चलिए जानते है की हम सबके प्यारे नटखट लाल का श्रृंगार कैसे करते है उन्हें किस तरह का श्रृंगार पसंद आता है
श्री कृष्णा को पीला रंग बहुत पसंद आता इसलिए जनमाष्टमी के दिन तो खास उन्हें पीताम्बर रंग के वस्त्र से सजाये। ध्यान रखे उन्हें पहनाये जाने वाले कपड़े गंदे नहीं होना चाहिए।
श्रृंगार में कान के कुंडल, हाथ का बाजुबंध, कमरबंध, हाथ के कड़े, पायल आयर इसके अतिरिक्त वैयजंती माला जरुर पहनाएं।
कृष्णा के सिर पर मुकुट पहनाये और इसमें मोरपंख जरुर लगाये। बिना मोरपंख के श्री कृष्णा का श्रृंगार बिल्कुल अधुरा है।
चन्दन का टिका बाल गोपाल को बहुत भांता है चन्दन कई तरह के होते है जैसे सफ़ेद चन्दन, हरी चन्दन, गोमती चन्दन इसमें से गोमती चन्दन लड्डू गोपाल के लिए उत्तम कहा जाता है।
काजल का टिका लगाना न भूले क्योकिं लड्डू गोपाल जी तैयार होने के बाद और भी मनमोहक हो जाते है व उन्हें किसी और की ही नहीं हमारी नजर लग जाती है
भले वे छोटे बच्चे है लेकिन लेकिन वे सर्व सामर्थ प्रभु है इसलिए एक भक्त की तरह उनकी पूजा-आरती करे। उनसे प्रार्थना करे, आरती में भी उन्हें भोग जरुर लगाये