start exploring

List of Things Every Woman
should have

आइये जानते है महिलाओं को अपने पर्स में किन चीजों को जरुर रखना चाहिए 

01

थोडा कैश–

आज कल कैशलेस का जमाना है लेकिन फिर भी घर से कही बाहर निकलते वक़्त हमारे बैग में थोडा कैश जरुर होना चाहिए, क्यूंकि जरुरी नही की जहाँ आप जाये वह आस पास एटीएम या upi उपलब्ध हो।

02

मोबाइल एवं चार्जर –

घर से निकलने से पहले मोबाइल जरुर चेक करने के साथ मोबाइल का चार्जर भी रखना चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर हम मोबाइल चार्ज भी कर सके। 

03

कार्ड होल्डर –

कार्ड होल्डर बहुत काम की चीज़ होती है इसमें हम सभी कार्ड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड , लाइसेंस जैसी चीज़े एक साथ रख सकते है जो जरुरत होने पर आसानी से मिल सके।

विसिटिंग कार्ड –

किसी से मिलने पर उसे अपने बारे ज्यादा बताने से अच्छा उसे अपना विसिटिंग कार्ड दे दे।

04

05

स्नैक्स –

कई बार ऐसा होता है की कही बाहर हो हमें भूख लगी हो और हमारे आस पास की जगह खाने पिने का कुछ न होइसलिए अपने बैग में हमेशा कुछ बिस्कुट, फ्रूट्स और पानी की बोतल जरुर रखे। 

पूरा आर्टिकल पढ़े

06

स्टेफ्री/सैनेटरी पैड -

किसी भी महिला के लिए यह एक इमरजेंसी सिचुएशन है जिसका कोई समय फिक्स नहीं होता है। यदि आपका पीरियड टाइम दूर भी है तो भी एक पैड रखना आपको सेफ महसूस करवाता है।

स्टोरी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करे 

पूरा आर्टिकल पढने के लिए क्लिक करे 

अधिक स्टोरीज देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे 

www.naarichhabi.com