Stylish Blouse Designs 2022 

साडी पर किस तरह का ब्लाउज आपको देगा परफेक्ट लुक देगा और आपको बनाएगा बेहद खुबसूरत। इसके लिए हम आपको बताएँगे कुछ ट्रेंडी और लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस...

Fashion Tips

“ आपका लुक सबसे हटकर दिखेगा”

ये आज कल काफी चलन में है और यह खूबसूरत और ट्रेंडी भी लगती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी आजकल इसी तरह की स्लीव्स में नज़र आती है। 

#1 एलबो लेंथ –

"इससे आपका लुक काफी ग्रेसफुल हो जाएगा।"

इस स्लीव्स में अपनी बांह के तीन–चौथाई हिस्से को कवर कर सकती है। ये ब्लाउज प्लेन साडी के साथ प्रिंटेड साडी पर भी सूट करता है। 

#2 तीन – चौथाई स्लीव्स –

"यह काफी ट्रेंड में भी है" 

इस तरह की अस्तिनो में कोल्ड शोल्डर स्टाइल भी बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग है। इन ब्लाउज पर की गयी एम्ब्रोयडरी भी बेहद खूबसूरत लगती है 

#3 फूल स्लीव्स स्टाइल –

"यह भी आपके उपर काफी खूबसूरत दिख सकता है"

बेल स्लीव्स बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे है। प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह की साडी में यह  काफी सूट करता है।

#4 बेल स्लीव्स – 

"नेट स्लीव्स पहले की कुछ दशकों में बहुत ज्यादा ट्रेंडी थे पर अब फिर से ट्रेंड वापस आ गया है "

 प्लेन और प्रिंटेड शीफॉन की साड़ी के साथ नेट स्लीव्स डिजाईन बहुत अच्छी लगती है

#5 नेट स्लीव्स – 

पूरा आर्टिकल देखने के लिए क्लिक करे 

ऐसी ही अधिक स्टोरीज देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे 

www.naarichhabi.com

स्टोरी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरुर करे