आज कल कैशलेस का जमाना है लेकिन फिर भी घर से कही बाहर निकलते वक़्त हमारे बैग में थोडा कैश जरुर होना चाहिए, क्यूंकि जरुरी नही की जहाँ आप जाये वह आस पास एटीएम या upi उपलब्ध हो।
घर से निकलने से पहले मोबाइल जरुर चेक करने के साथ मोबाइल का चार्जर भी रखना चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर हम मोबाइल चार्ज भी कर सके।
कार्ड होल्डर बहुत काम की चीज़ होती है इसमें हम सभी कार्ड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड , लाइसेंस जैसी चीज़े एक साथ रख सकते है जो जरुरत होने पर आसानी से मिल सके।
किसी से मिलने पर उसे अपने बारे ज्यादा बताने से अच्छा उसे अपना विसिटिंग कार्ड दे दे।
कई बार ऐसा होता है की कही बाहर हो हमें भूख लगी हो और हमारे आस पास की जगह खाने पिने का कुछ न होइसलिए अपने बैग में हमेशा कुछ बिस्कुट, फ्रूट्स और पानी की बोतल जरुर रखे।
किसी भी महिला के लिए यह एक इमरजेंसी सिचुएशन है जिसका कोई समय फिक्स नहीं होता है। यदि आपका पीरियड टाइम दूर भी है तो भी एक पैड रखना आपको सेफ महसूस करवाता है।