Choose the Latest Nath Design

 

शादी के दिन दुल्हन अपने लुक को खास दिखने की हर कोशिश करती है । लहेंगे से लेकर अपने मेकअप तक सबकुछ बिलकुल परफेक्ट चाहती है । वो अपने लुक को बिल्कुल रॉयल टच देना पसंद करती है । अपने special दिन को और special बनाने के लिए वह लम्बे समय से इसकी प्लानिंग में लग जाती है पर दुल्हन की ज्वेलरी में छोटी सी लेकिन सचमुच दुल्हन के लुक को अट्रेक्टिव बनाने के लिए काफी है वह है नथ । हर दुल्हन अपने शादी के दिन इसे कैरी करती ही है पर यह आपके लुक को ख़राब कर सकती है जब यह चेहरे के अनुसार बड़ी या छोटी दिखने लगे । इसलिए बहुत जरुरी है की नथ का सिलेक्शन (Choose the Latest Nath Design) करते समय इसे अपने फेस कट की हिसाब से ही ले ।

तो आज हम आपको बताते है की किस फेसकट के हिसाब से कौनसी नथ बेस्ट लगेगी जो आपके चेहरे की सुन्दरता को ओर बढाएगी –  

Choose the Latest Nath Design

1. डायमंड फेस

  • यदि किसी दुल्हन का फेस डायमंड शेप में है
  • इस फेसकट के हिसाब से मीडियम साइज़ की नथ बिलकुल सही रहेगी । 
  • यदि आप एक रॉयल लुक चाहती है तो आप कुंदन वर्क वाली नथ को कैरी कर सकती है यह रॉयल टच देने के लिए काफी है ।  

2. राउंड फेस

Naarichhabi.com
  • इस फेस पर मिनिमल साइड नथ काफी जंचती है
  • वैसे इस तरह के फेस पर छोटी साइज़ की नथ (Embellishments Nath) भी सूट करती है तो आप इसे कैरी कर सकती है
  • ज्यादा बड़ी नथ का सिलेक्शन न ले ।  

Also Read – Best Bridal Dupatta Collection 2021-22 | ब्राइडल दुपट्टे जो हर ब्राइड की है पसंद

3. स्क्वेर शेप

Naarichhabi.com
  • आप यदि शादी के दिन हैवी लहेंगा कैरी करने वाली है तो ऐसे में आपके फेस को हार्फ़ एम्ब्लिश नथ और भी ज्यादा ब्यूटीफुल और परफेक्ट दिखाएगी । 
  • अगर आपको वर्क वाली नथ नहीं पसंद हो तो आप बड़े साइज़ की सिंपल नथ try करे । 

यह आपके फेस कट और लुक के हिसाब से बिलकुल सही रहेगी ।  

4. ओवल शेप

Naarichhabi.com
  • ओवल शेप ब्यूटीफुल शेप की लिस्ट में शामिल है । 
  • यदि आपका शेप भी ओवल तो ऐसे में आप मैसिव नथ को try करे
  • यदि आप थोडा से डिफरेंट करना चाहती है तो एम्ब्लिश व एलिगेंस नथ कैरी कर सकती है ।  
Naarichhabi.com

Must Visit –