आप लड्डू गोपाल की पूजा कर रहे है तो आपको किन नियम का पालन करना चाहिए व उनका श्रृंगार करने का तरीका क्या है जिससे भगवान प्रसन्न हो
लड्डू गोपाल जी को स्नान हमेशा शंख से करवाया जाता है तो इसके लिए शंख में पानी भरे और इसे धीरे-धीरे भगवान पर चढाते जाये।
हलाने के बाद उन्हें सुन्दर पीले वस्त्र पहनाये। श्री कृष्णा को पीला रंग बहुत पसंद आता इसलिए जनमाष्टमी के दिन तो खास उन्हें पीताम्बर रंग के वस्त्र से सजाये।
यदि आप सोना या चांदी के गहने उन्हें नहीं पहना सकते तो कोई बात नहीं, उन्हें नये साधारण गहनों से ही सजाएँ।
धार्मिक ग्रंथो के अनुसार लड्डू गोपाल जी सात्विक भोजन ग्रहण करते है और मीठे के तो वे खास शौक़ीन है। उनके पसंद के भोजन में माखन-मिश्री, बेसन के लड्डू, खीर और हलवा शामिल है।
सिर्फ जन्माष्टमी ही नहीं बल्कि किसी भी दिन पर उन्हें घर में अकेला न छोड़े जिस तरह से आप घर में अपने छोटे से बच्चे को अकेला नहीं छोड़ते उसी तरह उन्हें भी एक बच्चे की तरह ही माने।
भले वे छोटे बच्चे है लेकिन लेकिन वे सर्व सामर्थ प्रभु है इसलिए एक भक्त की तरह उनकी पूजा-आरती करे। उनसे प्रार्थना करे, आरती में भी उन्हें भोग जरुर लगाये