Home Remedy for Dark Circle

आज के इस आर्टिकल में आलू (Patato Ice Cube) का इस्तेमाल करके आपको आखों के डार्क सर्किल को हटाने का एक घरेलु और कामयाब नुस्खा (Home Remedy for Dark Circle) बताने वाले है जिसके लिए आपको किसी भी महँगी चीजों को खरीदने के आवश्यकता नहीं होगी।

Home Remedy for Dark Circle

पोटैटो आइस क्यूब (Home Remedy for Dark Circle) 

आलू कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसी की कारण यह आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है जैसे आँखों को ठंडक देने में और काले घेरों को दूर करने में व यदि इसी के साथ खीरे और निम्बू के मिश्रण को मिलाकर स्किन पर लगाया जाये तो यह दुगुना फायदा पहुंचाता है। पहला फायदा यह डेड स्किन को रिमूव करता है साथ ही दूसरा निम्बू का रस त्वचा के रंग को साफ और निखारने का काम करता है क्योकि इसमें एसिड होता है पर निम्बू को सीधे स्किन पर अप्लाई करने से स्किन पर  जलन होने लगती है, इसलिए इसके पोटेटो आइस क्यूब बना ले जिससे तीनों चीजों के फायदे आपको एक साथ मिल जाएँ।

सामग्री

एक आलू, एक खीरा, एक निम्बू का रस और आइस क्यूब ट्रे।  

विधि

  • सबसे पहले आलू को छिलका हटा लें और फिर इसे घीस ले।
  • इसी तरह खीरे को भी घीस ले और निम्बू का रस निकाल ले।
  • इन सभी को अच्छी तरह से मिला ले फिर थोड़ी देर के लिए रख दे।
  • अब इसे ट्रे में डाले और बर्फ जमने के लिए फ्रीज़र में रख दे।  

Also Read – Best Bridal Dupatta Collection 2021-22 | ब्राइडल दुपट्टे जो हर ब्राइड की है पसंद

प्रयोग

  • जब आइस जम जाएँ तो एक बर्फ का टुकड़ा निकाले और इसे फेस पर हल्के हाथों से लगायें।
  • इसे जोर-जोर से स्किन पर घिसना नहीं है केवल फेरना है।
  • इस को अपनी गर्दन और कोहनियों पर भी लगा सकते है।
  • इससे इस भाग का कालापन भी दूर किया जा सकता है।
  • इसे आँखों के निचे के कालेपन और नाक के आस-पास के कालेपन को हटाने के लिए भी यूज किया जा सकता है।
  • यह पूरी शरीर के लिए उपयोगी है इसके यूज से खुजली जैसे समस्याएँ भी दूर होती है।  

सावधानी

  • इस बर्फ को चेहरे पर 1-2 मिनिट से ज्यादा न रगड़े।
  • दो से तीन दिन के बीच-बीच में आप इस क्यूब का यूज कर सकती है।
  • 3-4 बार इस क्यूब को यूज करने पर आपको फायदा होता दिखने लगेगा और स्किन पर ग्लो आएगा।     
naarichhabi.com

Must Visit –

 

x