चीटियों को दूर करने के असरदार, आसान तरीके

यह नेचुरल रूप से चीटियों को भगाने का एक सही तरीका है

काली मिर्च

जहाँ चीटियाँ आती है वंहा लाल या काली मिर्च के पाउडर का छिडकाव करे।

इससे बड़े प्रभावी ढंग से कीड़ो पर रोक लगाईं जा सकती है।

इसके लिए एक स्प्रे बोतल में 2 कप पानी में 20 बूंद पेपर मिंट ऑइल डालकर मिला लीजिये।

पुदीना

Click Here

यह भी एक बहतु सस्ता उपाय है
चीटियों को दूर करने का।

जहाँ भी आपको चीटियाँ दिखाई दे
वंहा छिडकाव करे।
इसके लिए बराबर मात्रा में विनेगर और
 पानी को मिला ले।
Click Here

आप चीटियों को भगाने के लिए गरम पानी का भी इस्तेमाल कर सकती है।

इसके लिए जहाँ भी आपको चीटियों के छेद दिखे वंहा गरम पानी डाले।

गरम पानी

नीम एक प्राकृतिक कीटनाशक है।

नीम के ऑइल को पानी में मिलाकर एक घोल बना ले। इस घोल को चीटियों के स्थान पर छिडके

नीम का तेल

Click Here

दालचीनी भी लाल चीटियों को दूर करने का एक बढ़िया उपाय है

इसके बाद इस ऑइल को एक कॉटन बॉल में डुबों ले। कॉटन को उस जगह पर रख दे जहाँ चीटियाँ दिखाई देती हो।

दालचीनी

www.naarichhabi.com

अधिक टिप्स जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे