7 Best

Summer Drink Recipe 

एक गिलास लेकर उसमे पुदीने के पत्ते, निम्बू के टुकड़े डालकर क्रश करे इसमें चीनी पाउडर या शुगर सिरप, आइस क्यूब, डाले इसके बाद प्लान सोडा डालें 

01

वर्जिन मोइतो

बनाने की विधि -

Click Here

एक गिलास मे पुदीने की पत्ती और निम्बू  क्रश करे

नमक और 3 बड़े चम्मच अंगूर का क्रश डालें

आइस क्यूब और ठंडा पानी मिलाये

काले अंगूर को दरदरा पीस ले।

02

ब्लैक करंट ड्रिंक

बनाने की विधि -

Click Here

गुलाब जामुन शैक

03



दूध, वनिला आइसक्रीम, गुलाब जामुन, भीगीं हुए केसर-दूध, हरी इलायची को बारीक़ पीस ले गिलास में शैक भरे, पिस्ता और गुलाब की पंखुड़िया छिडके, गुलाब जामुन के टुकड़े से सजाये

बनाने की विधि -

Click Here

मैंगो मस्तानी

बनाने की विधि -


कस्टर्ड आइस क्रीम, डेढ़ कप पके हुए आम के टुकड़े, मलाई, शक्कर डालकर शैक बना ले गिलास में आम के टुकड़े व शैक को डाले ऊपर से पसंद की आइस क्रीम, बादाम, चेरी से सजाकर सर्व करे 

04

Click Here


तरबूज को स्लाइस में काटकर फ्रीजर में रख दे एक ब्लेंडर में स्लाइस, आइस क्यूब, स्ट्रॉबेरी क्रश और पुदीने के पत्ते डालकर घुमाये गिलास में पुदीने पत्ती से सजाकर सर्व करे

05

वाटर मेलन स्मूथी

बनाने की विधि -

Click Here


06

लेमन पंच

एक गिलास में कुटी हुई बर्फ, एक गोल कटी हुई मिर्ची, एक छोटा टुकड़ा अदरक डाले शक्कर और नमक डाले अच्छे से मिलाये लेमन स्लाइस डाले और ऊपर से ठंडा पानी डाले।

बनाने की विधि -

Click Here

एक ब्लेंडर में आधा कप अनानास, आधा कप तरबूज, आधा कप आम थोड़ा पानी और बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड करे छान लें ताकि गुदा न रहे  गिलास में डालकर ऊपर से बर्फ डाले व सर्व करे


मॉकटेल

बनाने की विधि -

07

Click Here

Subscribe
us for more

अधिक स्टोरीज के लिए हमारी वेबसाइट naarichhabi.com पर विजिट करे