Remove Nail Polish Without Remover

ख़राब हुई नेल पेंट को हटाना बहुत कठिन काम लगने लगता है यदि उस समय आपके पास नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover) न हो। आज हम जानते है ऐसी कौनसी चीजें है जिससे आप नेल पोलिश को हटा सकती है।

Toothpaste

How to Remove Nail Polish with

एक टूथब्रश लें उसपर थोड़ा सा पेस्ट लें लीजिये, अच्छे से इसे नाखुनो पर स्क्रब करे। इसे 2 मिनिट के लिए रहने दे, उसके बाद स्क्रब करते हुए पानी से धो लीजिये।

Alcohol

How to Remove Nail Polish with 

हाथों को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी में भिगो दे एक कॉटन बॉल को रबिंग अल्कोहल में डूबा लें। इस बॉल को अपने नेल्स पर रगड़े नेल पेंट निकल जाएगी।

Hand Sanitizer

How to Remove Nail Polish with

नाखुनो पर हैण्ड सैनीटाईजर का स्प्रे करे। कॉटन बाल लेकर उसे अपने नाखुनो पर रगड़े। नेल पेंट निकलने लगेगी। थोड़ा और स्प्रे करे और पूरी तरह से नेल पेंट हटा दे।

Hair Spray

How to Remove Nail Polish with

एक कॉटन बॉल लें उसपर हेयर स्प्रे छिडके। इस कॉटन बॉल को अपने नाखुनो पर रगड़े। नेल पेंट हटने लगेगी इस प्रोसेस को तब तक करते जाए जब तक नेल पेंट रिमूव न हो जाये।

Hydrogen Peroxide

How to Remove Nail Polish with 

दो ढककर हाइड्रोजन व एक ढक्कन पानी लेकर मिला लें। अपने हाथ इसमें डुबोकर नेल फाइलर से नेल पेंट को हटा लीजिये।

Deodorant/ Perfume

How to Remove Nail Polish with 

एक कॉटन बॉल लेकर उस पर थोड़ा सा डियो/ परफ्यूम छिडके। उसके बाद जल्दी से नाखुनो की नेल्स पर रगड़े।नेल पेंट निकल जाएगी।

Nail Polish

How to Remove Nail Polish with

नेल्स पर दूसरी कोई नेल पेंट को लगाये लगाने के 3 सेकंड के तुरंत बाद टिश्यू पेपर से नेल पेंट को साफ कर दे। आपको यह प्रोसेस 4-5 बार करना पढ़ सकता है। 

ध्यान रखे

यदि आपकी नेल पेंट पर पहले से दो तीन कोट हो तो उसे हटाने के लिए आपको इन उपाय को ज्यादा बार करना पड़ सकता है।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे 

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करे 

अधिक स्टोरीज के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे 

naarichhabi.com