best hair serum for hair problem

Hair Serum एक तरह का हेयर ब्यूटी प्रोडक्ट है जो की बालों को हर तरह की समस्याओं से दूर रखने में हेल्पफुल होते है। ये dull hairs में चमक लाते है और उन्हें फ्रीज होने से भी रोकते है। कई hair serum बालों को गर्मी से होने वाले नुकसान से बचाने में भी फायदेमंद होते है। अलग-अलग तरह कई हेयर सीरम बालों की अलग-अलग तरह की समस्या को दूर करने में बेनेफिसिअल होते है परन्तु कौनसा सीरम आपके Hair Problems के लिए Best रहेगा इसका डिसिशन आपको अपने बालों की प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर लेना चाहिए। तभी ये आपको ठीक तरह से फायदा पंहुचा सकेंगे। (Best Hair Serum for Hair Problems)

हेयर सीरम बालों के लिए कई प्रकार के नुकसान से बचाने के लिए बालों की सतह को कोट करता है। अलग-अलग हेयर सीरम अलग-अलग प्रकार के बालों पर सूट करते हैं, मोटे से लेकर महीन तक के बालों के अनुसार कई ब्रांड सीरम मार्किट में उपलब्ध है। आमतौर पर, हेयर सीरम में सिलिकॉन और एक्टिव इंग्रिडेंट होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं व उन्हें प्रॉब्लम फ्री रखते है। आइये जानते है हेयर सीरम का इस्तेमाल आज के समय में क्यों जरुरी है।

Hair Serum Benefits –

1. Adding shine – प्रदुषण के कारण बालों की प्राकृतिक चमक ख़त्म हो जाती है इसलिए आप यदि चाहते है की आपके बालों की प्राकृतिक चमक बनी रहे तो आपको अपने बालों पर हेयर सीरम की कोटिंग जरुर करनी चाहिए।

2. Controlling frizz and dryness – बालों की सही देखभाल नहीं करने से ये समस्या होती है बिना तेल मालिश के बालों में रूखापन बढ़ने लगते है। हेयर सीरम इस रूखेपन को दूर करता है व यदि आप तेल की चिपचिपाहट के कारण ऑइल नहीं लगाते है तो उसकी जगह सीरम बेस्ट आप्शन है। यह बालों को ग्रिसी नहीं बनाता व शाइन भी देता है।

3. Reducing knots and tangles – रूखे बाल जल्दी उलझ जाते है इसलिए सीरम के उपयोग से बालों को रूखेपन के साथ उलझने से भी रोका जा सकता है। इसी तरह यदि उलझेंगे कम तो आपके कमजोर बालों का टूटना भी कम होगा।

4. Enhancing the hair’s natural look – हेयर सीरम की कोटिंग से बालों की सुन्दरता भी बढती है। सिल्की smooth बाल आपकी फेस ब्यूटी में इजाफा करता है इसलिए हेयर सीरम का बालों के लिए इस्तेमाल जरुरी है।

5. Protecting against damage – बिना तेल मालिश व सही देखरेख के बालों का झड़ना उनका डैमेज होना लाजमी है। इससे बचाने के लिए सीरम के उपयोग की सलाह कई प्रोफेशनल तक देते है क्योकि यह हर तरह से बालों की समस्या को दूर रखने में फायदेमंद है।

6. Decrease Split Ends – हेयर सीरम के इस्तेमाल से बालों में जरुरी नमी व चमक लॉक हो जाती है। बालों में स्प्लिट एंड्स होने की दिक्कत नहीं होती है। यदि आपके बालों में Split Ends ज्यादा है तो ऐसे में आपको एक सही हेयर सीरम को चूज करना जरुरी है।

Best Hair Serum for Hair Problems –

NOTE – सीरम का चयन बालों के टाइप व बालों की समस्या को ध्यान में रखकर करना चाहिए। निचे अलग-अलग तरह के हेयर सीरम बताये गए है जो की बालों के अलग-अलग प्रॉब्लम को दूर करके उनकी ग्रोथ को बढ़ाते है। आप आपने बालों के टाइप के हिसाब से सीरम को चूज कर सकते है।

GK HAIR ARGAN OIL SERUM – Best Serum for Dry Hair

इस सीरम की खासियत है की यह बालों को वजनदार नहीं बनाता है व इंस्टेंट बालों की ड्राईनेस व डलनेस को दूर करता है और उन्हें fizziness से फ्री करता है। यह हर मौसम में बालों को सिल्की व shiny बनाये रखता है। यह हर तरह के बालों के टाइप को सूट करता है व बालों की जरुरत के अनुसार उन्हें पोषण देता है। यह सभी तरह के बालों जैसे curly hair, straight hair, coiled hair and tightly coiled hair तक के लिए सूटेबल है। यह बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाकर बालों को डैमेज होने से बचाता है। इसका Argon Oil Nourishment बालों को गर्मी से बचाकर उन्हें smooth, silky और thick बनाता है। Know More Detail

कैसे उपयोग करें –

  • किसी भी GK HAIR शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करने के बाद हाथों में सीरम ले।
  • उसे नम बालों पर बीच से लेकर बालों के आखरी छोर तक लगाये।

User Review –

________________________

mCaffeine Hair Serum – Best Hair Serum for Fizziness

कॉफ़ी हेयर सीरम के उपयोग से बालों के हेल्थ में सुधार होता है क्योकि इसमें प्योर अरेबिका कॉफ़ी होती है जो की बालों को उलझने से बचाता है और बालों को मजबूती भी देता है व इसके अलावा आपके बालों में एक महक का भी अहसास होने लगता है जो की समय के साथ बालों में पैदा होने वाली बदबू से बचाने के लिए जरुरी है। कॉफ़ी बालों के लिए सुपर फ़ूड की तरह काम करती है और उनकी खूबसूरती बढाती है। इस हेयर सीरम में walnut oil and argon oil होता है जो बालों के लिए जरुरी सभी पोषण उन्हें देते है। walnut oil बालों को fizziness से बचाता है और argon oil बालों में thickness लाता है। यह सभी बालों के टाइप को सूट करता है। आप बिना टेंशन के इस सीरम का उपयोग करके बालों से जुड़ी प्रॉब्लम को दूर कर सकते है। – Know More Detail

कैसे इस्तेमाल करें:

  • कॉफी हेयर सीरम के 1-2 पंप अपने हथेलियों में लें।
  • इसे अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें और साफ, नम बालों पर लगाएं।
  • लंबाई के अनुसार अपने बालों के आखरी छोर तक फैलाये।

User Review –

________________________

Truthsome Anti-Hair Fall Serum

Truthsome Anti-Hair Fall Serum हर्बल सीरम है जो की आयुर्वेद की बहुत ही खास जड़ी-बूटियों से तैयार किया जाता है। इसमें भृंगराज और बम्बू ऑइल का उपयोग किया जाता है जो की बालों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बेस्ट है। भृंगराज बालों पर पड़ रहे तनाव को घटाता है। वहीँ बम्बू ऑइल दौमुहें बालों को फिर से रिपेयर करता है। यह बालों की फॉलिकल्स को भी मजबूत करता है जिससे बालों को मजबूती मिलती है और उनका झड़ना कम होता है। इससे बालों में घनापन भी आता है। इसकी सबसे अच्छी बात है की इसमें कोई हार्मफुल केमिकल्स नहीं होते है जिससे भविष्य में बालों पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पढता। (Best Hair Serum for Hair Problems)Know More Detail

Also Read – Hair Problem Solution | मानसून में बालों की समस्या ख़त्म कर देंगे ये तरीके

कैसे इस्तेमाल करें:

  • बालों की लंबाई के अनुसार अपने हथेलियों में सीरम लें।
  • इसे अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें और साफ, नम बालों आखरी छोर तक लगाएं।

User Review –

________________________

Pilgrim Hair Serum – Best Serum for Dull and Thin Hair

Pilgrim Hair Serum बिना किसी साइड इफेक्ट्स के बालों की ग्रोथ पर काम करता है। इसमें कई regenerative properties होती है जो की बालों की हर तरह की प्रॉब्लम दूर करता है और बालों में एक नई चमक देता है। इससे बालों की मोटाई बढती है और बालों में मजबूती भी आती है। यदि बालों पर dullness ज्यादा है तो इसका उपयोग कमाल का फायदा दे सकता है। इस तरह से बालों की overall health को ठीक करने के लिए pilgrim hair serum काफ़ी फायदेमंद देखा गया है। इसकी खासियत है की ये सभी तरह बालों के टाइप को सूट करता है व इसमें किसी तरह की कोई हानिकारक केमिकल्स नहीं होता है। इस तरह से यह toxins free भी है। (Best Hair Serum for Hair Problems) Know More Detail

कैसे इस्तेमाल करें:

  • Pilgrim Hair Serum की कुछ बूंदें अपने हथेलियों में लें।
  • इसे साफ, नम बालों के आखरी छोर तक लगाएं।

User Review –

________________________

TRESemme Keratin Smooth Hair Serum

TRESemme Keratin Smooth Hair Serum के कैमेलिया ऑइल एंड केराटिन की goodness से नेचुरल बालों के साथ chemically treated hair का भी ट्रीटमेंट किया जा सकता है। यह सभी बालों पर सूट करता है और इंस्टेंट बालों की frizz होने की प्रॉब्लम को दूर करता है जिससे बालों में shine तो बढती ही है पर साथ ही उनका बिखरना भी कम होता है। इससे बालों में स्ट्रैटनेस आती है। इसकी सबसे ज्यादा यूनिक बात है की यह बालों की डैमेज को रिपेयर करने में ज्यादा समय नहीं लेता है। इसका केराटिन प्रोटीन, कैमेलिया ऑइल के पोषक तत्वों के साथ मिलकर बालों की क्वालिटी को बढ़िया करता है। Know More Detail

कैसे इस्तेमाल करें:

  • Hair Serum आपके बालों के लेंथ के अनुसार लें।
  • इसे हाथों में अच्छे से फैला लें उसके बाद इसे अपने बालों पर हल्के हाथों से लगा लें।

User Review –

________________________

Mamaearth Rice Wonder Water Hair Serum – Best Natural Hair Serum

Dryness को दूर करने के लिए बालों को एक खास तरह के ट्रीटमेंट की जरुरत होती है जो की बालों में smoothness को बढ़ा सके। इसी काम को करने के लिए Mama earth Rice Wonder Water Hair Serum काफ़ी फायदेमंद है। यह बालों को smooth ही नहीं करता बल्कि उनकी कंडीशनिंग भी करता है। इसके राइस वाटर के साथ केराटिन की goodness होती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से बालों में शाइन बढती है। ये सीरम बालों की रिपेयरिंग करता है और उन्हें प्रॉब्लम फ्री रखता है। Know More Detail

Also Read – Best Hair Care Tips | बालों से जुडी सारी समस्याओं का इलाज है केवल यह नुस्खा

कैसे उपयोग करें –

  • Mamaearth शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करने के बाद हाथों में सीरम ले
  • इसे नम बालों पर बीच से लेकर बालों के आखरी तक लगाये

User Review –

________________________

Biolage Hair Serum for all hair problem – Hair Serum for All Hair Problems

Biolage hair serum का ये फार्मूला बालों की overall प्रॉब्लम दूर करने में माहिर है। ये न सिर्फ बालों की roughness को दूर करता है बल्कि उन्हें smooth बनाता है उन्हें silky and shiny करता है। उन्हें दिनभर धुल के कारण बालों को होने वाले नुकसान से भी बचाता है तो इस तरह से biolage सीरम बालों की पोषण की हर जरुरत को पूरा करने के लिए काफ़ी है। पोषण देने के साथ बरसात में नमी के कारण बालों में जो उलझन होने लगती है उससे बचाने के लिए भी सीरम असरदार होता है। इसका grape oil और अवोकेडो का फार्मूला इतना फायदेमंद है की कई प्रोफेशनल भी इसे यूज़ करने की एडवाइस देते है। Know More Detail

कैसे इस्तेमाल करें:

  • Hair Serum आपके बालों के लम्बाई के हिसाब से लें।
  • हाथों में अच्छे से फैलायें उसके बाद अपने बालों पर हल्के हाथों से लगा लें।

User Review –

________________________

Minimalist Hair Serum for hair loss – Best Hair Serum for Hair Loss

यह सभी हेयर सीरम में से सबसे ज्यादा प्रभावी हेयर फाल सीरम है। minimalist hair serum बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही बाल झड़ने को रोकने में भी मदद करता है। यह चार सप्ताह के भीतर ही बालों का झड़ना तो घटाता ही है साथ ही ये बालों को सभी प्रॉब्लम से दूर भी रखता है। यह सीरम आपके स्कैल्प पर काम करता है इसलिए बालों की लम्बाई में न लगाकर आप इसे स्कैल्प पर लगाए और इसे पूरी रात लगा रहने दे। Know More Detail

कैसे इस्तेमाल करें:

  • Minimalist Hair Serum की कुछ बूंदें अपने हथेलियों में लें।
  • इसे साफ, नम बालों के आखरी भाग तक लगाएं।

User Review –

________________________

WOW Skin Science Hair Loss Control Therapy Serum with Goodness of onion oil

WOW Skin Science Hair Serum का onion oil वाला फार्मूला dry and damaged hair को shiny, silky और smooth बनाने के लिए काफ़ी है। यह frizz control hair product स्ट्रैट और कर्ली दोनों टाइप के बालों के सूटेबल है। यह एक complete हेयर styling treatment है। यह दौमुहें बालों के कारण बालों से खो चुकी शाइन को वापस लाने में उपयोगी है। यह भले है onion oil से बना हो लेकिन इसकी अरोमा यानी खुशबु बहुत ही अच्छी होती है जिससे बालों को odar free रखा जा सकता है। इसमें उपयोग किये जाने वाले इंग्रिडीएंट्स आयुर्वेदिक व हर्बल होते है जो की बालों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए बढ़िया है। Know More Detail

कैसे इस्तेमाल करें:

  • बालों की लंबाई के अनुसार अपने हथेलियों में सीरम लें।
  • साफ, नम बालों पर आखरी छोर तक लगाएं।

User Review –

________________________

WishCare Hair Growth Serum – Top Hair Serum for Hair Growth

WishCare Hair Growth Serum के safe and powerful ingredients बालों को ग्रोथ को बढ़ाने मे काफ़ी है। इसका leave-on formula बालों पर व स्कैल्प पर कोई ऑइल और चिपचिपाहट नहीं छोड़ता जिससे बाल खिले-खिले दिखते है। ये सीरम बालों की उम्र बढ़ाकर उसे जड़ से मजबूती भी देता है जिससे हेयरफाल नहीं होता। यह बालों की खो चुकी Density को भी वापस लाने में useful है। इसका राइस वाटर वाला फार्मूला न केवल बालों को परेशानियों से दूर रखता है बल्कि उन्हें बढ़ने में भी मदद करता है। Know More Detail

कैसे इस्तेमाल करें:

  • WishCare Hair Growth Serum लेकर इसे नम और हल्के।
  • हाथों में अच्छे से फैलायें उसके बाद अपने बालों पर हल्के हाथों से लगा लें।

User Review –


इसी तरह आप अपने पसंदीदा ब्लॉग को Instagram पर Follow, YouTube पर Subscribe, Facebook Page को Like और Telegram चैनल को Join भी कर सकते है।

Must Visit –

DISCLAIMER

हम अपने इस पोस्ट के जरिये केवल आप तक सही, आपके लिए सुरक्षित और विशेषज्ञों द्वारा जाँच किये हुए नुस्खे को व जानकारी देने का प्रयास कर रहे है लेकिन इसके बावजूद किसी home remedy, tips या hacks अजमाने व किसी fitness tips को follow or try करने से पहले आप अपने डॉक्टर से advice जरुर ले लेवे। किसी भी शिकायत या feedback देने के लिए नारिछबी के contact us में जाकर मेल करके आप हमसे संपर्क कर सकते है।