Remedies for Rough Hand -: क्या आप हाथों के रूखेपन से परेशान है? क्या सर्दिया शुरू होते ही आपके हाथों की खूबसूरती कम होने लगती है तो आज जानते है की ऐसे कौनसे तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप हाथों को नम और सुन्दर बनाये रख सकती हैं..
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है जहाँ ये मौसम लोगो को काफ़ी पसंद आता है वहीँ ये कुछ परेशानियों को लेकर भी आता है सर्दियों में हवा में नमी की कमी होती है इस कारण अत्यधिक रूखापन आ सकता है और इसी वजह से हमारे होंठ अचानक से फटने लगते हैं और हाथ अत्यधिक शुष्क हो जाते हैं। हाथों की त्वचा में खुरदुरापन दिखाई देने लगता है न सिर्फ हाथों में बल्कि इसका असर शरीर के सभी अंगों की स्किन पर दिखाई देता है वह सूखी और पपड़ीदार हो जाती है। लेकिन परेशान न हों, हाथों को प्राकृतिक रूप से मुलायम बनाने के लिए यहां आपको 10 विंटर केयर टिप्स (Remedies for Rough Hand) दिए गए हैं।
Remedies for Rough Hand
1. हैंड क्रीम रेसिपी:
- 1 टीस्पून शहद में 3 टेबलस्पून अनसाल्टेड व्हाइट बटर मिलाएं।
- यह रिच क्रीम आपके हाथों को सिल्की स्मूद बनाएगी।
- आप इस क्रीम को एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं।
2. ड्राई स्किन हैंड मास्क:
- 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन, 1 अंडे की जर्दी, 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल, 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल, 1 नींबू का रस और 20 मिलीलीटर गुलाब जल को एक साथ मिलाएं।
- साफ और सूखे हुए हाथों पर लगाएं। 25 मिनट बाद धो लें।
3. एलोवेरा जेल और सूरजमुखी तेल | Remedies for Rough Hand
- दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 2 बड़े चम्मच सूरजमुखी का तेल लें।
- इस मिश्रण को थोड़ा गर्म करें और इसे हैंड मास्क की तरह लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें।
4. आलू और दूध
- आधा कप मैश किए हुए आलू और आधा कप दूध एक बेहतरीन हैंड मास्क है,
- इस हफ्ते में एक बार लगायें।
5. अंडे के छिलके
- अंडे पकाते समय अंडे के छिलकों को फेंके नहीं।
- बचे हुए अंडे के सफेद भाग को खुरच कर अपने हाथों पर फैलाएं। 10 मिनट बाद धो लें।
6. टमाटर का रस | Remedies for Rough Hand
- अपने हाथों को रूई के फोहे में 1 छोटा चम्मच टमाटर का रस और 1 छोटा चम्मच खीरे का रस मिलाकर मलें
- टैनिंग दूर हो जाएगी व हाथ मुलायम हो जाएंगे।
7. जैतून का तेल
- 1 टेबल स्पून चीनी और आधा टेबल स्पून जैतून के तेल को एक साथ मिलाकर सर्कुलर मोशन में हाथों को स्क्रब करें।
- यह स्क्रब रूखी त्वचा को हटा देगा और साथ ही हाथों को पोषण भी देगा।
8. ग्लिसरीन और गुलाब जल
- गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर आधा नींबू निचोड़ लें।
- इसे को एक बोतल में भर लें अब इसे आप अपने रूखे हाथों पर लगा सकती है
- इसका ग्लिसरीन आपके हाथों को इंस्टेंट नमी देगा
इसे पढ़े – 7 Benefits of Rose Water for Your Beauty | गुलाबजल ये है गजब के फायदे
9. बादाम तेल
- बादाम के तेल और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें
- सोने से ठीक पहले इस तेल से अपने हाथों और पैरों की मालिश करें।
कुछ दिनों के लिए इन तरीकों का पालन करें और इस सर्दी पायें नर्म, मुलायम व सुन्दर हाथों की सौगात। याद रखें कि सर्दियों में हाथों को नम बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजिंग और सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे
DISCLAIMER
हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।