Indian Wedding Games Ideas

शादी हो और कोई मजेदार गेम्स ना खेले जाए जाए तो शादी यादगार नहीं रहती, इसलिए शादी को यादगार और मनोरंजक बनाने के लिए गेम खेलना (Indian wedding games Ideas) बहुत जरुरी है और दूल्हा-दुल्हन के साथ तो गेम खेलने का मजा ही कुछ और है । आजकल हर कोई अपनी शादी को धूमधाम से मनाता है और कई फंक्शन भी रखे जाते है,जिसमे सभी फॅमिली वाले और दोस्त भी शामिल होते है, इन गेम्स को दूल्हा दुल्हन के भाई बहन या दोस्त भी ऑर्गनाइज कर सकते है। गेम्स सारे माहौल को उत्साह से भर देंगे इसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य और दोस्त भी शामिल हो सकते है।  

जानते है कुछ नए और अनोखे गेम्स के बारे में – 

Indian Wedding Games Ideas

शूगेम

Indian Wedding Games Ideas
naarichhabi.com
  • इस गेम को इंगेजमेंट या शादी वाली रात को खेला जा सकता है ।
  • इसमें दूल्हा और दुल्हन को एक दुसरे की तरफ पीठ करके बैठना होता है ।  
  • दोनों अपने एक हाथ में अपना फुटवियर और दुसरे हाथ में पार्टनर का फुटवियर पकड़ेंगे,
  • परिवार के जो अन्य लोग है उनको सवालो की एक लिस्ट तैयार करना है
  • For Example – दोनों में से कौन ज्यादा फूडी है या किसने अपने प्यार का सबसे पहले इजहार किया ।
  • दूल्हा और दुल्हन दोनों को ही फुटवियर उठाकर उठाकर जवाब देना है जिसने पहले इजहार किया वो अगर दुल्हा है तो दुल्हन दुल्हे का फुटवियर उठाएगी और दूल्हा खुदका फुटवियर उठाएगा ।  

नियम – यह है की दोनों को एक दुसरे को पलटकर नहीं देखना है और जिसके पक्ष में ज्यादा सही जवाब होने वो विनर होगा ।  

क्विज

Indian Wedding Games Ideas
naarichhabi.com
  • इस गेम को दूल्हा और दुल्हन के साथ साथ फॅमिली और फ्रेंड्स को भी शामिल कर सकते है ।
  • इस गेम को आप अपने हिसाब से कभी भी ओर्गनाइज कर सकते है
  • इसमें दूल्हा और दुल्हन को 1-1 डायरी और पेन दिया जाता है,
  • अब दोस्त और परिवार के सदस्य एक-एक करके उन दोनों से एक दुसरे के बारे में सवाल पूछेंगे
  • जैसे की लड़की को क्या खाना पसंद है, लड़के की पसंदीदा जगह कौनसी है
  • इससे पता चलेगा की वे एक दुसरे के बारे में कितना जानते है जिसके सबसे ज्यादा जवाब सही होंगे वो जीतेगा ।  

नियम – यह है की खेल के दौरान दोनों एक दुसरे से बात नहीं कर सकते और 30 सेकंड में ही जवाब देना है और एक ही बार में जवाब देना है जवाब बार बार बदला नहीं जाएगा।

Also Read – Remove Blackheads at Home | रसोई भी दिला सकती है ब्लैक हैड्स से निजात

फोटो पजल – 

Indian Wedding Games Ideas
naarichhabi.com
  • यह बहुत ही मजेदार गेम है इसे दुल्हन के गृहप्रवेश के बाद खेल सकते है ।  
  • दूल्हा और दुल्हन के एक एक बड़े फोटो लेना है, इसको 10 -12 टुकडो में काट लेना है
  • अब टुकडो को मिस-अरेन्ज करके एक ट्रे में रख दीजिये ।
  • अब कार्डबोर्ड पर डबल टेप की हेल्प से फोटो को क्रम में चिपकाना स्टार्ट करिए
  • जो सबसे पहले फोटो को सही क्रम में लगा देगा वह जीत जाएगा ।  

नियम – यह है की एक बार चिपकाने के बाद उसे निकलना नहीं है और 5 मिनट का टाइम दिया जाएगा ।

अरेन्ज द फोटो

Indian Wedding Games Ideas
naarichhabi.com
  • यह खेल दूल्हा दुल्हन के बीच खेला जाता है अगर शादी के पहले कोई फंक्शन हो तो भी यह खेला जा सजता है ।  
  • इसमें दो टेबल्स चाहिए होगी, एक टेबल पर दुल्हे के बचपन की फोटो और दूसरी टेबल पर दुल्हन के बचपन की फोटो तस्वीरो को एक ट्रे में रख दीजिये ।  
  • अब दोनों को अपने बचपन से लेकर बड़े होने तक की तस्वीरो को क्रम में जमाना है
  • जो सबसे पहले क्रम में जमाएगा वह विनर होगा ।  

नियम – ये है की फोटोज की संख्या 10 या 15 हो सकती है और टाइम भी 10 मिनट रखा जा सकता है ।

naarichhabi.com

Must Visit –