How to Remove Elbow Darkness

start reading

निम्बू का छिलका (Lemon Benefit) 

निम्बू के छिलके पर चीनी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये।फिर इसे अपनी कोहनियों पर रगडिये।आपकी कोहनी साफ़ हो जाएगी।कालापन भी दूर हो जाएगा।

मीठे नीम की पत्तियाँ (Curry Leaf Benefit)

करी पत्ती/ मीठे नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। उस पेस्ट में हल्दी और बेसन को मिलाइए। अब इसे अपने घुटनों और कोहनियों पर लगाइए। कालापन दूर होगा।

हल्दी है लाभदायक (Turmeric Benefit)

इसमें दूध या मलाई और आटा मिलाकर पेस्ट तैयार कीजिये।अब इस पेस्ट को अपनी कोहनियों पर लगाइए।कालेपन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

शहद का यूज़ (Honey Benefit)

शहद में हल्दी और दूध मिलाकर कोहनी पर लगाइए।कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा।

केसर दूर करेगा दाग-धब्बे (Saffron Benefit)

थोडा सा केसर लीजिये, अब इसमें दूध और जैतून का ऑइल मिलाइए। अब इसे कोहनी पर लगाइए यह दाग को दूर करके स्किन को गोरा करता है। 

नारियल का तेल करे इस्तेमाल (Coconut Oil)

दिन में दो बार कुछ बुँदे नारियल तेल की लेकर उसे कोहनी पर लगाये व मसाज करे। यदि इसमें अखरोट का पाउडर मिला लें तो जल्दी असर दिखाई देगा। 

Stay updated with
our next story

आप घरेलु तरीकों का इस्तेमाल करके कोहनी की कालेपन को दूर कर सकते है। 

स्टोरी पसंद आई हो तो शेयर जरुर करे 

पूरा आर्टिकल पढने के लिए क्लिक करे 

अधिक स्टोरी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे 

naarichhabi.com