How to Prevent from
Sun Stroke

Start Reading

जानिए

क्यों लगती है लू

गर्मी के मौसम में ज्यादा देर तक धुप में रहना या फिर गर्म हवाओं के शरीर पर पड़ने से शरीर का तापमान एक सिमित सीमा से आगे बढ़ने से लू लग जाने का डर रहता है

लू लगने के लक्षण

सरदर्द, बैचनी, घबराहट, बुखार, उल्टी, दस्त, चक्कर, पसीना न आना या अत्यधिक ही आना, सांस खीचने में तकलीफ होना, त्वचा का लाल पड़ना ये लक्षण है जो रोगी में लू के समय में दिख सकते है।

जानिए 

Click Here

आगे पढ़े...

 ध्यान रखे

पानी का सेवन करते रहे।
धुप में सर को ढंकना न भूले।
प्याज, अन्य सलाद व फ्रूट का सेवन करे।
दिन के समय बाहर निकले तो अपने जेब में छोटा सा प्याज भी जरुर रखे।

Click Here

आगे पढ़े...

ये न करे


बाहर से आते ही पानी का सेवन न करे।
पसीने से भीगे हुए हैं तो न नहायें।
धुप से आने के बाद हवा के लिए पंखे का सहारा लें न की AC और कूलर का 
नहाने के एक दम बाद में धुप में जाने से बचें।

Click Here

Remember 

"Prevention is
Better
than Cure"

लू लगने पर यह उपाय दिलाएँगे राहत

यह उपाय काफ़ी असरदार है। पुराने लोग इन्ही विधियों को अपनाकर खुद का इलाज कर लेते है...

5 Best Home Treatment for cure Sunstroke

Click Here

रोगी के शरीर को ठंडा करने का प्रयत्न करे। उसके सर पर ठंडी पानी की पट्टी रखे। रोगी के शरीर को एक गीली व पतली चादर से ढँक दे।

शरीर को ठंडक दे

Click Here

प्याज का रस निकाल लें इस रस को पैर और हाथ के तलवों में और छाती पर जरुर लगाये इसकी जगह आप आप लौकी के रस का भी इस्तेमाल कर सकते है।

प्याज का रस का करे इस्तेमाल करे

Click Here

नमक की गिरी का उपयोग करे

दो-तीन नमक की गिरी (खड़ा नमक) को लेकर रोगी के नाभि पर रख दे। एक लोटे में पानी लेकर उस नाभि पर रखे गिरी पर डालते जाए। तब तक डाले जब तक की यह पूरी न पिघल जाए।

Click Here

दिन में कम से कम 3 बार पन्ने का सेवन जरुर करें इसमें भुना जीरा, नमक और गुड़ कुछ मात्रा में जरुर मिलाये।

आम का पन्ना है बेहद फायदेमंद

Click Here

मटके के पानी में नमक, चीनी और निम्बू का रस मिलाकर इसकी शिकंजी बना लीजिये। इसे रोगी को थोड़ी-थोड़ी देर में पिलायें ये भी फायदा जरुर करेगी।

निम्बू की शिकंजी पिलाये

Click Here

अधिक स्टोरीज के लिए हमारे पेज पर विजिट करे 

www.naarichhabi.com