कई छोटी-बड़ी लाइट्स है जो की बजट फ्रेंडली है जिनके इस्तेमाल से घर चमक उठेगा तो इससे अपने घर को, मंदिर को, इनडोर प्लांट्स को, बाल्कनी को सजाकर आप अपने घर को जगमगा सकते है।
आप डिज़ाइनर दियें के रूप में रिफ्लेक्टिव शैडो दिये का इस्तेमाल करे, इनका रिफ्लेकशन दियें के जलने पर आस-पास दिखाई देता है।
सेटेड कलर चेंजिंग कैंडल्स का उपयोग आप घर के अन्दर सकते है इन्हें जलाना नहीं पड़ता है क्योकि ये इलेक्ट्रिक होते है जिसमे कलर बदलने के लिए आप्शन भी होते है।
लालटेन में भी कई वैरायटी है जैसे की पेपर लालटेन, ग्लास लालटेन, स्टार लालटेन etc. आप अपने पसंद की लैंप या लालटेन को चूज कर सकते है।
कोरी दिवार बोरिंग लगती है सुन्दर वो तब लगेगी जब उस पर कोई प्यारा सा वाल हैंगिंग टंगा हो। आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कई तरह के वाल हैंगिंग मिल जाएँगे
देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों के मेन गेट एक रंगोली बनाई जाती है यदि आपके लिए रंगोली बनाना एक कठिन काम है तो आप रंगोली बनाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाली टूल का उपयोग कर सकते है।
ये भी सजावटी चीजें है जिसे दीपावली पर दरवाजे को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन सजावटों का उद्देश्य देवी लक्ष्मी का स्वागत करना है ताकि वे सौभाग्य और धन का आशीर्वाद दे सकें।
दीवाली की सजावट के लिए गेंदा, आम के पत्ते उनकी शुभता के कारण सबसे बढ़िया माने जाते हैं लेकिन आप विदेशी फूलों जैसे ऑर्किड, लिली, कार्नेशन्स और कुछ सागों को भी उपयोग में लें सकते हैं।
यदि आपका थोड़ा-सा ज्यादा बजट हो तो आप थोड़े से डिज़ाइनर शुभ-लाभ लगा सकते है। ये भी आपके मुख्य दरवाजे की रोनक को बढ़ाएगा