How to Reuse Old Sarees

Almost सभी Indian घरो में पुरानी साड़ियाँ नानियों, दादियो और मांओ द्वारा साड़ियाँ संभाल कर रख दी जाती है । और आपके घर में भी ऐसी साड़ियाँ जरूर होंगी, जो किसी ज़माने में आपकी Favorite थी । लेकिन आज वो बस आपके कबर्ड में रखी हुयी है और आपने उसे पहनना कब का छोड़ दिया है । पर आप इन old sarees का reuse करके अपने घर को डेकोरेट कर सकती है ।

तो अब वक़्त है उन पुरानी साड़ियों को निकालने का और उन्हें इस्तेमाल करने का । इसलिए आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएँगे जिससे की आप अपनी पुरानी साड़ियो से अपने आशियाने को decorate कर सकती है।    

इन Tips को पढ़कर आप Old sarees का Reuse करके अपने घर को डेकोरेट कर सकती है –

1. Cushion Covers (कुशन कवर) –

  • अगर आपकी Silk की साडी या Hand-loom Saree कही से भी फट गयी है । तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है
  • आप इस साडी का reuse करके उससे सुन्दर कुशन कवर बना सकती है।
  • इन Cushion Covers से आपका घर खिला-खिला नजर आएगा।
  • आपकी साडी जितनी Colorful होगी कुशन कवर भी उतने ही Attractive दिखेंगे।
  • इनका Cushion Cover बनाते वक़्त इनमे कॉटन का कपड़ा लगाना मत भूलिए इससे ये ज्यादा दिन तक चलेंगे।

2. Saree Curtains (साडी के परदे) –

  • अगर आप अपने घर के परदे change करने का सोच रही है और आपके पास कोई पुरानी Silk Saree मौजूद है तो आप आप उसका इस्तेमाल परदे के रूप में कर सकते है । इससे कम बजट में आपका काम हो जाएगा ।
  • अगर आप कुछ Different करने के mood में है ,तो अलग -अलग साड़ियो को एक साथ सिलकर परदे बना सकती हो । और पर्दों पर सिल्क साड़ियो का Patch-work भी परदों को एक अलग लुक देगा ।    

Also Read – Useful Kitchen Tips | रसोई के यह किचन टिप्स है बहुत उपयोगी

3. Frame Saree (साडी की फ्रेम ) –

  • आप अपनी पुरानी साडी का use wall Decoration में भी कर सकती है ।
  • इसके लिए एक elegant way है की wall पर किसी सुन्दर एंटिक साडी का पल्लू फ्रेम करवाकर टांगना ।
  • Second Option है साडी को Wall Art Piece की तरह फ्रेम करवाना । इस तरह से आप पुरानी साडी का इस्तेमाल कर सकती है ।  

4. Use Zari Again (जरी का दोबारा इस्तेमाल) –

  • अगर आपके पास कोई पुरानी महँगी साड़ी है तो उसकी जरी का दोबारा use काफी Creative तरीके से किया जा सकता है ।
  • आप जरी की help से प्लेन Cushion Covers पर साडी की जरी काटकर लगा सकती है ।
  • यह Decorate करने का बहुत ही आसान सा और Budget Friendly तरिका है ।

5. Make a Bell Embroidered Quilt (बनाइये बेल बूटेदार रजाई) –

  • आप अपनी पुरानी साडी का इस्तेमाल रजाई बनाने में भी कर सकती है ।
  • आप पुरानी सिल्क साडी से पैच वर्क वाली रजाई बनाने में कर सकती है ।
  • इससे आपके बेडरूम का लुक भी अलग दिखाई देगा ।  
Naarichhabi.com

Must Visit –