Periods Hygiene
Tips

यदि आप मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता (Menstrual Hygiene) पर ध्यान नहीं देती है तो आपकी ये आदत एक खतरनाक बीमारी को जन्म दे सकती है जानिए क्या करे.. 

start reading

पैड या टेम्पोंन को समय पर बदलें

 यदि पैड या टेम्पोंन का इस्तेमाल कर रहे हो पर उसे समय से बदलना बेहद जरुरी है इसलिए दिन के समय जिस समय आप ज्यादा सक्रिय होते है तो हर 4-6 घंटे के बाद पैड को जरुर बदलें।

पैड को सुरक्षित रूप से
फेंके

फेंकने से पहले पैड या अन्य सेनेटरी नैपकिन को अच्छे से लपेटे और उसे सुरक्षित रूप से फेंके। उसे फ्लश बिल्कुल न करे। फेकने के उपरांत हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए।

आरामदेह व हल्के कपड़े पहने

मासिक धर्म के समय आरामदेह कपड़ों को पहनना न केवल आपको अच्छा महसूस करवाता है बल्कि स्वच्छता को भी बनाये रखता है इससे शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है व शरीर तनाव मुक्त रहता है।

केमिकल से बनी चीजों का उपयोग न करे

आपको इस समय केवल हल्के गर्म पानी से अपने जननांग को धोना चाहिए वो भी साबुन का इस्तेमाल किये बिना।

सुरक्षित सेक्स का अभ्यास
करें

पीरियड्स के समय जरुरी है की कुछ सुरक्षा उपाय जैसे कंडोम का यूज जरुर करे। यदि आप बिना किसी सुरक्षा के सेक्स करती है तो आपको भविष्य में कई जोखिमों का सामना करना पढ़ सकता है।

अधिक स्टोरीज के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करे 

www.naarichhabi.com

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करे