trendy Dulhan Blouse Design

आप अपनी पसंद की आउटफिट ले चुकी होंगी पर क्या आप लहंगे के लिए कुछ ट्रेंडी, हटकर और Stylish Bridal Blouse Design सर्च कर रही है बताये गए कुछ option पर जरुर नजर डाले आप यकीनन इन डिजाईन की फैन हो जाएंगी।

Basic-Round Neck Blouse

01

अगर आप गोल गर्दन वाले ब्लाउज के साथ अपने दुल्हन लहंगे को पहनती है तो ये भी बहुत सुन्दर लुक देगा।

One Shoulder and a Falling Cape

02

अगर आप मेहंदी के फंक्शन में अपने लहंगे के साथ इन अनोखे वन शोल्डर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती है जो की आपको हटकर लुक देगा।

U Neck Blouse With Pearl Border

03

बॉर्डर वाले ब्लाउज डिजाईन को हमेशा से ही पसंद किया जाता है। आप इन्हें किसी भी आउट फिट के साथ और किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती है

Peplum Blouse Design

04

यह उन दुल्हनो के लिए काफ़ी बढ़िया विकल्प है जो की अपने वेडिंग डे पर ज्यादा ओपन ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करना चाहती है इससे आपको कुछ रॉयल लुक भी मिलेगा।

Fully Embroidered Blouse Design

05

यदि आप पूरी तरह से कढ़ाई वाले ब्लाउज डिजाईन की तलाश कर रही है जो की दिखने में बिल्कुल ट्रेडिशनल लगे तो ये सच में आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।

Back Hooked Blouse 

06

इस टाइप के ब्लाउजकैरी करने में आसान होते है और आरामदेह भी पर साथ ही उन पर कुछ खास थ्रेड वर्क हो तो ये आपके फैशन में और बढ़ोत्तरी कर देगा

 Thread Work Blouse With Cape Sleeves

07

ये सुन्दर थ्रेड वर्क वाला ब्लाउज जिसमे केप स्लीव्स का कॉम्बिनेशन है आपके लिए बेस्ट है ये आपको ज्यादा हैवी फील नहीं कराएगा।

Zero Neck Blouse Design

08

अगर आपको कोई भी डिजाईन पसंद न आ रहा हो तो इस एवरग्रीन जीरो नेक ब्लाउज डिजाईन को सेलेक्ट करे वो भी बेझिझक क्योकि ये हर महिला पर सूट करता है

V Neck Blouse With Ruffles

09

अगर आप अपने रिसेप्शन डे के लिए कुछ सिम्पल पर खास तरीके की ऑउटफिट ब्लाउज डिजाईन को सर्च कर रही है तो ये V नैक ब्लाउज जिसमे ruffles को ऐड किया जाता है। इसको चूज कर सकते है

Fringed Blouse Design

10

फ्रिंज ब्लाउज डिजाईन ये भी एक ट्रेंडी और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिजाईन है जिसमे ब्लाउज झालरों से लदा होता है जो की लुक को एन्हांस करता है।

Know More Design

Click Here to See our Next Story