cosmetic tips in hindi

Beauty and Makeup Tips – आज के फैशनेबल जमाने में Fresh और Presentable दिखना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है। इसके लिए Makeup Products  या Cosmetic Products आपकी बहुत Help करते हैं । सभी की skin अलग -अलग होती है, तो यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है की जैसी Makeup Products आपकी फ्रेंड के ऊपर अच्छे लग रहे हो वह आपके ऊपर भी Suit करेंगे। इसलिए आपको Makeup Products खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। नीचे कुछ पांच बातें आप बताए जा रहे हैं जिसे आपको किसी भी Makeup Products या Beauty Products खरीदने से पहले ध्यान रखना है। 

Skin type की हो जानकारी।

Makeup tips – सभी की Skin type अलग-अलग होती हैं । तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी Skin type क्या है। जिसके अकॉर्डिंग आपको अपना MakeupProducts खरीदना है ।

  • Skin type कई प्रकार की होती है जैसे Normal, Dry, Oily और मिली – जुली।  
  • MakeupProducts खरीदने से पहले आप अपनी Skin type का पता जरूर लगा ले।  
  • इससे आपकी Shopping बहुत ही easy हो जाएगी।  
  • For example अगर आप Foundation खरीद रही है, और अगर आपकी Skin type Oily है तो आपको एक ऐसे Foundation को खरीदना होगा जो कि आपकी skin पर बहुत ज्यादा heavy ना हो।    

क्या है आपका Skin tone (Beauty and Makeup Tips)

Makeup tips – Skin tone 3 प्रकार के होते हैं, Cool, Warm और Neutral Skin type की तरह ही Skin tone की भी इंफॉर्मेशन आपको होनी चाहिए।  

  • इसके लिए आप एक trick use कर सकती हैं।
  • अगर आपको अपना Skin tone पता करना है, तो इसके लिए आप अपनी कलाई की नसों पर ध्यान दीजिए।
  • अगर आप की नसें Blue है, तो आपका Skin tone Cool है।
  • यदि Green है तो Skin tone Warm है।  
  • अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपका Skin tone Blue है, या Green तो आपकी Skin tone Neutral हो सकती हैं।   

Also Read – Side Effects of Eating too much | इन चीजों को ज्यादा खाने से हो सकता है नुकसान 

Ingredients check कर ले।

Makeup tips – जब हम खाने -पीने की कोई चीज खरीदते हैं। तो हम उसके Ingredients जरुर check कर लेते हैं ।  ठीक उसी तरह जब हम Makeup Products या MakeupProducts की Shopping कर रहे हैं

  • हमें उसके Ingredients पर भी ध्यान देना चाहिए।  
  • इसमें कोई ऐसा हो जो कि आपकी skin को suit ना करता हो और जिससे आपको एलर्जी हो।
  • आपको Ingredients की list पढ़ने की आदत होनी चाहिए। जिससे और आप इस problem से बच जाएंगी।    

Reviews पढ़ना ना भूलें।

Makeup tips – दिन-ब-दिन Makeup Product के लिए Online Shopping को लोग ज्यादा important देने लगे हैं। क्योंकि यहां पर आपको product की बहुत सारी वैराइटीज मिल जाती है, लेकिन Online Shopping करते समय MakeupProducts को आप try नहीं कर पाती हैं।

  • खरीदने से पहले आप उसके Reviews जरूर पढ़ ले।  
  • इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि वह product आपके लायक है या नहीं।
  • बहुत सी महिलाएं सिर्फ Tv में Ads को देखकर प्रोडक्ट खरीद लेती हैं, जो कि shopping करने के बाद इतना अच्छा नहीं निकलता है।    

Testers की Help ले।

Makeup tips – अगर आप किसी Cosmetic Shop से Makeup Product की Shopping कर रही है, तो वहां पर कई Testers available होते हैं। जिसकी help आप ले सकती हैं।

  • इससे आपको यह पता चल जाएगा कि कहीं किसी product से आपको एलर्जी तो नहीं है।  
  • Free sample भी मांग सकती हैं, ताकि आप check कर सके उस Makeup product को इससे आपको आसानी होगी।

आपने जाना –

हमनें Beauty and Makeup Tips में आपको बताया की Cosmetics Items खरीदने से पहले किन बातों पर आपको गौर करना चाहिए जिससे की आपको एक दम सही प्रोडक्ट मिल सके उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा।

Naarichhabi.com

इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।