निम्बू के छिलके पर चीनी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये।फिर इसे अपनी कोहनियों पर रगडिये।आपकी कोहनी साफ़ हो जाएगी।कालापन भी दूर हो जाएगा।
करी पत्ती/ मीठे नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। उस पेस्ट में हल्दी और बेसन को मिलाइए। अब इसे अपने घुटनों और कोहनियों पर लगाइए। कालापन दूर होगा।
इसमें दूध या मलाई और आटा मिलाकर पेस्ट तैयार कीजिये।अब इस पेस्ट को अपनी कोहनियों पर लगाइए।कालेपन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
शहद में हल्दी और दूध मिलाकर कोहनी पर लगाइए।कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा।
थोडा सा केसर लीजिये, अब इसमें दूध और जैतून का ऑइल मिलाइए। अब इसे कोहनी पर लगाइए यह दाग को दूर करके स्किन को गोरा करता है।
दिन में दो बार कुछ बुँदे नारियल तेल की लेकर उसे कोहनी पर लगाये व मसाज करे। यदि इसमें अखरोट का पाउडर मिला लें तो जल्दी असर दिखाई देगा।
आप घरेलु तरीकों का इस्तेमाल करके कोहनी की कालेपन को दूर कर सकते है।