बहुत सारी लड़कियों के curly hair होते है कुछ लड़कियों को ये बेहद पसंद होते है और कुछ को ये परेशानी रहती है की आखिर इनकी सही तरीके से care कैसे की जाए। कुछ लडकियां तो यह सोचती है की “काश मेरे भी curly hair होते “। लेकिन जिन लड़कियों के बाल curly होते है वही ये बात जानती है की इनकी care करना कितना ज्यादा मुश्किल काम है। curly hairs की सही ढंग से care करना और अपने style के अनुसार hairstyle करना जो आपकी Personality को भी suit करे टफ होता है। तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आपको सही तरीके से curly hair की Care (Tips for curly hairs) करना चाहिए।
Curly hair की Proper Care के लिए इन तरीको को अपनाए –
Tips for curly hairs –
शैम्पू & डीप कंडीशन –
- Curly hairs के लिए एक सही शैम्पू और कंडीशनर का selection करना चाहिए।
- आप जो भी Hair Products आप अपने लिए खरीद रही है। तो ये बात ध्यान रखिये की उसका texture थोड़ा heavy होना चाहिए।
- इससे आपके बालो को extra nutrition और Conditioning मिलती है।
- स्कैल्प से जो Natural oil निकलता है वो पूरे बालो तक नहीं पहुच पाता है।
- जिससे आपके बाल बहुत ज्यादा उलझे, फ्रीजी, और रफ होते है।
- अपने बालो को डीप कंडीशनिंग करने की जिससे आपके बालो को प्रॉपर पोषण मिल सके।
ऐसे करे comb –
- कर्ली बालो के लिए ये बेहद जरुरी है की उनमे कंघी सीरो से की जाए। और वो भी चौड़े दातो वाले कंघे से।
- अपने कर्ली बालो को कभी भी जड़ो से या बालो की लम्बाई के बीच से कंघी न करे इससे बाल उलझ कर टूट जाते है।
- अपने कर्ली बालो को comb करने का सबसे सही तरीका यह है की सीरो से स्टार्ट करके धीरे – धीरे उपर की ओर जाना और यह भी ध्यान रखिये की जब भी आपके बाल ड्राय और रूखे हो तो कंघी बिलकुल ना करे।
Also Read – Best Way to Reduce Fat for Women | मोटापे से कैसे बचे महिलायें
बेडटाइम रूटीन –
- नाईट में सोने से पहले अपने कर्ली हेयर्स को सही तरह से केयर करे।
- अगर आप अपने बालो पर थोड़ा ध्यान देंगी तो सुबह आपके बाल फ्रीजी और उलझे हुए नहीं होंगे।
- इसके लिए कुछ टिप्स आप आजमा सकती है जैसे सिर के उपर पाइनएप्पल बन बनाये।
- अपने बालो को कसकर नहीं बांधना चाहिए।
- ये ध्यान रखिये की शानदार बालो का Secret उसकी Daily केयर और रख – रखाव मे ही है।
रेगुलर ट्रिम –
- Damage बालो से आप कभी भी एक अच्छा लुक नहीं पा सकती है।
- अगर आपके बाल बहुत ज्यादा दोमुहे हो गए है तो उन्हें regular trim करना बहुत जरुरी है।
- अगर आप हेल्दी कर्ल चाहती है तो बालो का फ्रेश होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
- इसके लिए उन्हें 4-5 हफ्तों में एक बार जरुर ट्रिम करवाए जिससे आपके बाल हेल्दी और खुबसूरत दिखे।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे