चेहरे पर किसी भी तरह के दाग धब्बे और निशान किसी को भी अच्छे नहीं लगते है। खुबसूरत और बेदाग चेहरे की चाहत सभी को होती है। दाग- धब्बो से छुटकारा पाने के लिए कई तरह की क्रीम उपयोग की जाती है पर उससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप घर पर ही कई तरह के फेसपैक बनाकर उपयोग कर सकते है क्योकि इनके उपयोग से साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते है व त्वचा भी खिली-खिली रहती है। तो चलिए जानते है घर पर Facepack बनाने का तरीका (Body and Facepack banane ka trika) –
Body and Facepack banane ka trika –
पपीते का फेसपैक (Body and Facepack banane ka trika) :-
- त्वचा को फ्रेश व यंग बनाने के लिए पका हुआ पपीता बहुत उपयोगी है।
- इसमें विटामिन सी, ई, और एक काफी मात्रा में होने से यह इन्फेक्शन से बचाता है।
- इसे बनाने के लिए पके हुए पपीते में थोडा शहद मिलाकर पेस्ट बनाये फिर चेहरे पर लगाए व 20 मिनिट बाद पानी से धो ले।
बेसन का फेसपैक :-
- तीन चम्मच बेसन, एक चम्मच दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाये व 15 मिनिट बाद धो ले।
- ये पैक चेहरे के मृत कोशिकाए हटाकर चमक व निखार लाता है।
- दो चम्मच बेसन में गुलाबजल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाए, सुख जाने पर गुनगुने पाने से धोये।
- इसमें आप दही का भी उपयोग कर सकते है यह ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट पैक है।
- रुखी त्वचा से गन्दगी व धुल के कण निकालकर फेस पर ग्लो लाने के लिए 1 चम्मच बेसन, आधा छोटा चम्मच हल्दी, एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाये फिर चेहरे पर लगाये व 15 मिनिट में धो ले।
- दो चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद, 1 चम्मच चन्दन पाउडर, चुटकीभर हल्दी व कुछ बुँदे गुलाबजल की मिलाकर लेप बनाये
- चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले, उसके बाद लेप लगाये और 15 मिनिट बाद चेहरा धो ले।
Also Read – 25 Best kitchen and cooking tips | टिप्स जो किचन सफाई और कुकिंग करे आसान
मुल्तानी मिटटी का फेसपैक :-
- चार चम्मच दही, दो चम्मच मुल्तानी मिटटी, आधा चम्मच गुलाबजल इन्हें मिलाकर पैक बनाये फिर चेहरे पर लगाये 15 मिनिट बाद धो ले।
- इस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर गजब का निखर आयेगा।
टमाटर का फेसपैक :-
- 3 चम्मच छाछ में 2 चम्मच टमाटर का रस मिला ले फिर इसे चेहरे पर लगाये जब ये सुख जाये तो इसे धो ले।
- इस फेसपैक के इस्तेमाल से चेहरे के दाग – धब्बो के समस्या ख़तम होती है।
- टमाटर में मौजूद विटामिन –सी, ए, और एंटीऑक्सीडेंट की मात्र होने से ये नमी बनाये रखता है।
- टमाटर का रस, दही और ओटमील को मिलाकर इसे चेहरे पर लगाये व कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो ले।
- इस पैक के इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है वही डेड स्किन की प्रॉब्लम भी दूर करता है व दही से स्किन मॉइश्चराइज भी होती है ।
- एक चम्मच टमाटर और शहद को मिला ले फिर चेहरे पर लगाये 15 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धो ले ।
संतरे व चन्दन का फेसपैक :-
- संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना ले फिर इसमें चन्दन पाउडर व थोडा – सा पानी मिलाकर लेप तैयार करे।
- इस लेप से 5 मिनिट तक चेहरे व गर्दन की मसाज करे और 15 मिनिट में धो ले।
- इसके इस्तेमाल से चेहरे की झाइंया व काले धब्बे दूर होते है।
मसूर की दाल का पैक (Body and Facepack banane ka trika) :-
- मसूर की दाल को रात में पानी में भिगो दे व सुबह उसे पीसकर उसमे दूध मिलाकर पतला पेस्ट बनाये।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनिट बाद धो ले । इसके उपयोग से पिम्पल दूर होते है।
तुलसी का फेसपैक :-
- तुलसी के दस से पंद्रह पत्ते पानी में पिसे फिर इसे face पर लगाये दस मिनिट के बाद धो ले।
- इस उपाय के लगातार उपयोग से आपके चेहरे के दाग-धब्बे, कील-मुहांसे दूर होते है।
खीरे का फेसपैक :-
- खीरे को काटकर अच्छे से पेस्ट बना ले, फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।
- इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनिट तक लगाये फिर धो ले।
- आप इस पैक का उपयोग रोज भी कर सकते है यह पैक चेहरे पर चमक लाने के साथ ही सनबर्न व झुर्रियों को भी कम करता है।
गुलाब का फेसपैक :-
- दो चम्मच चन्दन पाउडर, दो चम्मच दूध और गुलाब की कुछ पंखुड़िया मिलाकर पेस्ट बनाये।
- चेहरे पर लगाकर सूखने पर ठन्डे पानी से धो ले।
- इस पैक का उपयोग हफ्ते में दो पर करे। गुलाब की पंखुडियो में एंटीऑक्सीडेंट गुण होने से यह पैक आपकी त्वचा जवां, मुलायम और चमकदार बनाता है।
निम्बू का फेसपैक :-
- आधा चम्मच निम्बू का रस, आधा चम्मच हल्दी व एक चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।
- अब इसे चेहरे पर हल्के-हल्के मसाज करते हुए लगाये, फिर 10 मिनिट लगा रहने के बाद ठन्डे पानी से धो ले।
- यह एक बहुत अच्छा फेसपैक है इससे त्वचा मुलायम व चमकदार बनती है।
बादाम का फेसपैक :-
- 5 से 6 बादाम एक से दो चम्मच दूध में मिलाकर पेस्ट बनाये।
- इस पेस्ट को चेहरे पर व गर्दन पर लगाये व 15 मिनिट बाद धो ले।
- यह पैक त्वचा को मॉइश्चराइज करके त्वचा को जवां बनता है व आपके चेहरे की सनटेन को भी कम करता है।
आलू का फेसपैक :-
- दो चम्मच आलू का रस, दो चम्मच निम्बू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाये।
- अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनिट तक रखे व पानी से धो ले। इसका उपयोग अप हफ्ते में दो बार कर सकते है।
अंडे का फेसपैक :-
- एक अंडे का सफ़ेद भाग, एक चम्मच बेसन और कुछ बुँदे निम्बू का रस मिलाये, ये सभी मिलाने से पहले अंडे को फेट ले।
- इसे सावधानीपूर्वक चेहरे पर लगाये क्योकि यह आँखों के लिए संवेदनशील होता है।
- 10-15 मिनिट में गुनगुने पानी से धोये फिर ठन्डे पानी से धोये।
कॉफ़ी का फेसपैक :-
- कॉफ़ी में कैफीन ज्यादा होता है जो की त्वचा की गन्दगी को अवशोषित कर लेता है
- यह skin को एक्सफोलिएट करके चमक प्रदान करता है
- कॉफ़ी फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में कॉफ़ी पाउडर और कच्चा दूध मिला लें
- इस फेस पैक को साफ किये हुए चेहरे और गर्दन पर लगायें
- इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट लगा रहने दे उसके बाद ठन्डे पानी से धो लें
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे