एक गिलास लेकर उसमे पुदीने के पत्ते, निम्बू के टुकड़े डालकर क्रश करे इसमें चीनी पाउडर या शुगर सिरप, आइस क्यूब, डाले इसके बाद प्लान सोडा डालें
एक गिलास मे पुदीने की पत्ती और निम्बू क्रश करे
नमक और 3 बड़े चम्मच अंगूर का क्रश डालें
आइस क्यूब और ठंडा पानी मिलाये
काले अंगूर को दरदरा पीस ले।
दूध, वनिला आइसक्रीम, गुलाब जामुन, भीगीं हुए केसर-दूध, हरी इलायची को बारीक़ पीस ले गिलास में शैक भरे, पिस्ता और गुलाब की पंखुड़िया छिडके, गुलाब जामुन के टुकड़े से सजाये
कस्टर्ड आइस क्रीम, डेढ़ कप पके हुए आम के टुकड़े, मलाई, शक्कर डालकर शैक बना ले गिलास में आम के टुकड़े व शैक को डाले ऊपर से पसंद की आइस क्रीम, बादाम, चेरी से सजाकर सर्व करे
तरबूज को स्लाइस में काटकर फ्रीजर में रख दे एक ब्लेंडर में स्लाइस, आइस क्यूब, स्ट्रॉबेरी क्रश और पुदीने के पत्ते डालकर घुमाये गिलास में पुदीने पत्ती से सजाकर सर्व करे
एक गिलास में कुटी हुई बर्फ, एक गोल कटी हुई मिर्ची, एक छोटा टुकड़ा अदरक डाले शक्कर और नमक डाले अच्छे से मिलाये लेमन स्लाइस डाले और ऊपर से ठंडा पानी डाले।
एक ब्लेंडर में आधा कप अनानास, आधा कप तरबूज, आधा कप आम थोड़ा पानी और बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड करे छान लें ताकि गुदा न रहे गिलास में डालकर ऊपर से बर्फ डाले व सर्व करे
अधिक स्टोरीज के लिए हमारी वेबसाइट naarichhabi.com पर विजिट करे