें भी बताये की ये तरीके आपके लिए कितने फायदेमंद रहे..


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।