आई फ्लू के इन्फेक्शन से बचने के लिए तुरंत अपनाये ये उपाय 

click now

आँखों के संक्रमण के कई कारण हो सकते हैं, पर इनके मुख्य कारण होते हैं छोटे जीवाणु और वायरस से हुआ संक्रमण। 
आमतौर पर यह एक एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है।

ऑय फ्लू साधारणतः यह ठंड मौसम / बरसात के मौसम में ज्यादातर होता है  यह एक फैलने वाली बीमारी है, जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है  एक बार यह हो जाती है, तो उसके आस पास रहने वाले लोगो को भी फैलने लगती है

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण 

*आँखे लाल होना
*आँखों में खुजली होना
 *आँखों से धुधला दिखाई देना
 *आँखों से पानी आना
 *आँखों में दर्द होना

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण 


 * कंजंक्टिवाइटिस के गंभीर अवस्था में कुछ रोगियों की आँख से खून भी निकल सकता हैं।
 *आँखों से हरा या सफ़ेद चिपचिपा द्रव निकलने से पलके चिपकना एक बड़ा लक्षण है

किसी व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाना चाहिए आंखों को हाथ से नहीं रगड़ना चाहिए यदि बच्चों को हो गया हो, तो उसे स्कूल नहीं भेजना चाहिए आंखों को तीन-चार बार धोना चाहिए।

ऑय फ्लू हो जब यह कुछ सावधानियां बरती जाए 

 गुलाब जल

गुलाब के जल से आँख को धोने से आँखों का इन्फेक्शन कम हो जाता है। गुलाब के जल की दो बूंद आँखों में लगाये और इसे रोजाना दिन में दो बार करने से कंजंक्टिवाइटिस की समस्या खत्म कर सकते है।

गर्म पानी 

हलके गर्म पानी से आँख को धोने से आँखों के ऊपर जमने वाले गंदगी हट जाती है। गर्म पानी को किसी बर्तन में निकाल कर ठंडा कर ले और उस हलके गर्म पानी से आप आँखों को धो भी सकते है,

आंवले का रस

3 से 4 आंवले के फल के गूददे को पिस कर उसका रस निकाल ले। एक ग्लास पानी में उस रस को मिला कर पिये। आंवले के रस को सुबह खाली पेट में और रात में सोने से पहले दिन में दो बार इस्तेमाल करे ।

एक ग्लास पानी में 2 चम्मच शहद को मिला ले। फिर उस जल को अपने हांथो से तेज झटके के साथ खुली आँखों में मारे।  शहद से आँखों को धोने से आंखों का संक्रमण दूर होता है। 

शहद और  पानी का उपयोग

पालक और गाजर का रस

पालक के 4 या 5 पत्तो और 2 गाजर को पिस कर उसका रस निचोड़ ले। एक ग्लास में आधे कप पानी भर ले और उसमे गाजर और पालक के रस को मिला कर पीये ऐसा रोजाना करने से आंख की संक्रमण कम होने लगता है

2 चम्मच हल्दी के पाउडर को 2 से 3 मिनट तक गर्म करे। एक ग्लास गर्म पानी में हल्दी को मिला दे। रुई की मदद से आँखों को साफ़ करे। गर्म पानी में हल्दी को मिलाकर रुई से आँखों को पोछना चाहिए

हल्दी और गर्म पानी

 आलू

एक आलू को पतले–पतले टुकड़ों में काटे और रात में सोने से पहले उस आलू को अपनी आँखों के ऊपर 10 मिनट तक लगा कर रखे फिर उसे निकाल दें। आलू में स्टार्च होता है और आँखों के संक्रमण को ठीक किया जा सकता है।

know read

Stay Updated
With Us!