गुलाब की पंखुडियो को पीसकर ग्लिसरीन मिला लीजिये सोने से पहले लगा लीजिये होठो का कालापन हमेशा के लिए दूर हो जाएगा
पके हुए अनार के बीजो इसमें दूध की मलाई या कच्छा दूध मिलकर पेस्ट बना लीजिये। होठो पर 10 मिनट तक लगाइए हफ्ते में 2-3 बार ऐसा कीजिये होठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।
गर्म पानी में टूथब्रश भिगोइए और होठो पर हल्के हाथो से 10-20 मिनट तक स्क्रब कीजिये और होठो को धो लीजिये इससे आपके होठ सुन्दर हो जाएंगे।
चुकंदर का रस निकाल लीजिये इसे अपने होठो पर लगा लीजिये। इसमें पानी न मिलाये चुकंदर का रस आपके होठो को गुलाबी और कोमल बना देगा।