Shahi Chivda Recipe

इस दिवाली ट्राय करे ये झटपट टेस्टी शाही चिवड़ा

भुना हुआ पोहा चिवड़ा आमतौर पर दिवाली से कुछ दिन पहले बनाया जाता है, जिसे एक एयरटाइट कंटेनर (डब्बे) में रखा जाता है और पूरे उत्सव में इसका आनंद लिया जाता है व मेहमानों को भी परोसा जाता है।

Medium Brush Stroke

सामग्री

– 100 ग्राम मोटा पोहा – 100 ग्राम मूंगफली दाना – 100 ग्राम साबुदाना – 100 ग्राम काजू और किशमिश – 100 ग्राम आलू की सुखी सेव – 100 ग्राम मखाना – 3 चम्मच शक्कर – ½ चम्मच हल्दी पावडर – 1 चम्मच सौफ – 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर – 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर – 1 चम्मच नमक – 1 चम्मच अमचुर पाउडर – तलने के लिए तेल – 50 ग्राम कॉर्न चिप्स

Tilted Brush Stroke
Tilted Brush Stroke
Thick Brush Stroke

बनाने की विधि

1. एक बड़ी कढ़ाई लीजिये या कोई भी बड़ा बर्तन लें लीजिये, उसमे तेल गरम कीजिये। जब यह अच्छे से गरम हो जाये तो इसमें सबसे पहले पोहा डालें और उसे तल के निकाल लें।

2. एक-एक करके मूंगफली दाना, काजू और किशमिश, मखाना, कॉर्न चिप्स को तल लें। सभी तली गई चीजों को एक बड़े बर्तन में मिलाये।

3. बचे तेल में सौफ, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक व शक्कर को थोड़ा पका कर इसे सभी तली गई चीजों के साथ मिला दें। फिर इसे 2 घंटे बाद सर्व कर सकते है।

Thick Brush Stroke

टिप्स

1. आप चाहे तो इसमें हरी मिर्च तल के भी डाल सकते

2. अगर आपको मीठा स्वाद नहीं पसंद है तो आप शक्कर अवॉयड भी कर सकते है

3. खट्टे टेस्ट के लिए इसमें निम्बू सत का भी इस्तेमाल कर सकते है

Tilted Brush Stroke

स्टोरी पसंद आई हो तो लाइक करे