यह मूड को ठीक करने के साथ उसे बूस्ट करता है।तनाव के लेवल को कम करके अन्य मानसिक समस्याओं से भी राहत दिलाता है। अरोमा थेरपी में इस तेल का उपयोग होता है।
ऑरिगेनो ऑइल में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो की हार्ट को प्रोटेक्ट करते है। यह ब्लड वैसल्स को भी नुकसान होने से बचाते है। हार्ट की हेल्थ के लिए ऑरिगेनो ऑइल बहुत ही गुणकारी है।
यदि कोई व्यक्ति टाइप 2 डायबिटिज से ग्रस्त है तो उसके लिए रोजमेरी और ऑरिगेनो ऑइल फायदेमंद होते है ।यह डायबिटिज को कण्ट्रोल करते है।
ऑरिगेनो में इतने सारे गुण होने की अलावा भी एक गुण और होता है की यह वायरल इन्फेक्शन से भी बचाव करता है क्योकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी व एंटी-माइक्रोबियल तत्व होते है।
ऑरिगेनो ऑइल का उपयोग लेमन टी के साथ करने से यह कई तरह की पेट की समस्याओ में राहत दिलाता है। इसके लिए ऑरिगेनो ऑइल की दो बुँदे लेमन टी के साथ मिलाकर सेवन करे।